Jio BlackRock अगले सप्ताह लॉन्च करेगा आर्बिट्रेज फंड, 9 दिसंबर से खुलेगा NFO; ₹500 से कर सकते हैं निवेश

जियोब्लैकरॉक म्यूचुअल फंड 9 दिसंबर से अपना नया आर्बिट्रेज फंड NFO लॉन्च करने जा रहा है, जिसमें निवेशक 500 रुपये से निवेश शुरू कर सकते हैं. यह स्कीम कम जोखिम के साथ स्थिर रिटर्न चाहने वाले निवेशकों के लिए डिजाइन की गई है. NFO 11 दिसंबर तक खुला रहेगा.

जियो ब्लैकरॉक म्यूचुअल फंड Image Credit: money9live.com

Jio BlackRock Arbitrage Fund: भारतीय शेयर बाजार में निवेशकों के लिए एक और नया निवेश विकल्प जुडने जा रहा है. जियोब्लैकरॉक म्यूचुअल फंड अगले सप्ताह अपना नया आर्बिट्रेज फंड लॉन्च करने जा रहा है. इस स्कीम का न्यू फंड ऑफर यानी NFO 9 दिसंबर से 11 दिसंबर तक सब्सक्रिप्शन के लिए खुला रहेगा. फंड हाउस के अनुसार यह योजना विशेष रूप से उन निवेशकों के लिए तैयार की गई है, जो कम जोखिम के साथ स्थिर रिटर्न चाहते हैं. NFO बंद होने के बाद यूनिट का अलॉटमेंट होते ही यह फंड नियमित खरीद-बिक्री के लिए उपलब्ध हो जाएगा.

सेबी से पहले ही मिल चुकी है मंजूरी

पिछले महीने जियोब्लैकरॉक म्यूचुअल फंड को भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड यानी सेबी से चार नई एक्टिव योजनाएं लॉन्च करने की मंजूरी मिल चुकी है. इन योजनाओं में जियोब्लैकरॉक सेक्टर रोटेशन फंड, जियोब्लैकरॉक लो ड्यूरेशन फंड, जियोब्लैकरॉक आर्बिट्रेज फंड और जियोब्लैकरॉक शार्ट ड्यूरेशन फंड शामिल हैं. इनमें से सबसे पहले आर्बिट्रेज फंड को निवेशकों के लिए पेश किया जा रहा है.

क्या है इस फंड का निवेश उद्देश्य

जियोब्लैकरॉक आर्बिट्रेज फंड का मुख्य उद्देश्य कैश और डेरिवेटिव सेगमेंट के बीच मिलने वाले आर्बिट्रेज अवसरों का लाभ उठाकर निवेशकों को पूंजी में बढ़ोतरी और नियमित आय प्रदान करना है. इसके साथ ही फंड अपने पोर्टफोलियो का एक हिस्सा डेट और मनी मार्केट इंस्ट्रूमेंट्स में भी निवेश करेगा, ताकि जोखिम को संतुलित किया जा सके. इस स्कीम का प्रदर्शन निफ्टी 50 आर्बिट्रेज सूचकांक के मुकाबले मापा जाएगा.

ये हैं फंड मैनेजर

इस स्कीम का प्रबंधन चार अनुभवी फंड मैनेजरों के हाथ में रहेगा. इनमें आनंद शाह, हरेश मेहता, सिद्धार्थ देब और अरुण रामचंद्रन शामिल हैं. इन सभी को इक्विटी, डेरिवेटिव और डेट सेगमेंट में लंबा अनुभव है, जिससे फंड के बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद की जा रही है.

न्यूनतम निवेश, एसेट एलोकेशन और एग्जिट लोड

इस फंड में लंपसम निवेश की न्यूनतम राशि 500 रुपये रखी गई है. वहीं SIP के जरिये निवेश भी 500 रुपये प्रति माह से शुरू किया जा सकता है. एसेट एलोकेशन की बात करें तो फंड अपने कुल निवेश का 65 से 100 फीसदी हिस्सा इक्विटी और इक्विटी से जुडे डेरिवेटिव में लगाएगा, जबकि शेष 0 से 35 फीसदी निवेश डेट और मनी मार्केट इंस्ट्रूमेंट्स में किया जाएगा. यदि कोई निवेशक 15 दिनों के भीतर यूनिट रिडीम करता है, तो उस पर 0.25 फीसदी एग्जिट लोड लगेगा. 15 दिन के बाद रिडेम्पशन पर कोई एग्जिट लोड नहीं लिया जाएगा.

यह भी पढ़ें: 2026 के लिए बना रहे हैं डिविडेंड देने वाले स्टॉक की लिस्ट, मिस न करें ये 3 कंपनियां, जानें कितना दे चुकी हैं Dividend

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.