Wakefit IPO खुलने से पहले कंपनी में बड़े निवेशक की हुई एंट्री, एक दिन बाद खुलेगा 1289 करोड़ का इश्यू; जानें डिटेल्स

फर्निशिंग सेक्टर की एक उभरती कंपनी ने बाजार में कदम रखने से पहले बड़े संस्थागत निवेशकों का समर्थन हासिल कर लिया है. नई पूंजी, मजबूत ब्रांड नेटवर्क और तेजी से बढ़ते स्टोर विस्तार के बीच, अब सबकी नजरें इसके पब्लिक इश्यू और लिस्टिंग प्रदर्शन पर टिक गई हैं.

Wakefit Innovations IPO Image Credit: money9 live

होम और फर्नीशिंग सेक्टर की तेजी से उभरती कंपनी Wakefit Innovations Ltd ने अपने इनिशियल पब्लिक इश्यू से पहले निवेशकों का मजबूत भरोसा हासिल कर लिया है. कंपनी ने Steadview Capital, WhiteOak Capital और Capital 2B जैसे महत्वपूर्ण फंड्स से 186 करोड़ रुपये जुटाए हैं. यह कदम IPO के प्रति निवेशक रुचि को बढ़ाने वाला माना जा रहा है, जो जल्द ही सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा.

किसने कितना निवेश किया?

लेनदेन की जानकारी के मुताबिक, Steadview Capital Mauritius, WhiteOak Capital और Capital 2B ने कुल 95.57 लाख शेयर 195 रुपये प्रति शेयर की दर से खरीदे. Steadview ने 101 करोड़ रुपये का निवेश किया, WhiteOak ने 72 करोड़ रुपये और Capital 2B ने 13 करोड़ रुपये डाले. ये सभी शेयर Peak XV Partners, Redwood Trust और Verlinvest SA से सेकेंडरी ट्रांजेक्शन के रूप में खरीदे गए.

इस सौदे के बाद Wakefit ने 5 दिसंबर को एंकर निवेशकों से अतिरिक्त 580 करोड़ रुपये जुटाए. इसमें HDFC Life Insurance, Bajaj Life Insurance, Prudential Hong Kong, Steadview Capital, Axis Mutual Fund, Amundi Funds, HDFC Mutual Fund और 360 One जैसे बड़े नाम शामिल रहे. मजबूत एंकर प्रतिक्रिया से बाजार में कंपनी की लिस्टिंग को लेकर उत्साह और बढ़ा है.

IPO की डिटेल्स

Wakefit का 1,289 करोड़ रुपये का IPO 8 दिसंबर को खुलेगा और 10 दिसंबर को बंद होगा. कंपनी ने 185-195 रुपये प्रति शेयर का प्राइस बैंड तय किया है. इससे Bengaluru आधारित कंपनी का मूल्यांकन करीब 6,400 करोड़ रुपये बैठता है.
IPO में 377 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी होंगे, जबकि 912 करोड़ रुपये की बिक्री ऑफर फॉर सेल (OFS) से आएगी.

OFS के तहत संस्थापक Ankit Garg और Chaitanya Ramalingegowda सहित Nitika Goel, Peak XV Partners, Redwood Trust और Verlinvest SA जैसे निवेशक अपनी हिस्सेदारी बेचेंगे. निजी हिस्सेदारी घटकर 43.70 प्रतिशत से लगभग 37 प्रतिशत पर आ जाएगी.

कहां खर्च होगा जुटाया गया पैसा?

कंपनी 31 करोड़ रुपये से 117 नए COCO स्टोर्स खोलेगी, 15.4 करोड़ रुपये नए उपकरणों पर खर्च होंगे और 161.4 करोड़ रुपये स्टोर के लीज और लाइसेंस भुगतान पर उपयोग होंगे. साथ ही 108.4 करोड़ रुपये मार्केटिंग और विज्ञापन पर लगाए जाएंगे ताकि ब्रांड जागरूकता बढ़ाई जा सके, जबकि बाकी रकम सामान्य कॉरपोरेट जरूरतों में जाएगी.

Wakefit का फुल-स्टैक मॉडल

2016 में शुरू हुई Wakefit आज देश की सबसे तेज़ी से बढ़ती फर्निशिंग कंपनियों में शामिल है जिसने FY24 में 1,000 करोड़ रुपये से अधिक का रेवेन्यू पार किया. यह कंपनी मैट्रेस से लेकर फर्नीचर और होम डेकोर तक विस्तृत प्रोडक्ट बेचती है, जो अपने पोर्टल, स्टोर्स और ऑनलाइन मार्केटप्लेस के जरिए उपलब्ध हैं.

कंपनी का मजबूत फुल-स्टैक मॉडल, डिजाइन से लेकर डिलीवरी तक उसे दूसरों से अलग करता है. पांच मैन्युफैक्चरिंग यूनिट्स और ऑटोमेशन तकनीक की मदद से Wakefit तेजी और लागत दक्षता के साथ उत्पादन करती है.

यह भी पढ़ें: दिसंबर की शुरुआत में ही FPI का ‘मोहभंग’! पहले हफ्ते में ₹11,820 करोड़ की SELLING; बढ़ते आउटफ्लो ने बढ़ाई टेंशन!

वित्तीय प्रदर्शन और लिस्टिंग outlook

30 सितंबर 2025 को समाप्त छह महीनों में Wakefit ने 724 करोड़ रुपये रेवेन्यू और 35.5 करोड़ रुपये का लाभ दर्ज किया. मजबूत निवेशक समर्थन और तेजी से बढ़ती कैटेगरी के चलते कंपनी की लिस्टिंग 15 दिसंबर को होने जा रही है, जिसे लेकर बाजार में सकारात्मक माहौल है.

कंपनी के प्री-IPO फंडिंग और ठोस निवेशक दिलचस्पी ने संकेत दिया है कि Wakefit का बाजार पदार्पण काफी ध्यान आकर्षित करने वाला हो सकता है.

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.