इन 3 शेयरों में आ सकता है रिवर्सल, टेक्निकल चार्ट पर आया सिग्नल, रखें पैनी नजर!
टक्निकल चार्ट्स के मुताबिक, KFin Technologies, Just Dial और Akums Drugs तीनों स्टॉक्स में बुलिश MACD क्रॉसओवर बना है, जो आने वाले दिनों में शॉर्ट टर्म तेजी का संकेत देता है. टेक्निकल चार्ट में जब MACD लाइन सिग्नल लाइन के ऊपर आ जाती है तो इसे Bearish Crossover कहा जाता है. यह आम तौर पर साइन देता है कि शेयर की कीमत में कमजोरी आ सकती है और आने वाले समय में गिरावट का दबाव बन सकता है.

शेयर बाजार में कुछ चुनिंदा स्टॉक्स में बुलिश MACD क्रॉसओवर (Moving Average Convergence Divergence) का संकेत मिला है, जो आमतौर पर बढ़ती खरीदारी और संभावित तेजी का संकेत होता है. टेक्निकल चार्ट में जब MACD लाइन सिग्नल लाइन के ऊपर आ जाती है तो इसे Bearish Crossover कहा जाता है. यह आम तौर पर साइन देता है कि शेयर की कीमत में कमजोरी आ सकती है और आने वाले समय में गिरावट का दबाव बन सकता है.
KFin Technologies Ltd
- KFin Technologies Ltd भारत की अग्रणी वित्तीय और निवेश सेवाएं प्रदान करने वाली कंपनी है, जो म्यूचुअल फंड ट्रांसफर एजेंसी, रजिस्ट्रार सर्विसेस और फिनटेक प्लेटफॉर्म्स जैसी सेवाएं देती है.
- कंपनी की मजबूत टेक्नोलॉजी इंफ्रास्ट्रक्चर और विस्तृत क्लाइंट बेस इसे स्थिर वृद्धि और परिचालन दक्षता के लिए जाना जाता है.
- सोमवार को कंपनी का शेयर 1,143.80 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुआ, जबकि पिछला बंद भाव 1,072.50 रुपये था, यानी 6.65 फीसदी की इंट्राडे तेजी.
- पिछले एक हफ्ते में स्टॉक 7.65 फीसदी बढ़ा, जबकि पिछले तिमाही में यह 10.16 फीसदी गिरा था. बीते एक साल में यह 9.55 फीसदी ऊपर है.
- कंपनी का मार्केट कैप 19,708 करोड़ रुपये है.

Just Dial Ltd
- Just Dial Ltd भारत की जानी-मानी डिजिटल सर्विस कंपनी है, जो लोकल सर्च, बिजनेस लिस्टिंग और ऑनलाइन विज्ञापन समाधान प्रदान करती है.
- कंपनी के शेयर 861.50 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुए, जबकि पिछला बंद भाव 832.45 रुपये था. यानी 3.42 फीसदी की इंट्राडे तेजी.
- पिछले हफ्ते में स्टॉक 3.87 फीसदी ऊपर रहा, जबकि पिछले तिमाही में यह 8.8 फीसदी गिरा और पिछले एक साल में 34.22 फीसदी की गिरावट दर्ज की.
- कंपनी का मार्केट कैप 7,311 करोड़ रुपये है.

Akums Drugs & Pharmaceuticals Ltd
- Akums Drugs & Pharmaceuticals Ltd भारत की एक प्रमुख फार्मा कंपनी है, जो फॉर्मुलेशन, इंजेक्टेबल्स और कॉन्ट्रैक्ट मैन्युफैक्चरिंग में विशेषज्ञता रखती है.
- स्टॉक 462.30 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुआ, जबकि पिछला बंद भाव 446.15 रुपये था. यानी 3.62 फीसदी की इंट्राडे बढ़त.
- पिछले हफ्ते में स्टॉक 4.76 फीसदी बढ़ा, लेकिन तिमाही आधार पर यह 17.14 फीसदी नीचे और एक साल में 46.06 फीसदी गिरा है.
- कंपनी का मार्केट कैप 7,297 करोड़ रुपये है.
इसे भी पढें- 111 से गिरकर ₹14 पर आया शेयर, अब आया बड़ा अपडेट, दुनिया भर में फैला कारोबार; कर्ज जीरो

इसे भी पढ़ें- डिफेंस सेक्टर का नया सुपरस्टार! 52-वीक लो से 104% उछला शेयर, मिल रही बड़ी डील्स और ऑर्डर
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.
Latest Stories

ये डिफेंस स्टॉक बना रॉकेट, यूरोप से मिला 2000 करोड़ रुपये से ज्यादा का ऑर्डर, दे चुका है 1018% का मल्टीबैगर रिटर्न

सरकार की 35440 करोड़ रुपये की योजनाओं के चलते फोकस में ये 5 एग्री स्टॉक्स, क्या आपके पोर्टफोलियो में हैं शामिल?

ये 8 स्टॉक बनेंगे विस्फोटक, दिवाली से पहले लगाएं दांव! मिलेगा धमाकेदार रिटर्न
