ICICI Prudential AMC का मेगा IPO आ रहा है! 10,000 करोड़ की है तैयारी; यहां पढ़ें इश्यू की पूरी डिटेल्स?
म्यूचुअल फंड बाजार की एक बड़ी कंपनी दिसंबर में शेयर बाजार की राह पकड़ने वाली है. इसकी लिस्टिंग को लेकर निवेशकों में उत्सुकता है, क्योंकि मजबूत प्रदर्शन और बड़े स्केल इसे खास बनाते हैं. अब बाजार देखने को बेताब है कि यह इश्यू लिस्टिंग डे पर कैसा रंग लाता है.
ICICI Prudential AMC IPO: भारत की दूसरी सबसे बड़ी एसेट मैनेजमेंट कंपनी ICICI Prudential AMC अपना आईपीओ लेकर बाजार में उतर रही है. कंपनी ने रजिस्ट्रार ऑफ कंपनीज में रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस दाखिल कर बताया कि 12 दिसंबर से यह इश्यू निवेशकों के लिए खुल जाएगा. यह पूरी तरह ऑफर-फॉर-सेल (OFS) होगा, जिसमें लगभग 4.89 करोड़ इक्विटी शेयर बेचे जाएंगे. बाजार के अनुमान के अनुसार, इस IPO से करीब 10,000 करोड़ रुपये जुटाए जाने की संभावना है.
यह आईपीओ पूरी तरह मौजूदा प्रमोटर Prudential Corporation Holdings की हिस्सेदारी बिक्री पर आधारित है, यानी कंपनी को ऑफर से कोई पैसा नहीं मिलेगा. आईपीओ के तहत बिकने वाले शेयर कंपनी की 9.9 फीसदी इक्विटी के बराबर हैं. ICICI बैैंक के शेयरधारकों के लिए भी अच्छी खबर है, कंपनी ने करीब 24.48 लाख इक्विटी शेयर उनके लिए रिजर्व किए हैं.
आईपीओ का टाइमटेबल और लिस्टिंग
आईपीओ का anchor book 11 दिसंबर को खुलेगा, जबकि आम निवेशकों के लिए यह 12 से 16 दिसंबर तक उपलब्ध रहेगा. शेयर अलॉटमेंट 17 दिसंबर तक पूरा हो जाएगा और 19 दिसंबर को यह स्टॉक NSE और BSE पर लिस्ट होगा. इस लिस्टिंग के साथ ICICI ग्रुप की यह चौथी कंपनी बनेगी जो बाजार में ट्रेड होगी, ICICI बैंक, ICICI प्रूडेंशियल लाइफ और ICICI लोम्बार्ड पहले ही लिस्टेड हैं.
कंपनी का कारोबार और प्रदर्शन
ICICI Prudential AMC, 1998 से ICICI बैंक और ब्रिटेन स्थित Prudential Corporation Holdings के ज्वाइंट वेंचर के रूप में संचालित है. कंपनी का शेयरहोल्डिंग स्ट्रक्चर 51:49 का है. कंपनी फिलहाल तिमाही औसत एसेट अंडर मैनेजमेंट (QAAUM) के हिसाब से 13.2% बाजार हिस्सेदारी के साथ देश की दूसरी सबसे बड़ी फंड हाउस है.
सितंबर 2025 तक समाप्त छह महीनों में कंपनी ने 1,618 करोड़ रुपये का मुनाफा और 2,949.4 करोड़ रुपये की आय दर्ज की, यानी सालाना आधार पर क्रमशः 21.9% और 20% की वृद्धि.
वित्त वर्ष 2024-25 में कंपनी का मुनाफा 29.3% बढ़कर 2,650.7 करोड़ रुपये हो गया, जबकि आय 32.4% बढ़कर 4,977.3 करोड़ रुपये रही. कंपनी 143 म्यूचुअल फंड योजनाओं का प्रबंधन करती है, जो भारत में किसी भी फंड हाउस द्वारा प्रबंधित सबसे अधिक योजनाएं हैं.
कड़ी प्रतिस्पर्धा, 18 मर्चेंट बैंकर संभाल रहे इश्यू
ICICI Prudential AMC का मुकाबला लिस्टेड पीयर्स, HDFC AMC, Nippon Life India AMC, UTI AMC और Aditya Birla Sun Life AMC से है. मजबूत प्रदर्शन, विविध योजनाओं और व्यापक निवेशक आधार के कारण कंपनी बाजार में अच्छी स्थिति रखती है.
यह भी पढ़ें: 45000 करोड़ का बड़ा पासा! Biocon के मर्जर और QIP प्लान ने निवेशकों की धड़कनें बढ़ाईं; सोमवार को फोकस में रहेगा स्टॉक
आईपीओ का आकार और दायरा देखते हुए इसमें 18 प्रमुख इन्वेस्टमेंट बैंकर्स शामिल किए गए हैं, जिनमें Citi, Morgan Stanley, BofA Securities, Axis Capital, Kotak, HDFC बैंक, SBI कैपिटल, Nomura, ICICI Securities, BNP Paribas और UBS जैसी बड़ी वित्तीय संस्थाएं शामिल हैं.
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.