RBI रेट कट के बाद MF पोर्टफोलियो में बदलाव जरूरी! जानें डेट या इक्विटी में कहां करें निवेश
RBI ने इस साल पांचवीं बार रेपो रेट में बदलाव किया है जिसे घटाकर 5.25 फीसदी कर दी है. इसमें कुल 125 आधार अंकों की कटौती हो चुकी है। सस्ती ब्याज दरों के माहौल में कर्ज लेना आसान होगा और निवेश के नए मौके बनेंगे। ऐसे समय में MF के निवेशकों के डेट फंड, हाइब्रिड स्कीम और इक्विटी बाजार में बेहतर कौन हो सकता है और कहां अधिक मुनाफे की गुंजाइश है.
RBI Rate Cut Effect on MF: भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने शुक्रवार को रेपो रेट 25 आधार अंक घटाकर 5.25% कर दिया. यह इस साल पांचवीं बार कटौती है. अब तक कुल 125 आधार अंक की कटौती हो चुकी है. इससे कर्ज सस्ता होगा और निवेश के कई अच्छे मौके बन रहे हैं. आइए आसान भाषा में समझते हैं कि अब कहां पैसा लगाना फायदे का हो सकता है.
सुरक्षित निवेश के लिए डेट फंड बेस्ट
एक्सपर्ट का मानना है कि जो लोग बिल्कुल जोखिम नहीं लेना चाहते या कुछ महीनों के लिए पैसा निवेश करना चाहते हैं उनके लिए लिक्विड फंड और अल्ट्रा-शॉर्ट ड्यूरेशन फंड अभी भी सबसे अच्छे हैं. 1 से 4 साल तक का पैसा लगाना हो तो शॉर्ट टर्म डेट फंड बहुत अच्छा विकल्प हैं. इनमें पैसा सुरक्षित रहता है और अच्छा रिटर्न भी मिल सकता है. अभी ब्याज दरें कम हो रही हैं इसलिए ये फंड और फायदा दे सकते हैं.
कम जोखिम, ज्यादा कमाई
वहीं जो निवेशक थोड़ा ज्यादा रिटर्न चाहते हैं लेकिन शेयर बाजार का पूरा जोखिम नहीं लेना चाहते उनके लिए इक्विटी सेविंग्स फंड, आर्बिट्रेज फंड और मार्केट न्यूट्रल फंड अच्छे हैं. इनमें उतार-चढ़ाव बहुत कम होता है और टैक्स में भी फायदा मिलता है. नई कैटेगरी स्पेशलाइज्ड इन्वेस्टमेंट फंड (SIF) में हाइब्रिड स्ट्रैटेजी भी आ रही है. इनसे डेट फंड से ज्यादा रिटर्न की उम्मीद है लेकिन अभी इनका पुराना रिकॉर्ड नहीं है इसलिए थोड़ा सावधानी रखें.
शेयर बाजार में आ सकती है तेजी, ये सेक्टर रहेंगेल फायदे में
ब्याज दर कम होने से कंपनियों का कर्ज सस्ता हो जाएगा. इससे उनका मुनाफा बढ़ेगा. लोग ज्यादा निवेश करेंगे जिससे शेयर बाजार में तेजी आ सकती है. डाइवर्सिफाइड इक्विटी म्यूचुअल फंड अच्छा प्रदर्शन कर सकते हैं. बैंकिंग, रियल एस्टेट और ऑटो सेक्टर को सबसे ज्यादा फायदा होने की उम्मीद है. लंबे समय के लिए शेयर फंड में पैसा लगाना फायदेमंद हो सकता है. अंत में याद रखें कि पैसा हमेशा अपनी जोखिम लेने की क्षमता, समय और लक्ष्य के हिसाब से ही निवेश करें.
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.
Latest Stories
साल खत्म होने से पहले बड़ा गिफ्ट! ICICI Prudential MF ने इन 8 स्कीमों में IDCW का ऐलान किया, देखें पूरी लिस्ट
फंड को हाथ लगाए बिना मिलेगा लोन! जानें LAMF का तरीका और कैसे करता है काम
Jio BlackRock अगले सप्ताह लॉन्च करेगा आर्बिट्रेज फंड, 9 दिसंबर से खुलेगा NFO; ₹500 से कर सकते हैं निवेश
