पहले 1 Kg सोने में मारुति 800, अब Land Rover, जानें कब खरीद लेंगे जेट, इस अरबपति का खास कैलकुलेशन
सोने की कीमतें आसमान छू रही हैं. इसे लेकर सोशल मीडिया पर तरह-तरह के मीम्स वायरल हो रहे हैं. गोयनका ने लिखा ने एक्स पर लिखा कि 1990 में 1 किलो सोने की कीमत एक मारुति 800 कार के बराबर थी. आज उसी वजन के सोने से लैंड रोवर कार खरीदी जा सकती है. गोयनका का अनुमान है कि अगले कुछ दशकों में सोने की कीमत इतनी बढ़ेगी कि 1 किलो सोने से रोल्स रॉयस कार और प्राइवेट जेट खरीदा जा सकेगा.

Gold Price Memes: सोने की कीमतें आसमान छू रही हैं. इसे लेकर सोशल मीडिया पर तरह-तरह के मीम्स वायरल हो रहे हैं. मीम्स की बाढ़ सी आ गई है. सोने की कीमतें एक साल में 64 फीसदी बढ़ गई हैं. 11 अक्टूबर 2024 को MCX पर 10 ग्राम सोने की स्पॉट प्राइस 75319 रुपये थी. लेकिन 13 अक्टूबर 2025 को यह 123377 रुपये हो गई. इतना बड़ा रिटर्न मिलने पर हर कोई सोने की चर्चा कर रहा है. आम लोग से लेकर बड़े बिजनेसमैन तक, सब सोशल मीडिया पर बातें कर रहे हैं. इसी कड़ी में RPG एंटरप्राइज के चेयरमैन हर्ष गोयनका का एक ट्वीट सुर्खियां बटोर रहा है.
1 किलो सोने की कीमत एक मारुति 800 कार के बराबर थी
गोयनका ने लिखा ने एक्स पर लिखा कि 1990 में 1 किलो सोने की कीमत एक मारुति 800 कार के बराबर थी. आज उसी वजन के सोने से लैंड रोवर कार खरीदी जा सकती है. गोयनका का अनुमान है कि अगले कुछ दशकों में सोने की कीमत इतनी बढ़ेगी कि 1 किलो सोने से रोल्स रॉयस कार और प्राइवेट जेट खरीदा जा सकेगा. उनके वायरल ट्वीट में एक चार्ट है. इसमें दिखाया गया है कि साल 1990 में 1 किलो सोने की कीमत मारुति 800 कार जितनी थी. साल 2000 में यह मारुति एस्टीम कार के बराबर हो गई. साल 2005 में 1 किलो सोने से मारुति इनोवा कार मिल सकती थी.
साल 2010 की बात करें तो 1 किलो सोने की कीमत टोयोटा फॉर्च्यूनर कार के बराबर थी. गोयनका कहते हैं कि कीमतें वहां से तेजी से बढ़ीं. साल 2019 तक 1 किलो सोने से बीएमडब्ल्यू कार खरीदी जा सकती थी. अब सोने की कीमत करीब 1.24 करोड़ रुपये प्रति किलो है. गोयनका के मुताबिक, इससे लैंड रोवर कार खरीदी जा सकती है. कारवाले.कॉम के अनुसार, लैंड रोवर कारों की कीमत 63.40 लाख से 2.3 करोड़ रुपये तक है.
2030 तक 1 किलो से मिलेगी रोल्स रॉयस कार
गोयनका की भविष्यवाणी है कि साल 2030 तक सोने की कीमत इतनी बढ़ जाएगी कि 1 किलो से रोल्स रॉयस कार मिलेगी. कारदेखो डॉट कॉम के अनुसार, रोल्स रॉयस की शुरुआती कीमत अभी 7.50 करोड़ रुपये है. साल 2040 तक तो 1 किलो सोने से प्राइवेट जेट खरीदा जा सकेगा. इसके अलावा सोने से जुड़े दूसरे मीम्स भी ध्यान खींच रहे हैं. एक यूजर ब्रायन टाइकैंगो ने सोने की कीमतों का चार्ट शेयर किया. यह साल 2017 से अब तक कीमतों की तेज चढ़ाई दिखाता है. उन्होंने लिखा, “यह बिटकॉइन, अल्टकॉइन या मीम स्टॉक की ग्राफ नहीं है. यह गोल्ड की है.”
ये भी पढ़े: क्या पब्लिक होगी TATA Sons? कंपनी के IPO पर फिर शुरू हुई हलचल; ट्रस्ट मेंबर के फैसलों से मिल रहे ये संकेत
Latest Stories

Gold Rate Today: सोने-चांदी ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, MCX पर गोल्ड ₹126438 पर पहुंचा, सिल्वर भी 160000 रुपये के पार

‘Fares se Fursat’ scheme: इस सरकारी एयरलाइन की गजब स्कीम, टिकट आज लो या कल… किराया ‘फिक्स’

अक्टूबर से शुरू होगी देश की पहली प्राइवेट गोल्ड माइन, हर साल 500 kg तक निकलेगा सोना; डोमेस्टिक प्रोडक्शन को मिलेगा बूस्ट
