कर्जमुक्त हैं ये पांच कंपनियां, 52-वीक हाई से 50 फीसदी डिस्काउंट पर शेयर कर रहा ट्रेड, 5 साल में दे चुका 6000% तक रिटर्न

स्मॉल कैप शेयर अक्सर चर्चाओं से दूर रहते हैं, लेकिन कई कर्जमुक्त छोटी कंपनियां मजबूत बैलेंस शीट, बेहतर रिटर्न क्षमता और भविष्य में बाउंस बैक की संभावना रखती हैं. इस रिपोर्ट में ऐसी पांच कंपनियों का जिक्र किया गया है जिस पर किसी प्रकार का कर्ज नहीं है यानी ये कंपनियां डेट फ्री (Debt Free Stocks) है, मजबूत फंडामेंटल्स और अपने 52-वीक हाई से भारी डिस्काउंट पर उपलब्ध होने के कारण निवेशकों के लिए आकर्षक अवसर दिखाती हैं.

Debt Free Stocks Image Credit: @AI/Money9live

Debt Free Stocks: शेयर बाजार में अक्सर स्मॉल कैप यानी छोटी कंपनियां बड़े खिलाड़ियों की तुलना में कम चर्चा में रहती हैं, लेकिन कई छोटी कंपनियां मजबूत बैलेंस शीट और बेहतर रिटर्न क्षमता के साथ बड़े मौके पेश करती हैं. खासकर वे कंपनियां जो पूरी तरह कर्जमुक्त हैं. ऐसा इसलिए क्योंकि कंपनी ऑपरेशन से होने वाले मुनाफे का अधिकांश हिस्सा कारोबार बढ़ाने पर खर्च करती है, जिससे निवेशकों को अधिक मुनाफा मिलता है. इस रिपोर्ट में ऐसी ही पांच स्मॉल कैप कंपनियों के बारे में बताया गया है जिस पर कर्ज है ही नहीं और जिनके शेयर अपने 52-वीक हाई से 50 फीसदी डिस्काउंट तक ट्रेड कर रहे हैं. हालांकि निवेश का फैसला जोखिम के आकलन के बाद ही करना चाहिए, लेकिन इन कंपनियों की मौजूदा स्थिति संभावित बाउंस बैक के संकेत देती है.

Rolex Rings Ltd

Rolex Rings भारत की प्रमुख फोर्ज्ड और मशीनड कंपोनेंट्स निर्माता कंपनियों में से एक है. कंपनी ऑटोमोबाइल, रेल, विंड टर्बाइन और इंडस्ट्रियल मशीनरी सेक्टरों के लिए बेयरिंग रिंग्स और फोर्ज्ड कंपोनेंट्स सप्लाई करती है. देश की टॉप-5 फोर्जिंग कंपनियों में शामिल Rolex Rings घरेलू और अंतरराष्ट्रीय दोनों बाजारों में मजबूत उपस्थिति रखती है.

कंपनी का मौजूदा मार्केट कैप 2,974 करोड़ रुपये है और इसके शेयर 52-वीक हाई 218.39 रुपये से करीब 50% टूटकर 109.15 रुपये पर पहुंच गए हैं. कंपनी पूरी तरह कर्जमुक्त है और इसका डेब्ट-टू-इक्विटी रेशियो 0 है. वहीं, 14.44% का ROE और 22.8% का ROCE बताता है कि कंपनी पूंजी का कुशल प्रबंधन करती है और मजबूत रिटर्न क्षमता रखती है.

Sika Interplant Systems Ltd

Sika Interplant Systems भारतीय इंजीनियरिंग क्षेत्र की प्रमुख कंपनियों में से है जो एयरोस्पेस, डिफेंस, स्पेस और ऑटोमोटिव सेक्टरों को विभिन्न सॉल्यूशंस प्रदान करती है. कंपनी इंजीनियर्ड प्रोजेक्ट्स, इंटरकनेक्ट सॉल्यूशंस, MRO सर्विसेज और डिस्ट्रीब्यूशन बिजनेस के जरिए कई हाई-टेक उद्योगों में अपनी पकड़ बनाए हुए है.

1,898 करोड़ रुपये के मार्केट कैप वाली इस कंपनी के शेयर 45% टूटकर 1,624.95 रुपये के 52-वीक हाई से घटकर 895.40 रुपये पर आ गए हैं. कंपनी कर्जमुक्त है और इसका डेब्ट-टू-इक्विटी 0 है. 22% का ROE और 29% का ROCE दिखाता है कि कंपनी की प्रोफिटेबिलिटी और कैपिटल एफिशिएंसी मजबूत है.

यह भी पढ़ें: RBI रेट कट के बाद MF पोर्टफोलियो में बदलाव जरूरी! जानें डेट या इक्विटी में कहां करें निवेश

Shilchar Technologies Ltd

Shilchar Technologies विभिन्न प्रकार के ट्रांसफॉर्मर्स इलेक्ट्रॉनिक्स, टेलीकॉम, पावर और डिस्ट्रीब्यूशन ट्रांसफॉर्मर्स का निर्माण करती है. 1990 में स्थापित इस कंपनी ने R-core ट्रांसफॉर्मर्स से शुरुआत की थी और आज यह इंडस्ट्रियल, यूटिलिटी, रिन्यूएबल एनर्जी और रिटेल सेक्टरों को विश्व स्तर पर सॉल्यूशन प्रदान करती है.

4,540 करोड़ रुपये के मार्केट कैप वाली इस कंपनी के शेयर 6,125 रुपये के 52-वीक हाई से लगभग 35% गिरकर 3,968.55 रुपये पर आ गए हैं. कंपनी पर कोई कर्ज नहीं है और इसका ROE 42.29% तथा ROCE 71.3% जैसे बेहद मजबूत आंकड़े इसकी वित्तीय मजबूती और शानदार रिटर्न क्षमताओं को दर्शाते हैं.

Fineotex Chemical Ltd

Fineotex Chemical विशेष परफॉर्मेंस केमिकल्स बनाने वाली ग्लोबल कंपनी है जिसका प्रमुख फोकस टेक्सटाइल्स पर है. 1979 में स्थापित कंपनी होम केयर, हाइजीन, और ऑयल एंड गैस सेक्टर्स के लिए भी उत्पाद बनाती है. भारत और मलेशिया में इसके मैन्युफैक्चरिंग प्लांट हैं और कंपनी कई देशों में उत्पाद निर्यात करती है.

2,950 करोड़ रुपये के मार्केट कैप के साथ इसके शेयर 52-वीक हाई 36.19 रुपये से लगभग 30% टूटकर 25.44 रुपये पर ट्रेड कर रहे हैं. कंपनी पूरी तरह कर्जमुक्त है और इसका ROE 12.63% तथा ROCE 23.8%. ये आंकड़े बताते हैं कि कंपनी की वित्तीय स्थिति मजबूत है और भविष्य ये मुनाफे का सौदा हो सकता है.

यह भी पढ़ें: इन 5 स्मॉल कैप MF ने निवेशकों को किया मालामाल, 3 साल में 31% तक रिटर्न, ₹5000 के निवेश से बना 2.76 लाख का फंड

Force Motors Ltd

Force Motors भारत की अग्रणी ऑटोमोबाइल कंपनियों में से एक है, जो लाइट और हेवी कमर्शियल व्हीकल्स, मल्टी-यूटिलिटी व्हीकल्स और ट्रैक्टर्स का निर्माण करती है. 1958 में स्थापित कंपनी Traveller और Trax जैसे लोकप्रिय मॉडल्स के लिए जानी जाती है.

22,632 करोड़ रुपये के मार्केट कैप वाली कंपनी के शेयर 52-वीक हाई 21,999.95 रुपये से 22% गिरकर 17,176.35 रुपये पर आ गए हैं. कंपनी पर कोई कर्ज नहीं है और 23.4% ROE तथा 30% ROCE इसके मजबूत फंडामेंटल्स और बेहतर रिटर्न देने की क्षमता को मजबूत करते हैं.

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.