अगले हफ्ते लिस्ट होगी Meesho, जानें कितने मुनाफे की तरफ इशारा कर रहा GMP, आईपीओ को मिला है बंपर सब्सक्रिप्शन
Meesho का 5,421 करोड़ रुपये का आईपीओ 81.76 गुना सब्सक्राइब होने के बाद अब 10 दिसंबर को लिस्ट होने जा रहा है. ग्रे मार्केट प्रीमियम 38 प्रतिशत तक संभावित लिस्टिंग गेन का संकेत दे रहा है. निवेशकों की नजरें इस बात पर होंगी कि मजबूत डिमांड लिस्टिंग के दिन कितनी कमाई में बदलती है.
ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म Meesho अगले हफ्ते स्टॉक मार्केट में लिस्ट होने जा रही है और लिस्टिंग से पहले ही निवेशकों की ओर से इसकी मांग बेहद मजबूत दिखाई दी है. लगभग 5,421 करोड़ रुपये के इस आईपीओ को 81.76 गुना से अधिक सब्सक्रिप्शन मिला है जिसके कारण इसे वर्ष के सबसे चर्चित टेक आईपीओ में से एक माना जा रहा है. निवेशकों की नजरें अब यह जानने पर टिकी हैं कि 10 दिसंबर को होने वाली लिस्टिंग से कितना बड़ा मुनाफा मिल सकता है.
आईपीओ सब्सक्रिप्शन
Meesho का इश्यू 3 से 5 दिसंबर के बीच खुला था, जिसमें 38.29 करोड़ शेयरों का फ्रेश इश्यू और 10.55 करोड़ शेयरों का ऑफर फॉर सेल शामिल था. एक्सचेंज डेटा के अनुसार, कुल 2,197 करोड़ शेयरों के लिए बोली लगी जबकि ऑफर केवल 27.79 करोड़ का था. संस्थागत निवेशकों की मांग सबसे मजबूत रही. क्यूआईबी कैटेगरी 123.34 गुना सब्सक्राइब हुई, गैर संस्थागत श्रेणी का सब्सक्रिप्शन 39.85 गुना रहा और रिटेल निवेशकों का सब्सक्रिप्शन 19.08 गुना रहा.
GMP का हाल
आईपीओ अलॉटमेंट 8 दिसंबर को पूरा होगा और 9 दिसंबर को शेयर डीमैट खातों में क्रेडिट किए जाएंगे. इसकी लिस्टिंग 10 दिसंबर को होगी. वहीं, ग्रे मार्केट प्रीमियम ने भी निवेशकों की उम्मीदों को बढ़ी दी हैं. Investorgain के मुताबिक, 7 दिसंबर को शाम 4:34 बजे इसका जीएमपी लगभग 41 रुपये पर था जो 111 रुपये के अपर प्राइस बैंड के मुकाबले 152 रुपये के अनुमानित लिस्टिंग प्राइस की ओर इशारा करता है. यानी लगभग 36.94 प्रतिशत लिस्टिंग गेन मिलने की उम्मीद है.
सोर्स: Investorgain
ऑर्डर
निवेशकों का उत्साह कंपनी के बढ़ते पैमाने और बाजार में पकड़ से जुड़ा है. कम कीमत वाले, अनब्रांडेड उत्पादों के ई-कॉमर्स बाजार में Meesho ने विशेष पहचान बनाई है. कंपनी के अनुसार, FY2025 में 19.9 करोड़ उपभोक्ताओं ने प्लेटफॉर्म पर ऑर्डर दिए, जिनमें से 17.4 करोड़ भारत के बड़े महानगरों से बाहर के थे. बढ़ती ऑर्डर वॉल्यूम और कम कीमत रणनीति ने Meesho को इस सेगमेंट में मजबूत स्थिति दिलाई है.
फाइनेंशियल हेल्थ
कंपनी का राजस्व FY25 में 9,390 करोड़ रुपये रहा और इसमें सालाना आधार पर 23.3 प्रतिशत बढ़ोतरी हुई. हालांकि कंपनी अभी भी नुकसान में है, लेकिन EBITDA लॉस में कमी और लगातार दूसरे वर्ष सकारात्मक फ्री कैश फ्लो विश्लेषकों के अनुसार सुधार के संकेत हैं. योगदान मार्जिन, बैकएंड लॉजिस्टिक्स क्षमता और प्रीपेड ऑर्डर का अनुपात बढ़ना भी वित्तीय स्थिति को मजबूत कर रहा है.
डिस्क्लेमर: इस खबर में GMP से संबंधित जानकारी दी गई है. मनी9लाइव का GMP तय करने से कोई संबंध नहीं है. मनी9लाइव निवेशकों को यह भी सचेत करता है कि केवल जीएमपी के आधार पर निवेश पर फैसला नहीं करें. निवेश से पहले कंपनी के फंडामेंटल जरूर देखें और एक्सपर्ट की सलाह अवश्य लें.