Bulk Deals: इन 4 शेयरों में म्यूचुअल फंडों की बड़ी BUY-SELL, जानिएं कहां लगाया पैसा, कहां से निकाला

Greenlam Industries में दिन की सबसे बड़ी संस्थागत हलचल दिखी. DSP Mutual Fund ने 28.02 लाख शेयर, यानी 1.10 प्रतिशत हिस्सेदारी, रुपये 243.5 प्रति शेयर पर खरीदे. इसके ठीक उलट, HDFC Mutual Fund ने 26.25 लाख शेयर, यानी 1.03 प्रतिशत हिस्सेदारी, उसी कीमत पर बेच दी.

अक्सर देखा जाता है कि म्यूचुअल फंड जहां पैसे लगाते या निकालते हैं उन शेयरों पर निवेशकों की नजरें टिक जाती हैं. इस क्रम में 4 दिसम्बर के ट्रेड में कई अहम Bulk Deals देखने को मिलीं, जहां म्यूचुअल फंड, प्रमोटर्स और बड़े निवेशकों ने अलग–अलग स्टॉक्स में खरीद–फरोख्त की. इनमें सबसे ज्यादा चर्चा Greenlam Industries में DSP Mutual Fund और HDFC Mutual Fund की उलट डील्स की रही.

Alivus Life Sciences

Alivus Life Sciences में ICICI Prudential Mutual Fund ने 9.70 लाख शेयर खरीदे. यह कंपनी की 0.70 प्रतिशत हिस्सेदारी के बराबर है, जिसकी खरीद रुपये 870 प्रति शेयर के भाव पर हुई. हाई-वैल्यू वाली इस डील ने स्टॉक को संस्थागत सपोर्ट का संकेत दिया.

Greenlam Industries

Greenlam Industries में दिन की सबसे बड़ी संस्थागत हलचल दिखी. DSP Mutual Fund ने 28.02 लाख शेयर, यानी 1.10 प्रतिशत हिस्सेदारी, रुपये 243.5 प्रति शेयर पर खरीदे. इसके ठीक उलट, HDFC Mutual Fund ने 26.25 लाख शेयर, यानी 1.03 प्रतिशत हिस्सेदारी, उसी कीमत पर बेच दी.

Yatharth Hospital और Whirlpool

Yatharth Hospital और Whirlpool दोनों में Kotak Mahindra Mutual Fund ने हाल ही में बड़ी खरीदारी की है. Yatharth Hospital में फंड ने NSE पर Bulk Deal के जरिये करीब 8 लाख शेयर लिये, जिनका एवरेज प्राइस लगभग 719 रुपये 37 पैसे रहा और यह कंपनी की कुल हिस्सेदारी का लगभग 0.83 प्रतिशत बैठता है.

Whirlpool में भी Kotak Mahindra Mutual Fund ने BSE पर Bulk Deal के जरिये जोरदार खरीद की है. यहां फंड ने करीब 11 लाख 41 हजार के आसपास शेयर उठाये, जिनका एवरेज प्राइस लगभग 1041 रुपये रहा और यह कंपनी की इक्विटी का करीब 0.90 प्रतिशत हिस्सा बनता है.

Jyoti Global Plast

Jyoti Global Plast में निवेशक विराडिया रमेश रामजीभाई ने 1.22 लाख शेयर रुपये 55.77 प्रति शेयर के भाव पर खरीदे, जो कंपनी की 0.62 प्रतिशत हिस्सेदारी के बराबर है. दूसरी तरफ, 3 Sigma Global Fund ने 1.04 लाख शेयर यानी 0.52 प्रतिशत हिस्सेदारी बेच दी.

Nectar Lifesciences

Nectar Lifesciences में बड़ी बिक्री दर्ज हुई, जहां जैदीप सम्पत ने 16.96 लाख शेयर रुपये 20.54 प्रति शेयर के भाव पर बेच दिये. यह डील कंपनी की 0.76 प्रतिशत हिस्सेदारी के बराबर है. सेलिंग साइड पर यह दिन की प्रमुख डील्स में से एक रही.

Paramount Dye Tec

Paramount Dye Tec में Comely Electrical Private Limited ने 1.21 लाख शेयर खरीदे, जो कंपनी की 1.75 प्रतिशत हिस्सेदारी के बराबर है. यह खरीद रुपये 52.99 प्रति शेयर के भाव पर हुई और लोअर फ्री-फ्लोट वाली कंपनी होने की वजह से निवेशकों का ध्यान इस पर खास रहा.

इसे भी पढ़ें- भयंकर सेलिंग! विजय केडिया और प्रमोटर ने इस स्टॉक में बेचे शेयर, कहीं आपने तो नहीं लगाया पैसा?

Pramara Promotions

Pramara Promotions में Bhansali Jewellery House ने 0.75 लाख शेयर रुपये 349.5 प्रति शेयर के भाव पर खरीदे. वहीं, प्रमोटर रोहित नन्दकिशोर लम्बा ने 1.05 लाख शेयर यानी 0.75 प्रतिशत हिस्सेदारी बेच दी.

इसे भी पढ़ें- 3 साल में धमाका! ₹40 से कम के फार्मा स्टॉक ने दिया मल्टीबैगर रिटर्न, अब आया धाकड़ अपडेट

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.