1 साल में 503 फीसदी का मल्टीबैगर रिटर्न, अब शेयर बोनस का ऐलान; फोकस में रखे इस कंपनी के शेयर
Pro Fin Capital Services Ltd ने 1:1 बोनस शेयर का ऐलान किया है, यानी निवेशकों को उनके पास मौजूद हर शेयर पर एक नया शेयर मुफ्त मिलेगा. इस खबर के बाद स्टॉक सोमवार को इंट्राडे में 10.33 फीसदी बढ़कर 11.86 रुपये पर पहुंचा. पिछले 52 हफ्तों में इस शेयर ने 503 फीसदी का मल्टीबैगर रिटर्न दिया है. बोनस शेयर से निवेशकों का शेयर होल्डिंग दोगुना होगा और पोर्टफोलियो में लाभ बढ़ेगा.

Pro Fin Capital Services Ltd: Pro Fin Capital Services Ltd अगर आप Pro Fin Capital के शेयरधारक हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है. कंपनी ने 1:1 बोनस शेयर जारी करने का ऐलान किया है, यानी आपके पास जितने शेयर हैं उतने ही नए शेयर आपको फ्री में मिलेंगे. इस खबर के बाद सोमवार को स्टॉक इंट्राडे में 10.33 फीसदी ऊपर गया और 11.86 रुपये तक पहुंचा. पिछले 52 हफ्तों में इस शेयर ने 503 फीसदी का जबरदस्त रिटर्न दिया है. यह फैसला आपके निवेश को और फायदेमंद बना सकता है.
बोनस शेयर से बढ़ेगा शेयर होल्डिंग
बोनस ऐलान के बाद आपके शेयर सीधे दोगुने हो जाएंगे. हर शेयर पर आपको एक नया शेयर फ्री में मिलेगा. इसका मतलब है कि आपकी निवेश राशि में अतिरिक्त लाभ जुड़ जाएगा और आपके पोर्टफोलियो में सुधार होगा. यह कदम खास तौर पर लंबे समय तक निवेश करने वाले निवेशकों के लिए फायदेमंद है.
शेयर में इंट्राडे तेजी
सोमवार को बोनस के ऐलान के बाद इसके स्टॉक 10.75 रुपये के दिन के लो लेवल से 11.86 रुपये तक पहुंचा. इसका मतलब है कि निवेशकों को इस खबर से तुरंत फायदा मिला. हालांकि आज, 14 अक्टूबर को इसके शेयरों में 4 फीसदी की गिरावट देखने को मिली और यह 11.29 रुपये पर ट्रेड कर रहा था. स्टॉक का 52 हफ्तों का हाई 13.14 रुपये और लो 1.70 रुपये है. इसने पिछले एक साल में निवेशकों को 503 फीसदी का रिटर्न दिया है.
कंपनी ने दिया मल्टीबैगर रिटर्न
पिछले 52 हफ्तों में Pro Fin Capital का शेयर 1.70 रुपये से बढ़कर मल्टीबैगर बन चुका है. यानी आपके निवेश ने 503 फीसदी तक रिटर्न दिया. छोटे निवेशकों के लिए यह शेयर एक बेहतरीन अवसर साबित हुआ है. बोनस शेयर के ऐलान से यह और मजबूत हो सकता है.
यह भी पढ़ें- LG Electronics के शेयर निवेशकों के लिए बना लॉटरी का टिकट, पहले ही दिन 1 लॉट पर कराई ₹7000 से ज्यादा की कमाई
कंपनी की मजबूत वित्तीय स्थिति
Pro Fin Capital 1991 में स्थापित हुई थी और यह NSE और BSE ट्रेडिंग, करेंसी और कमोडिटी डेरिवेटिव्स, फ्यूचर्स और ऑप्शंस ट्रेडिंग, डिपॉजिटरी सर्विसेज जैसी सेवाएं देती है. कंपनी का मार्केट कैप 339 करोड़ रुपये है और पिछले तीन सालों में इसका CAGR 19 फीसदी रहा है. आपकी निवेश राशि को सुरक्षित रखते हुए यह कंपनी आपके लिए अच्छे रिटर्न देने की क्षमता रखती है.
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.
Latest Stories

छोटा पैकेट, बड़ा धमाका साबित हो सकते हैं ये 3 पेनी स्टॉक, FIIs ने लगाया दांव, मल्टीबैगर बनने का है दम

HCL के शेयर भरेंगे फर्राटा! दमदार रिजल्ट का मिल सकता है फायदा, 3 ब्रोकरेज फर्म ने कहा खरीदो

इन 4 कारणों से टूटा बाजार, सेंसेक्स 350 अंक फिसला, ये वजह बढ़ा रही निवेशकों में बेचैनी!
