एयरोस्पेस शेयरों का महामुकाबला! Azad Engineering vs Unimech Aerospace में किसका पलड़ा भारी?

Azad Engineering और Unimech Aerospace & Manufacturing दो ऐसी कंपनियां हैं, जिन पर बाजार की नजर टिकी हुई है. दोनों ने अपने-अपने सेगमेंट में मजबूत उपस्थिति बनाई है और दोनों ही तेजी से क्षमता बढ़ाने में लगी हैं. निवेशक यह जानना चाहते हैं कि आने वाले वर्षों में एयरोस्पेस सप्लाई चेन में ज्यादा बड़ा खिलाड़ी कौन बन सकता है.

Azad Engineering vs Unimech Aerospace Image Credit: Canva, Company Website

Azad Engineering vs Unimech Aerospace: प्रिसिजन इंजीनियरिंग सेक्टर में तेजी के बीच एयरोस्पेस, डिफेंस और हाई-एंड इंडस्ट्रियल एप्लिकेशन की मांग लगातार बढ़ रही है. ऐसे में Azad Engineering और Unimech Aerospace & Manufacturing दो ऐसी कंपनियां हैं, जिन पर बाजार की नजर टिकी हुई है. दोनों ने अपने-अपने सेगमेंट में मजबूत उपस्थिति बनाई है और दोनों ही तेजी से क्षमता बढ़ाने में लगी हैं. निवेशक यह जानना चाहते हैं कि आने वाले वर्षों में एयरोस्पेस सप्लाई चेन में ज्यादा बड़ा खिलाड़ी कौन बन सकता है. आइए इन दोनों की तुलना करके जानते हैं कौन कितना दमदार है.

Azad Engineering

  • Azad Engineering प्रिसिजन फोर्ज्ड और मशीनड कंपोनेंटस बनाती है, जो क्लीन एनर्जी, एयरोस्पेस, डिफेंस, ऑयल एंड गैस और पावर सप्लाई सिस्टम जैसे क्रिटिकल एप्लिकेशन में उपयोग होते हैं. कंपनी एडवांस्ड CNC सिस्टम, फोर्ज शॉप, हीट ट्रीटमेंट यूनिट, हेवी मशीनिंग डिविजन और स्पेशलाइज्ड इंस्पेक्शन लैब से लैस है. हाल ही में इसे EDF फ्रांस के लिये न्यूक्लियर टरबाइन कंपोनेंटस सप्लाई करने का सर्टिफिकेशन मिला है.
  • 5 दिसंबर तक कंपनी का मार्केट कैप लगभग 10,461.59 करोड़ रुपये है और शेयर की कीमत 1624.90 रुपये के आसपास है.
सोर्स-TradingView
  • कंपनी 6 प्रमुख एयरोस्पेस और डिफेंस मैन्युफैक्चरर्स के साथ काम करती है. इसके ग्राहक Honeywell, GE Aviation, Boeing, Rolls Royce, Pratt & Whitney, Rafael, HAL और Eaton जैसे बड़े नाम हैं. पिछले दशक में कंपनी 1,700 से अधिक प्रोडक्ट क्वालिफिकेशन और 45 प्रोसेस अप्रूवल्स हासिल कर चुकी है, जिससे यह ग्लोबल स्तर पर चुनिंदा प्रतिस्पर्धियों में शामिल हो चुकी है.
  • मैनेजमेंट का कहना है कि ऑर्डरबुक काफी मजबूत है और FY26 की दूसरी छमाही में बेहतर ग्रोथ की संभावना है. कंपनी 25-30 फीसदी की रेवेन्यू वृद्धि का अनुमान बनाए हुए है. सरकार द्वारा इंजन इंडीजेनाइजेशन और डिफेंस को-डेवलपमेंट को बढ़ावा मिलने से कंपनी को लॉंग टर्म फायदा मिलने की उम्मीद है.

Unimech Aerospace & Manufacturing

  • Unimech Aerospace & Manufacturing एयरो टूलिंग, हाई-प्रिसिजन पार्टस और मैकेनिकल असेंबली बनाती है.
  • 5 दिसंबर तक इसका मार्केट कैप करीब 5,059.24 करोड़ रुपये है और शेयर 997.75 रुपये पर ट्रेड हो रहा था.
सोर्स-TradingView
  • कंपनी एयरोस्पेस, डिफेंस, पावर, न्यूक्लियर और सेमीकंडक्टर इंडस्ट्रीज के लिये काम करती है और 7 देशों में 35 ग्लोबल क्लाइंटस को सर्विस देती है. लगभग 90 फीसदी आय एक्सपोर्ट से आती है.
  • कंपनी 2.43 लाख वर्गफुट प्रोडक्शन स्पेस और 886 कर्मचारियों के साथ हाई-एंड मैन्युफैक्चरिंग करती है, जिसमें डिजाइन, फेब्रिकेशन, स्पेशल प्रोसेसिंग, असेंबली, इलेक्ट्रॉनिक इंटिग्रेशन, पॉलिमर कोटिंग और NDT टेस्टिंग शामिल हैं. इसके टूलिंग सेगमेंट का योगदान Q2 में 78 फीसदी रहा.
  • कंपनी अब तक 50 से अधिक FAI पूरे कर चुकी है, SKU बेस 5,200 से ज्यादा हो चुका है और ऑर्डरबुक 105 करोड़ रुपये पर है, जिसमें अधिकांश टूलिंग से जुड़े ऑर्डर हैं. FY26 को कंपनी ने ‘स्ट्रेटेजिक इन्वेस्टमेंट ईयर’ घोषित किया है, जिसमें क्षमता विस्तार और बड़े OEMs को जोड़ने पर फोकस है. यूरोप के एक बड़े एयरोस्पेस ग्राहक के साथ बातचीत आगे बढ़ रही है.
  • डोमेस्टिक न्यूक्लियर सेगमेंट में लगभग 800 करोड़ रुपये के टेंडर डाले गए हैं. अमेरिकी बाजार में टैरिफ चुनौतियों के चलते मांग धीमी हुई है, लेकिन कंपनी फ्री ट्रेड वेयरहाउसिंग जोन और ड्रॉप-शिपमेंट मॉडल के जरिये गैर-अमेरिकी ग्राहकों की मांग पूरी कर रही है. मैनेजमेंट को उम्मीद है कि अगले 2-2.5 वर्षों में एसेट टर्नओवर 3x–3.5x तक पहुंच जाएगा.

इसे भी पढ़ें- Promoter ने बढ़ाई हिस्सेदारी, लगभग कर्जमुक्त है कंपनी, 50% डिस्काउंट पर मिल रहा शेयर

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.