डिफेंस सेक्टर का नया सुपरस्टार! 52-वीक लो से 104% उछला शेयर, मिल रही बड़ी डील्स और ऑर्डर

एक साल के निचले स्तर से यह शेयर 104.75 फीसदी का रिटर्न दे चुका है और इसका 52 हफ्तों का निचला स्तर 358 रुपये रहा है. कंपनी का मार्केट कैप 1,496 करोड़ रुपये है. FY25 के वित्तीय नतीजों में कंपनी ने 162.11 करोड़ रुपये की आय, 25.63 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट, और 36.9 करोड़ रुपये का EBITDA दर्ज किया.

कंपनी को मिल रही बड़ी डील्स और ऑर्डर Image Credit: Canva

Aimtron Electronics: देश की तेजी से उभरती इलेक्ट्रॉनिक्स मैन्युफैक्चरिंग कंपनी Aimtron Electronics Limited ने एक बड़ी उपलब्धि हासिल की है. कंपनी को AS9100D सर्टिफिकेशन प्राप्त हुआ है, जो एयरोस्पेस, एविएशन और डिफेंस सेक्टर के लिए एक ग्लोबल क्वालिटी स्टैंडर्ड माना जाता है. इस सर्टिफिकेशन के साथ Aimtron अब भारत की चुनिंदा ESDM (Electronic System Design and Manufacturing) कंपनियों में शामिल हो गई है, जो हाई-रिलायबिलिटी मार्केट्स में काम करने के लिए योग्य हैं. एक साल के निचले स्तर से यह शेयर 104.75 फीसदी का रिटर्न दे चुका है.

डिफेंस और UAV से जुड़े नए ऑर्डर

सर्टिफिकेशन के तुरंत बाद कंपनी ने एक प्रमुख नवरत्न डिफेंस PSU से कम्युनिकेशन और इलेक्ट्रॉनिक वारफेयर सिस्टम्स के लिए बड़ा ऑर्डर हासिल किया है. इसके अलावा, कंपनी को भारत के अग्रणी UAV (Unmanned Aerial Vehicle) निर्माताओं से भी ऑर्डर मिले हैं. ये सभी ऑर्डर ‘मेक इन इंडिया’ पहल के अनुरूप हैं और घरेलू डिफेंस सेक्टर में Aimtron की मजबूत पकड़ को दर्शाते हैं.

सोर्स-NSE

सर्टिफिकेशन से मिले रणनीतिक फायदे

AS9100D सर्टिफिकेशन के साथ Aimtron को अब ग्लोबल लेवल पर टॉप टियर OEMs और डिफेंस संगठनों के साथ दीर्घकालिक और बड़े कॉन्ट्रैक्ट्स हासिल करने का रास्ता खुल गया है. इन प्रोजेक्ट्स में आमतौर पर उच्च मार्जिन और बेहतर कैश फ्लो की संभावनाएं होती हैं, जिससे कंपनी की प्रॉफिटेबिलिटी और वित्तीय स्थिरता और मजबूत होगी. यह सर्टिफिकेशन Aimtron को प्रोसेस कंट्रोल, ट्रेसेबिलिटी और रिस्क मैनेजमेंट में ग्लोबल स्तर पर प्रतिस्पर्धी बनाता है, जिससे कंपनी अब एक मिशन-रेडी पार्टनर के रूप में उभर रही है.

नए ग्रीनफील्ड प्लांट से बढ़ी उत्पादन क्षमता

Aimtron ने हाल ही में अपना नया ग्रीनफील्ड मैन्युफैक्चरिंग प्लांट शुरू किया है, जिसमें उन्नत Surface Mount Technology (SMT) लाइनें और Box Build व ODM सेवाओं की विस्तारित क्षमता शामिल है.

यह नया इंफ्रास्ट्रक्चर और AS9100D सर्टिफिकेशन का संयोजन कंपनी को एक डिजाइन-टू-डिलीवरी पार्टनर के रूप में स्थापित करता है, जो एयरोस्पेस और डिफेंस इलेक्ट्रॉनिक्स जैसे हाई-वैल्यू सेक्टर्स में तेज़ ग्रोथ के लिए तैयार है.

कंपनी प्रोफाइल और प्रमुख सेवाएं

1991 में स्थापित Aimtron Electronics Limited हाई क्वालिटी वाले इलेक्ट्रॉनिक कंपोनेंट के डिजाइन और निर्माण में माहिर है. कंपनी की सेवाओं में प्रिंटेड सर्किट बोर्ड (PCB) से लेकर कम्प्लीट इलेक्ट्रॉनिक असेंबली, क्विक-टर्न प्रोटोटाइपिंग, और हाई-वॉल्यूम PCB मैन्युफैक्चरिंग शामिल हैं. Aimtron की सेवाएं मेडिकल, मिलिट्री, ऑटोमोबाइल, कंज्यूमर, गेमिंग और एनर्जी सेक्टर में भी दी जा रही हैं.

इसे भी पढ़ें- कमाई के मौके! डिविडेंड के मामले में इन स्टॉक्स का जलवा, अपने सेक्टर की सरताज ये कंपनियां

शेयर परफॉर्मेंस और वित्तीय स्थिति

सोर्स-TradingView
  • सोमवार के कारोबार में Aimtron Electronics का शेयर 7.78 फीसदी चढ़कर 733 रुपये पर पहुंच गया. एक साल के निचले स्तर से यह शेयर 104.75 फीसदी का रिटर्न दे चुका है और इसका 52 हफ्तों का निचला स्तर 358 रुपये रहा है. कंपनी का मार्केट कैप 1,496 करोड़ रुपये है.
  • FY25 के वित्तीय नतीजों के अनुसार, Aimtron ने 162.11 करोड़ रुपये की आय, 25.63 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट, और 36.9 करोड़ रुपये का EBITDA दर्ज किया.
  • वर्तमान में कंपनी का P/E अनुपात 58.38 और P/B अनुपात 9.66 है.

इसे भी पढ़ें- ₹20 से कम के स्टॉक में तूफानी तेजी जारी, अब मिलेगा बोनस, 72 पैसे से ₹12 करीब पहुंचा शेयर

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.