दमदार ग्रोथ के दम पर यह दिग्गज करने जा रही है IPO बाजार में एंट्री! फाइल किया अपडेटेड DRHP; 656 करोड़ जुटाने का लक्ष्य
Gaja Capital Category I और Category II AIFs, और ऑफशोर फंड्स को सलाह देती है. अपनी जुटाई गई राशि को कई महत्वपूर्ण कामों में इस्तेमाल करेगी. कंपनी ने बताया कि लगभग Rs 387 करोड़ का उपयोग अपने अलग-अलग मौजूदा और नए फंड्स में स्पॉन्सर कमिटमेंट के लिए होगा.
Gaja Capital IPO: भारत की जानी-मानी प्राइवेट इक्विटी फर्म Gaja Alternative Asset Management (Gaja Capital) ने सेबी (SEBI) के पास अपना Updated Draft Red Herring Prospectus (UDRHP) जमा किया है. कंपनी Rs 656.2 करोड़ का IPO लाने की तैयारी में है. यह अपडेटेड दस्तावेज इसलिए फाइल किया गया है क्योंकि SEBI ने अक्टूबर 2025 में कंपनी के गोपनीय DRHP को मंजूरी दे दी थी.
कितने नए शेयर और कितनी OFS?
- नए शेयर (Fresh Issue): Rs 549.2 करोड़
- ऑफर-फॉर-सेल (OFS): Rs 107 करोड़, जिसमें प्रमोटर्स और कुछ मौजूदा शेयरधारक अपनी हिस्सेदारी बेचेंगे.
- कंपनी प्री-IPO राउंड में भी Rs 109.8 करोड़ तक जुटाने पर विचार कर रही है. यह रकम फ्रेश इश्यू का ही हिस्सा होगी.
IPO से जुटाई गई राशि का उपयोग कहां होगा?
Gaja Capital Category I और Category II AIFs, और ऑफशोर फंड्स को सलाह देती है. अपनी जुटाई गई राशि को कई महत्वपूर्ण कामों में इस्तेमाल करेगी. कंपनी ने बताया कि लगभग Rs 387 करोड़ का उपयोग अपने अलग-अलग मौजूदा और नए फंड्स में स्पॉन्सर कमिटमेंट के लिए होगा. कंपनी इस रकम से एक ब्रिज लोन की भी partial payment करेगी. इसके अलावा, Rs 24.9 करोड़ कुछ अन्य कर्ज चुकाने में लगाए जाएंगे. बची हुई राशि जनरल कॉर्पोरेट जरूरतों के लिए उपयोग होगी.
कंपनी की कमाई
Gaja Capital की आय तीन बड़े स्रोतों से आती है. इसमें मैनेजमेंट फीस, कैरिड इंटरेस्ट और स्पॉन्सर कमिटमेंट से मिलने वाली इनकम शामिल है. वित्तीय प्रदर्शन कुछ इस प्रकार है-
- सितंबर 2025 को समाप्त छह महीनों में कंपनी ने Rs 99.3 करोड़ की इनकम पर Rs 60.2 करोड़ का मुनाफा कमाया.
- मार्च 2025 के वित्त वर्ष में कंपनी का मुनाफा 33.7% बढ़कर Rs 59.5 करोड़ हो गया, जो पिछले साल Rs 44.5 करोड़ था.
- इसी अवधि में रेवेन्यू 27.6% बढ़कर Rs 122 करोड़ रहा, जो पिछले साल Rs 95.6 करोड़ था.
- ये आंकड़े बताते हैं कि कंपनी की वित्तीय स्थिति मजबूत है और उसकी कमाई लगातार बढ़ रही है.
IPO के मैनेजर्स
इस IPO को संभालने की जिम्मेदारी JM Financial और IIFL Capital Services को दी गई है. दोनों कंपनियां इस इश्यू में मर्चेंट बैंकर की भूमिका निभाएंगी. Gaja Capital का IPO आने वाले महीनों में बाजार के लिए एक दिलचस्प इवेंट हो सकता है. कंपनी की बढ़ती कमाई, मजबूत फंड मैनेजमेंट क्षमता निवेशकों का ध्यान आकर्षित कर सकती हैं.
इसे भी पढ़ें: इस केमिकल कंपनी को मिला ऐंटी कैंसर कंपाउंड्स के लिए US पेटेंट, 17% तक भागा शेयर, 40% डिस्काउंट पर कर रहा ट्रेड
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.