Bihar Election: BJP की पहली लिस्ट जारी, 71 सीटों पर उम्मीदवारों का ऐलान; सम्राट चौधरी तारापुर से लड़ेंगे चुनाव
Bihar Vidhansabha Chunav 2025: बिहार विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा की 71 उम्मीदवारों की सूची में दोनों उपमुख्यमंत्रियों सम्राट चौधरी और विजय सिन्हा का नाम शामिल है. चौधरी को तारापुर से और सिन्हा को लखीसराय से टिकट दिया गया है.

Bihar Vidhansabha chunav 2025: बिहार विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा ने मंगलवार को 71 उम्मीदवारों की अपनी पहली सूची जारी कर दी. राज्य में सत्तारूढ़ राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के बीच सीट बंटवारे को लेकर जारी गतिरोध के बीच उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी की गई है. लिस्ट में दोनों उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और विजय सिन्हा के नाम शामिल हैं. चौधरी को तारापुर से तथा सिन्हा को लखीसराय से चुनावी मैदान में उतारा गया है.
मंगल पांडे सीवान से लड़ेंगे चुनाव
कुछ अन्य महत्वपूर्ण नामों में पार्टी के वरिष्ठ नेता राम कृपाल यादव शामिल हैं जो दानापुर से, प्रेम कुमार गया से, पूर्व उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद कटिहार से, आलोक रंजन झा सहरसा से और मंगल पांडे सीवान से चुनाव लड़ेंगे.
नंद किशोर यादव का टिकट कटा
इस बीच, पार्टी ने हिसुआ सीट बरकरार रखी है और अनिल कुमार को अपना उम्मीदवार बनाया है. एक महत्वपूर्ण बदलाव के तहत, बिहार विधानसभा अध्यक्ष नंद किशोर यादव को हटाकर उनकी जगह रत्नेश कुशवाहा को पटना साहिब से पार्टी का उम्मीदवार बनाया गया है.
भाजपा द्वारा सूची जारी करने से कुछ घंटे पहले ही, चौधरी ने सोशल मीडिया पर घोषणा की थी कि एनडीए दलों के बीच सीट बंटवारे का गतिरोध ‘सौहार्दपूर्ण बातचीत से सुलझ गया है.’ उन्होंने आगे कहा, ‘कौन सी पार्टी किस सीट पर चुनाव लड़ेगी, इस पर भी चर्चा अंतिम चरण में है और सकारात्मक बातचीत चल रही है.’
टल गई थी प्रेस कॉन्फ्रेंस
आज का यह बड़ा घटनाक्रम एनडीए के सीट बंटवारे की घोषणा करने के लिए निर्धारित प्रेस कॉन्फ्रेंस के एक दिन बाद आया है, जिसे भाजपा और जदयू के बीच आखिरी समय में सीट बंटवारे को लेकर हुई उलझनों के कारण रद्द कर दिया गया था. सत्तारूढ़ गठबंधन ने रविवार को सीट बंटवारे के अपने फॉर्मूले की घोषणा की थी, जिसके तहत भाजपा और जदयू 243 सदस्यीय विधानसभा में 101-101 सीटों पर चुनाव लड़ेंगे.
243 सदस्यीय बिहार विधानसभा के लिए चुनाव दो चरणों में 6 और 11 नवंबर को होंगे, जबकि मतगणना 14 नवंबर को होगी.
Latest Stories

दिवाली या छठ पूजा पर ट्रेन से जा रहे हैं घर, तो बैग में छिपाकर हरगिज न ले जाएं ये सामान, वरना पहुंच जाएंगे जेल

इस दिवाली ट्रेन से सफर की है प्लानिंग? रेलवे ने जारी की जरूरी चेतावनी- ये 6 चीजें साथ ले जाना सख्त मना है

घर बदलने के बाद पासपोर्ट में बदल दें पता, वरना होगीं ये दिक्कतें, जानें Step-By-Step तरीका
