जीरो से हीरो बना Dreamfolks Services, इस कदम से भागने लगे शेयर; 5 ट्रेडिंग सेशन में 40% तक उछले
Dreamfolks एयरपोर्ट सर्विसेज के शेयर पिछले 5 ट्रेडिंग दिनों में 40 फीसदी तक उछले. Dreamfolks सर्विसेज ने 08 अक्टूबर 2025 को WSFx ग्लोबल पे लिमिटेड के साथ स्ट्रैटेजिक पार्टनरशिप की घोषणा की. इससे इंडियन कस्टमर्स का ट्रैवल एक्सपीरियंस बेहतर होगा. ग्लोबल पे के प्लेटफॉर्म में लाउंज एक्सेस, मीट एंड असिस्ट, वीजा सपोर्ट और एयरपोर्ट ट्रांसफर जैसी प्रीमियम सर्विसेज जुड़ेंगी.

Dreamfolks Services: Dreamfolks सर्विसेज एयरपोर्ट सर्विसेज का एग्रीगेटर है. ये ट्रैवलर्स को होटल, लाउंज एक्सेस जैसी प्रीमियम सर्विसेज अपनी टेक्नोलॉजी से जोड़ती है. पिछले 5 ट्रेडिंग दिनों में इसके शेयर 40 फीसदी तक उछले. कल इंट्राडे में 18 फीसदी की तेजी आई और शेयर 149.50 रुपये तक पहुंचे. कंपनी का मार्केट कैप 775 करोड़ है. आइए इस तेजी की वजहों पर नजर डालते है.
आखिर क्यों देखी गई तेजी
Dreamfolks सर्विसेज ने 08 अक्टूबर 2025 को WSFx ग्लोबल पे लिमिटेड के साथ स्ट्रैटेजिक पार्टनरशिप की घोषणा की. इससे इंडियन कस्टमर्स का ट्रैवल एक्सपीरियंस बेहतर होगा. ग्लोबल पे के प्लेटफॉर्म में लाउंज एक्सेस, मीट एंड असिस्ट, वीजा सपोर्ट और एयरपोर्ट ट्रांसफर जैसी प्रीमियम सर्विसेज जुड़ेंगी. ये पेमेंट और ट्रैवल बेनिफिट्स को एक ही जगह पर सीमलेस तरीके से देगा. ग्लोबल फिनटेक फेस्ट साल 2025 में कंपनी ने नई क्लब मेंबरशिप लॉन्च की. इसमें ट्रैवल, लाइफस्टाइल और वेलनेस के मिक्स बेनिफिट्स हैं. एक्सक्लूसिव लाउंज, सोशल क्लब, गोल्फ सेशन्स, डाइनिंग, स्पा एक्सेस और OTT सब्सक्रिप्शन जैसे पर्क्स मिलेंगे.
यह तीन तरह के टियर प्राइस 10000 से 50000 रुपये तक की कीमत में उपलब्ध है. ये अलग-अलग ग्राहकों की जरूरतों को पूरा करते हैं. ट्रेडिंग का वॉल्यूम 30.5 लाख शेयर तक पहुंच गया, जो पिछले 20 दिनों के औसत से कहीं ज्यादा है. इससे निवेशकों की भारी रुचि दिखती है और ये अक्सर शेयर प्राइस में बड़ा उछाल का इशारा करता है. टेक्निकल नजरिया मजबूत है. शेयर 50-दिन के औसत (130.4 रुपये) से ऊपर चढ़ गया. ये छोटी अवधि में तेजी का संकेत है. अगला बड़ा लेवल 100-दिन का औसत 173 रुपये है. अगर ये पार हो गया तो लंबे समय में जबरदस्त तेजी आ सकती है.
फाइनेंशियल मजबूती
Q1 FY25-26 में रेवेन्यू 321 करोड़ से 349 करोड़ (8.77 फीसदी बढ़ा). नेट प्रॉफिट 17 करोड़ से 21 करोड़ हो गया. कंपनी लगभग डेट-फ्री, डेट-टू-इक्विटी रेशियो सिर्फ 0.04 है. 3 साल का औसत ROE 35.2 फीसदी, अब 24.2 फीसदी है. ROCE 33.7 फीसदी है. PEG रेशियो 0.18, जो ग्रोथ के लिए काफी अच्छा है.

कंपनी के बारे में
ड्रीमफोल्क्स इंडिया की ट्रैवल कंपनी है. बैंक, कार्ड नेटवर्क को सर्विस प्रोवाइडर्स से जोड़ती है. लाउंज के अलावा मीट-एंड-असिस्ट, ट्रांसफर, डाइनिंग, स्पा, ट्रांजिट होटल देती है. FY25 में 10.9 मिलियन कस्टमर्स सर्व किए. 3,000+ टचपॉइंट्स, 100+ देश, 500+ शहर है. कंपनी के क्लाइंट्स में वीजा, मास्टरकार्ड, अमेरिकन एक्सप्रेस, HDFC, ICICI, SBI कार्ड, एक्सिस, DBS बैंक शामिल है. एयरलाइंस जैसे इंडिगो, अकासा एयर, एयरएशिया भी शामिल है. वहीं ब्रांड्स में क्लब महिंद्रा, इंटरमाइल्स, बिगसिटी शामिल है. ये सब मिलकर शेयर की तेजी की वजह बने. कंपनी का ग्लोबल रीच और नई सर्विसेज इनवेस्टर्स को भा रही हैं.
ये भी पढ़े: क्या पब्लिक होगी TATA Sons? कंपनी के IPO पर फिर शुरू हुई हलचल; ट्रस्ट मेंबर के फैसलों से मिल रहे ये संकेत
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.
Latest Stories

HCL के शेयर भरेंगे फर्राटा! दमदार रिजल्ट का मिल सकता है फायदा, 3 ब्रोकरेज फर्म ने कहा खरीदो

इन 4 कारणों से टूटा बाजार, सेंसेक्स 350 अंक फिसला, ये वजह बढ़ा रही निवेशकों में बेचैनी!

पूरी तरह डेट फ्री है ये 3 AI स्टॉक्स, अभी कम कीमत पर कर रहे हैं ट्रेड, 3 साल में 250 फीसदी का रिटर्न
