छोटा पैकेट, बड़ा धमाका साबित हो सकते हैं ये 3 पेनी स्‍टॉक, FIIs ने लगाया दांव, मल्‍टीबैगर बनने का है दम

पेनी स्‍टॉक अपनी कम कीमतों और आकर्षक रिटर्न की वजह से निवेशकों को खूब लुभाते हैं. हालांकि ये जोखिम भरे होते हैं, लेकिन कंपनी की ग्रोथ समेत दूसरे फैक्‍टर्स को ध्‍यान में रखते हुए विदेशी निवेशकों ने चुनिंदा कंपनियों में दांव लगाया है, तो कौन-सी हैं वो कंपनियां चेक करें डिटेल.

इन पेनी स्‍टॉक पर हैं विदेशी निवेशकों का दांव Image Credit: money9 live

FIIs stake in penny stocks: छोटी कंपनियों के सस्ते शेयर, जिन्‍हें पेनी स्‍टॉक कहते हैं, ये ज्‍यादातर छोटे निवेशकों को लुभाते हैं. अपनी किफायती कीमत और आसमान छूने वाले रिटर्न्स की वजह से ये काफी आकर्षक होते हैं. हालांकि इनमें जोखिम ज्‍यादा रहता है. मगर यदि कंपनी ग्रो कर रही हो और इसके लक्ष्‍य बड़े हो तो कई बार दिग्‍गज निवेशक भी इसमें हाथ आजमाते हैं. आज हम आपको 20 रुपये से कम के ऐसे ही 3 पेनी स्‍टॉक्‍स के बारे में बताएंगे, जिनमें फॉरेन इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (FII) यानी विदेशी निवेशकों ने अपना दांव लगाया है. उनकी होल्डिंग्‍स इन कंपनियों में जून 2025 के अंत में 15% से ज्यादा दर्ज की गई है.

Mercury Trade Links

मर्करी ट्रेड लिंक्स एग्रीकल्चर प्रोडक्ट्स की ट्रेडिंग, एक्सपोर्ट और इंपोर्ट का काम करती है. इसका बिजनेस फर्टिलाइजर्स, मैन्योर्स, प्लांट-एनिमल फूड्स, पेस्टीसाइड्स (इनसेक्टिसाइड्स, हर्बिसाइड्स, फंगिसाइड्स) जैसे प्रोडक्ट्स पर फोकस्ड करना है. ट्रेडब्रेन्‍स की रिपोर्ट के मुताबिक Mercury Trade में FIIs की होल्डिंग जून 2025 में 29.19% रही, जो दिसंबर 2024 के 31.52% से थोड़ी कम है.

शेयरों का प्रदर्शन

Mercury Trade के शेयर की वर्तमान कीमत 13.79 रुपये है, 14 अक्‍टूबर को इसमें गिरावट देखने को मिली. हालां‍कि एक महीने में इसके शेयरों ने 95 फीसदी की छलांग लगाई है. इसमें लगातार अपर सर्किट लगा है. इसके शेयरों ने 3 साल में 514 और 5 साल में 544 फीसदी का रिटर्न दिया है. इसका 52-वीक हाई 105.04 रुपये (18 दिसंबर 2024) और लो 5.88 रुपये (4 सितंबर 2025) है.

Leading Leasing Finance and Investment Company

लीडिंग लीजिंग फाइनेंस एंड इन्वेस्टमेंट कंपनी एक प्रमुख NBFC है, जो लीजिंग, फाइनेंस और इन्वेस्टमेंट सर्विसेज मुहैया कराती है. RBI से मार्च 1998 से रजिस्टर्ड, यह रिटेल, SME और कमर्शियल कस्टमर्स को लोन देती है. लेटेस्ट डेटा के मुताबिक, इस छुटकू कंपनी में FIIs की होल्डिंग 56% है, जो मार्च 2025 के 43.39% से 13% ऊपर है.

शेयरों का प्रदर्शन

Leading Leasing के शेयरों की कीमत 5.51 रुपये है. आज इसमें हल्‍की तेजी देखने को मिली. हालांकि 3 साल तक इसके शेयरों ने मामूली रिटर्न दिया है, जबकि 5 साल में इसने 207 फीसदी का अच्‍छा रिटर्न दिया है. इसका 52-वीक हाई 12.31 रुपये (11 नवंबर 2024) और लो 4.74 रुपये (28 मार्च 2025) है.

यह भी पढ़ें: ₹419.50 करोड़ का ऑर्डर बुक, 204% का धांसू रिटर्न, अब इस डिफेंस कंपनी के हाथ लगी बड़ी कामयाबी, शेयरों पर रखें नजर

Standard Industries

स्टैंडर्ड इंडस्ट्रीज, जो पहले स्टैंडर्ड मिल्स के नाम से जाना जाता था, ये टेक्सटाइल्स, केमिकल्स और अपैरल्स की प्रमुख खिलाड़ी है. 1979 से स्टैनरोस ग्रुप का हिस्सा बनी ये कंपनी 100% कॉटन टॉवल्स, बेड शीट्स, इंटरलाइनिंग फैब्रिक, कॉटन/ब्लेंडेड धोती, कॉटन/PC ब्लेंडेड और पॉली विस्कोज सूटिंग जैसे प्रोडक्ट्स तैयार करती है. इसमें FIIs की होल्डिंग जून 2025 में 38.86% रही, जो पिछले क्वार्टर्स से स्थिर है.

शेयरों का प्रदर्शन

Standard Industries के शेयर की वर्तमान कीमत 18.29 रुपये है. आज इसमें भी हल्‍की तेजी का रुख रहा. इसका 52-वीक हाई 31.07 रुपये (12 दिसंबर 2024) और लो 17.5 रुपये (18 फरवरी 2025) है. सालभर में इसका प्रदर्शन अच्‍छा नहीं रहा है, लेकिन 5 साल में इसने 83 फीसदी तक का रिटर्न दिया है.

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.