इस दिवाली ट्रेन से सफर की है प्लानिंग? रेलवे ने जारी की जरूरी चेतावनी- ये 6 चीजें साथ ले जाना सख्त मना है

दिवाली के मौके पर घर जाने की तैयारी कर रहे यात्रियों के लिए भारतीय रेलवे ने एडवाइजरी जारी की है. त्योहारों के दौरान बढ़ती भीड़ को देखते हुए रेलवे ने यात्रियों से अपील की है कि वे सफर के दौरान पटाखे, गैस सिलेंडर, केरोसिन, माचिस, स्टोव और सिगरेट जैसी ज्वलनशील वस्तुएं अपने साथ न रखें.

रेलवे के ये नियम Image Credit: @Money9live

Railway Prohibited Items For Passengers: दिवाली करीब है और देशभर में लोग अपने घरों की ओर लौटने की तैयारी में हैं. अगर आप भी इस त्योहार पर ट्रेन से सफर करने वाले हैं, तो आपके लिए एक जरूरी अपडेट है. भारतीय रेल ने दिवाली सीजन के दौरान यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए एक एडवाइजरी जारी की है. त्योहारों के दौरान ट्रेनों में भारी भीड़ रहती है. ऐसे में जरा सी लापरवाही भी हादसे का कारण बन सकती है. इसीलिए रेलवे ने यात्रियों से अपील की है कि वे सफर के दौरान कुछ खतरनाक या ज्वलनशील वस्तुएं अपने साथ न रखें. इस कदम का उद्देश्य यात्रियों की सुरक्षा बढ़ाना और त्योहारों के समय होने वाली भीड़ भाड़ में किसी भी दुर्घटना को रोकना है.

इन चीजों को ट्रेन में बिल्कुल न ले जाएं

भारतीय रेलवे की एडवाइजरी के मुताबिक, ट्रेन में नीचे बताई गई छह चीजें सख्त मना हैं. इनमें-

  • पटाखे
  • केरोसिन तेल
  • गैस सिलेंडर
  • स्टोव या गैस चूल्हा
  • माचिस
  • सिगरेट

इन सभी चीजों में आग लगने या विस्फोट का खतरा रहता है. ट्रेन में सीमित जगह, ट्रेन की बॉडी और बंद वातावरण के कारण थोड़ी सी चिंगारी भी बड़ी दुर्घटना का कारण बन सकती है. इसलिए रेलवे ने यात्रियों से अपील की है कि वे इन वस्तुओं को अपने साथ लेकर यात्रा न करें.

त्योहारों में बढ़ेगी यात्रियों की भीड़

हर साल दिवाली और छठ जैसे त्योहारों के समय ट्रेनों में भारी भीड़ होती है. परिवारों के साथ यात्रा करने वाले लाखों लोग टिकट, बैग और सामान के बीच गाड़ियों में सफर करते हैं. इस बार भी रेलवे को फुल कैपेसिटी पर ट्रेनों के चलने की उम्मीद है. भीड़ को नियंत्रित करने के लिए रेलवे ने कई बड़े स्टेशनों- जैसे नई दिल्ली, बांद्रा टर्मिनस, उधना और सूरत पर स्थायी होल्डिंग एरिया बनाए हैं. इनसे यात्रियों की आवाजाही को सही ढंग से किया जा सकेगा और प्लेटफॉर्म पर भीड़ कम करने में मदद मिलेगी.

सुरक्षित यात्रा के लिए भारतीय रेलवे की खास सलाहें

रेलवे ने यात्रियों से कुछ सुरक्षा नियमों का पालन करने की अपील भी की है, ताकि यात्रा आरामदायक और सुरक्षित रहे.

1. संदिग्ध वस्तुओं या गतिविधियों की सूचना दें

अगर आपको ट्रेन या स्टेशन पर कोई खतरनाक वस्तु, पटाखे या संदिग्ध व्यक्ति दिखे, तो तुरंत RPF (रेलवे प्रोटेक्शन फोर्स), GRP या रेलवे स्टाफ को बताएं.

2. कीमती सामान अपने पास रखें.

भीड़भाड़ में सामान को निचले रैक में रखने से बचें. बैग या पर्स हमेशा अपनी नजरों के सामने रखें.

3. कम सामान लेकर यात्रा करें

ओवरपैकिंग से चलना मुश्किल होता है और गलियारों में रुकावट भी पैदा होती है.

4. डिजिटल भुगतान का इस्तेमाल करें

नकद धनराशि कम रखें ताकि चोरी या गुम होने का जोखिम घटे. UPI, कार्ड या मोबाइल पेमेंट का इस्तेमाल करें.

5. घोषणाओं और कर्मचारियों के निर्देशों का पालन करें.

स्टेशन या ट्रेन में होने वाली घोषणाएं यात्रियों की सुरक्षा और भीड़ नियंत्रण के लिए होती हैं- इन्हें नजरअंदाज न करें.

त्योहार मनाएं, लेकिन सुरक्षा पहले रखें

दिवाली का समय खुशियों और मिलन का त्योहार है, लेकिन थोड़ी सी लापरवाही इस खुशी को खतरे में डाल सकती है. रेलवे की यह पहल यात्रियों की सुरक्षा को प्राथमिकता देने की दिशा में एक बड़ा कदम है. इसलिए अगर आप इस दिवाली घर जाने के लिए ट्रेन पकड़ रहे हैं, तो सुरक्षा नियमों का पालन करें, प्रतिबंधित वस्तुएं न रखें, और सावधानी से यात्रा करें.

ये भी पढ़ें- NHAI की अनोखी स्कीम, हाईवे के गंदे टॉयलेट की फोटो भेजें और पाएं ₹1000 का FASTag रिचार्ज; जानें नियम