पावर, प्राइस और परफॉर्मेंस का परफेक्ट कॉम्बो! Interceptor 650 हर मामले में कितनी फिट? खरीदने से पहले जानें ये 5 बड़ी बातें

अगर आप एक दमदार, स्टाइलिश और प्रीमियम राइडिंग अनुभव वाली बाइक चाहते हैं, तो Interceptor 650 एक शानदार ऑप्शन हो सकता है. इसका पावरफुल इंजन, क्लासिक लुक और Royal Enfield की पहचान इसे भारत में सबसे पसंद की जाने वाली 650cc बाइकों में शामिल करता है.अगर आप यह बाइक खरीदने की सोच रहे हैं, तो यहां 5 अहम बातें हैं जो जानना बेहद जरूरी है.

प्रतिकात्मक तस्वीर Image Credit: FreePik

Royal Enfield Interceptor 650: Royal Enfield की Interceptor 650 भारत में मिडलवेट मोटरसाइकिल सेगमेंट की तस्वीर ही बदल दी. इस बाइक के साथ कंपनी ने पहली बार 649cc का शक्तिशाली पैरेलल-ट्विन इंजन पेश किया, जिसे आज भी इसकी सबसे बड़ी ताकत माना जाता है. Interceptor 650 अपनी स्टाइल, परफॉर्मेंस और वैल्यू-फॉर-मनी कीमत के कारण आज भी युवाओं की फेवरेट बनी हुई है. अगर आप यह बाइक खरीदने की सोच रहे हैं, तो यहां 5 अहम बातें हैं जो जानना बेहद जरूरी है.

1) इंजन और पावर

Interceptor 650 में Royal Enfield का 649cc, पैरेलल-ट्विन, एयर-कूल्ड इंजन मिलता है. यह इंजन 47hp की पावर और 52Nm का टॉर्क पैदा करता है. इसके साथ 6-स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है. यह इंजन स्मूथ परफॉर्मेंस, कम वाइब्रेशन और लंबी राइड्स में आरामदायक अनुभव के लिए खास जाना जाता है. मिडलवेट सेगमेंट में यह पावर फिगर इसे काफी सक्षम बाइक बनाते हैं.
2) माइलेज Interceptor कितना देती है?

हमने इंटरसेप्टर 650 को अलग-अलग परिस्थितियों में काफी समय तक चलाया है. औसतन यह बाइक 23 किलोमीटर प्रति लीटर (kpl) का माइलेज देती है. यह माइलेज इस कैटेगरी की 650cc बाइक के हिसाब से ठीक माना जाता है, खासकर तब जब बाइक में पैरेलल-ट्विन इंजन हो.
3) Alloy vs Spoke Wheels

Royal Enfield Interceptor 650 दो तरह के व्हील ऑप्शन में मिलती है-एलॉय व्हील और स्पोक व्हील. Black Ray और Barcelona Blue ये दोनों कलर एलॉय व्हील के साथ आते हैं. Canyon Red, Cali Green, और Mark 2 ये वेरिएंट स्पोक व्हील के साथ उपलब्ध हैं. एलॉय व्हील पंक्चर रिपेयर के लिए आसान होते हैं, जबकि स्पोक व्हील क्लासिक लुक पसंद करने वालों का फेवरेट हैं.
4) वजन और सीट हाइट

Interceptor 650 की सीट हाइट 805mm है, जो ज्यादातर राइडर्स के लिए आराम से मैनेज हो जाती है. इसका कर्ब वजन 218kg है, जो पहली नजर में भारी लग सकता है, लेकिन बाइक का वजन अच्छा बैलेंस्ड है. चलते समय यह उतनी भारी महसूस नहीं होती.
5) कीमत

Royal Enfield Interceptor 650 की कीमत हाल ही में GST 2.0 लागू होने के बाद बढ़ गई है. नई कीमतें इस प्रकार हैं:
शुरुआती कीमत: ₹3.32 लाख (एक्स-शोरूम)
टॉप वेरिएंट कीमत: ₹3.63 लाख (एक्स-शोरूम)

अगर आप एक दमदार, स्टाइलिश और प्रीमियम राइडिंग अनुभव वाली बाइक चाहते हैं, तो Interceptor 650 एक शानदार ऑप्शन हो सकता है. इसका पावरफुल इंजन, क्लासिक लुक और Royal Enfield की पहचान इसे भारत में सबसे पसंद की जाने वाली 650cc बाइकों में शामिल करता है.

यह भी पढ़ें: Forex Reserves लगातार दूसरे सप्ताह गिरावट, 1.88 अरब डॉलर घटकर 686 अरब डॉलर पर पहुंचा