Meesho, Shiprocket के बाद, IPO लाने के तैयारी में Zepto, ₹4500 करोड़ इश्यू का प्लान; Swiggy भी कतार में

तेजी से बढ़ती क्विक कॉमर्स इंडस्ट्री में एक बड़ी हलचल हुई है. जिस कंपनी ने पिछले महीनों में बेहतरीन निवेश आकर्षित किया, अब उसने सार्वजनिक बाजारों की ओर कदम बढ़ाया है. अगले कुछ हफ्तों में इससे जुड़े बड़े फैसले सामने आ सकते हैं, लेकिन लिस्टिंग के समय और आकार पर सबकी नजरें टिक गई हैं.

Zepto IPO Image Credit: Money9 Live

Zepto IPO: क्विक कॉमर्स कंपनी Zepto ने आईपीओ की तैयारी को औपचारिक रूप देते हुए खुद को पब्लिक लिमिटेड कंपनी में बदल लिया है. कंपनी ने अपने नाम से ‘प्राइवेट लिमिटेड’ हटाकर ‘जेप्टो लिमिटेड’ कर लिया है. यह बदलाव शेयरधारकों द्वारा पारित स्पेशल रिसोल्यूशन के तहत लिया गया. ईटी ने अपने सूत्रों के हवाले से रिपोर्ट किया है कि कंपनी 15 दिसंबर से पहले अपना ड्राफ्ट प्रॉस्पेक्टस दाखिल कर सकती है.

CBII रूट से दस्तावेज फाइलिंग की तैयारी

रिपोर्ट के मुताबिक, कंपनी ने रजिस्ट्रार ऑफ कंपनीज को दिये रेगुलेटरी फाइलिंग में कहा है कि वह एक या अधिक स्टॉक एक्सचेंजों पर इक्विटी शेयर लिस्ट करने का इरादा रखती है. इसके लिए कंपनी आईपीओ लाने की योजना बना रही है. यह वही कदम है जिसे इस साल की शुरुआत में रोक दिया गया था, लेकिन अब Zepto ने लिस्टिंग योजनाओं को फिर से गति दी है.

बेंगलुरु स्थित यह कंपनी सेबी के ‘कन्फिडेंशियल रूट’ के तहत जल्द ही ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस दाखिल कर सकती है. तकनीकी स्टार्टअप्स के लिए यह विकल्प सामान्य बनता जा रहा है क्योंकि इससे कंपनियां सार्वजनिक खुलासे से पहले दस्तावेज पर काम कर पाती हैं.

450 मिलियन डॉलर फंडिंग के बाद आईपीओ प्लान

जेप्टो ने हाल ही में 450 मिलियन डॉलर का राउंड पूरा किया था, जिसमें 300 मिलियन डॉलर प्राइमरी कैपिटल के रूप में मिले. इस राउंड की अगुवाई लाइटस्पीड, अवेनिर ग्रोथ और जनरल कैटेलिस्ट जैसे मौजूदा निवेशकों ने की. कंपनी की वैल्यूएशन इस राउंड के बाद 7 बिलियन डॉलर (63000 करोड़ रुपये) तक पहुंची.

आईपीओ के जरिये कंपनी 450 से 500 मिलियन डॉलर (₹4500 करोड़) जुटाने की कोशिश कर सकती है, हालांकि यह आंकड़ा बाजार स्थितियों के आधार पर बदल भी सकता है.

यह भी पढ़ें: रॉकेट की रफ्तार से भाग रहा Meesho का GMP, 1 लॉट पर ₹6277 का मुनाफा! ऐसे चेक करें अलॉटमेंट, जानें लिस्टिंग डेट

कड़े मुकाबले में और खिलाड़ी भी लाइन में

सिर्फ जेप्टो ही नहीं, इसकी प्रतिद्वंद्वी स्विगी भी इस महीने 10,000 करोड़ रुपये जुटाने की योजना बना रही है. इसके अलावा शैडोफैक्स, शिपरॉकेट, बोट, क्योरफूड्स और फोनपे जैसी कंपनियां भी बाजार में उतरने की तैयारी कर रही हैं. इससे संकेत मिलता है कि भारतीय स्टार्टअप सेक्टर में सार्वजनिक बाजारों के लिए नई लहर तैयार हो रही है.

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.