Corona Remedies IPO को खुलने से पहले मिला तगड़ा एंकर सपोर्ट, जुटाए 194.85 करोड़, GMP में भी 31% उछाल
Corona Remedies ने अपने 655.37 करोड़ रुपये के IPO के खुलने से पहले ही एंकर निवेशकों से करीब 194.85 करोड़ रुपये जुटा लिए हैं. यह पैसा कंपनी को 5 दिसंबर को 15 बड़े संस्थागत निवेशकों से मिला है. इस निवेश की खास बात यह है कि पूरा IPO ऑफर फॉर सेल (OFS) है. ऐसे में एंकर निवेशकों की यह मजबूत एंट्री IPO के प्रति भरोसा और उत्साह दोनों बढ़ाती है.
फार्मा कंपनी Corona Remedies ने अपने 655.37 करोड़ रुपये के IPO के खुलने से पहले ही एंकर निवेशकों से करीब 194.85 करोड़ रुपये जुटा लिए हैं. यह पैसा कंपनी को 5 दिसंबर को 15 बड़े संस्थागत निवेशकों से मिला है. इस निवेश की खास बात यह है कि पूरा IPO ऑफर फॉर सेल (OFS) है. मतलब कंपनी को इससे कोई राशि नहीं मिलेगी, बल्कि यह पैसा उन पुराने शेयरधारकों को जाएगा जो अपने हिस्से बेच रहे हैं.
एंकर बुक में सबसे अधिक निवेश देश की बड़ी म्यूचुअल फंड कंपनियों ने किया है. जो कुल 13.59 लाख शेयर है. इनमें SBI म्यूचुअल फंड, ICICI प्रूडेंशियल, कोटक एएमसी, एक्सिस एमएफ, मिरे, आदित्य बिड़ला सन लाइफ, इनवेस्को, डीएसपी, फ्रैंकलिन इंडिया और टाटा म्यूचुअल फंड जैसे बड़े नाम हैं. इसके अलावा SBI लाइफ इंश्योरेंस, अशोका इंडिया, FSSA इंडियन सबकॉन्टिनेंट फंड और IIFL एसेट मैनेजमेंट जैसे निवेशकों ने भी पैसा लगाया है. ऐसे में एंकर निवेशकों की यह मजबूत एंट्री IPO के प्रति भरोसा और उत्साह दोनों बढ़ाती है.
कब से शुरू होगा सब्सक्रिप्शन?
Corona Remedies का IPO 8 दिसंबर 2025 को खुलेगा और 10 दिसंबर 2025 तक खुला रहेगा. शेयरों का आवंटन 11 दिसंबर को होने की उम्मीद है और कंपनी की लिस्टिंग 15 दिसंबर 2025 को बीएसई और एनएसई पर होने की संभावना है.
IPO डिटेल्स
| IPO खुलने की तारीख | 8 दिसंबर 2025 (सोमवार) |
| IPO बंद होने की तारीख | 10 दिसंबर 2025 (बुधवार) |
| फेस वैल्यू | 10 रुपये प्रति शेयर |
| प्राइस बैंड | 1008 रुपये से 1062 रुपये प्रति शेयर |
| लॉट साइज | 14 शेयर |
| सेल का प्रकार | ऑफर फॉर सेल (OFS) |
| इश्यू टाइप | बुक बिल्डिंग IPO |
| लिस्टिंग होगी | BSE और NSE पर |
| कर्मचारियों को छूट | 54 रुपये प्रति शेयर |
| कुल इश्यू साइज | 61,71,101 शेयर (कुल कीमत ₹655.37 करोड़ तक) |
कितना है प्राइस बैंड?
IPO का प्राइस बैंड 1008 से 1062 रुपये प्रति शेयर रखा गया है. इसके लिए रिटेल निवेशको को कम से कम 14 शेयर लेने होंगे, जिसकी कुल कीमत 14,868 रुपये पड़ती है. छोटे गैर-संस्थागत निवेशक (sNII) के लिए न्यूनतम निवेश 14 लॉट यानी 196 शेयर है, जिसकी लागत करीब 2,08,152 रुपये है. वहीं बड़े गैर-संस्थागत निवेशक (bNII) के लिए 68 लॉट यानी 952 शेयर है, जिसकी कुल राशि लगभग 10,11,024 रुपये बनती है.
क्या है जीएमपी का हाल ?
Corona Remedies का 6 दिसंबर 1 बजे तक जीएमपी 330 रुपये है. ऐसे में अगर ऊपरी प्राइस बैंड यानी 1062 रुपये के हिसाब से माना जाए, तो इसकी अनुमानित लिस्टिंग कीमत 1392 रुपये बैठती है, यानी इस प्राइस पर लिस्ट होने पर निवेशकों को करीब 31 फीसदी का लाभ मिल सकता है. उससे पहले 5 दिसंबर को Corona Remedies 365 रुपये था.
क्या काम करती है कंपनी ?
Corona Remedies एक भारतीय दवा कंपनी है जो महिलाओं की सेहत, हार्ट और शुगर देखभाल, दर्द से जुड़ी दवाएं, यूरोलॉजी और कई दूसरी बीमारियों के लिए दवाएं बनाती है. CRISIL की रिपोर्ट के मुताबिक, यह कंपनी भारतीय फार्मा बाजार की टॉप 30 कंपनियों में सबसे तेजी से बढ़ने वाली कंपनी है. MAT जून 2024 से MAT जून 2025 के बीच कंपनी की घरेलू बिक्री में 13.58 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है, जबकि पूरी इंडस्ट्री की औसत बढ़त 7.90 फीसदी रही है. 30 जून 2025 तक कंपनी के पास 71 ब्रांड हैं, जो महिलाओं की सेहत से लेकर हार्ट, शुगर, दर्द और मल्टी-स्पेशियलिटी दवाओं तक फैले हुए हैं. कंपनी का नेटवर्क पूरे देश में है, जहां 22 राज्यों में 2,671 मेडिकल प्रतिनिधि डॉक्टरों और अस्पतालों से सीधे जुड़े रहते हैं.
इसे भी पढ़ें- दमदार ग्रोथ के दम पर यह दिग्गज करने जा रही है IPO बाजार में एंट्री! फाइल किया अपडेटेड DRHP; 656 करोड़ जुटाने का लक्ष्य