101.63 गुना सब्सक्रिप्शन के साथ बंद Aequs IPO, GMP ने भी लगाई छलांग; जानें कितना मिल सकता है लिस्टिंग गेन
भारतीय IPO मार्केट में Aequs IPO ने रिकॉर्ड 101.63 गुना सब्सक्रिप्शन के साथ निवेशकों का जबरदस्त ध्यान खींचा है. 3 दिसंबर से खुले इस IPO का सब्सक्रिप्शन 5 दिसंबर को बंद हुआ है. QIB, रिटेल और NII सभी कैटेगरी में दमदार बिडिंग देखने को मिली. 118 से 124 रुपये के प्राइस बैंड वाले इस IPO का अलॉटमेंट 8 दिसंबर और लिस्टिंग 10 दिसंबर को होगी.
Aequs IPO: भारतीय IPO मार्केट में Aequs IPO ने तहलका मचा दिया है. आज इसके सब्सक्रिप्शन का आखिरी दिन था और सब्सक्रिप्शन के अंतिम दिन तक निवेशकों ने इसमें जमकर दांव लगाया. यह IPO 3 दिसंबर को सब्सक्रिप्शन के लिए खुला था और 5 दिसंबर को बंद हुआ है. दमदार सब्सक्रिप्शन के बाद आज इसके GMP में भी उछाल आया है. तो चलिए आपको बताते हैं कि आखिरी दिन तक यह कितना सब्सक्राइब हुआ है. साथ ही जानेंगे कि इसका GMP क्या है और GMP के मुताबिक कितना लिस्टिंग गेन मिलने की उम्मीद है.
Aequs IPO: कितना हुआ सब्सक्राइब
Aequs IPO में निवेशकों का जबरदस्त रुझान देखने को मिला है. सभी कैटेगरी में यह जमकर सब्सक्राइब हुआ है. सब्सक्रिप्शन के आखिरी दिन तक यह कुल 101.63 गुना सब्सक्राइब हुआ है. निवेशकों ने 4,20,26,913 शेयर के मुकाबले 4,27,13,30,640 शेयरों के लिए बोली लगाई है. सबसे ज्यादा हलचल QIB कैटेगरी में देखने को मिली, जिसमें यह कुल 120.92 गुना सब्सक्राइब हुआ है. इसके अलावा रिटेल कैटेगरी में 78.05 गुना और NII कैटेगरी में 80.62 गुना सब्सक्राइब हुआ है.
Aequs IPO: GMP में आया उछाल
Aequs IPO के GMP में आज उछाल देखने को मिला है. investorgain के मुताबिक आज इसका GMP 43 रुपये है. GMP के अनुसार यह अपने प्राइस 124 रुपये के मुकाबले 167 रुपये पर लिस्ट हो सकता है. निवेशकों को 34.68 फीसदी का लिस्टिंग गेन मिलने की उम्मीद है. रिटेल निवेशकों को एक लॉट पर 5160 रुपये तक का मुनाफा हो सकता है. कल इसका GMP 41 रुपये था.
Aequs IPO: कब होगी लिस्टिंग
921.81 करोड़ रुपये के इस IPO का प्राइस बैंड 118 से 124 रुपये प्रति शेयर तय किया गया था. इसके एक लॉट में 120 शेयर रखे गए थे और रिटेल निवेशकों को दांव लगाने के लिए 14,880 रुपये की जरूरत पड़ी है. इस IPO में 5.40 करोड़ नए शेयर जारी किए जाएंगे, जिनकी कीमत 670 करोड़ रुपये है, वहीं 2.03 करोड़ शेयर ऑफर फॉर सेल के जरिए बेचे जाएंगे, जिनकी कीमत 251.81 करोड़ रुपये है. Aequs IPO का अलॉटमेंट 8 दिसंबर को होना है, जबकि इसकी लिस्टिंग 10 दिसंबर को होगी.
यह भी पढ़ें: Forex Reserves लगातार दूसरे सप्ताह गिरावट, 1.88 अरब डॉलर घटकर 686 अरब डॉलर पर पहुंचा
डिस्क्लेमर: इस खबर में GMP से संबंधित जानकारी दी गई है. मनी9लाइव का GMP तय करने से कोई संबंध नहीं है. मनी9लाइव निवेशकों को यह भी सचेत करता है कि केवल जीएमपी के आधार पर निवेश पर फैसला नहीं करें. निवेश से पहले कंपनी के फंडामेंटल जरूर देखें और एक्सपर्ट की सलाह अवश्य लें.