IPL की गिर रही हैसियत, लगातार दूसरे साल घटी वैल्यूएशन; Jio और रियल मनी गेम ने दिया झटका
IPL का वैल्यूएशन लगातार दूसरे साल घटकर 76,100 करोड़ रुपये रह गया है. D&P Advisory की रिपोर्ट के अनुसार, मीडिया अधिकारों में प्रतिस्पर्धा की कमी और रियल-मनी गेमिंग पर प्रतिबंध इसकी बड़ी वजह हैं. JioStar के पास TV और डिजिटल दोनों अधिकार होने से बाजार में बोली की प्रतिस्पर्धा घट गई है. वहीं, RCB ब्रांड वैल्यू में शीर्ष पर बनी हुई है और WPL भी इस मंदी से अछूती नहीं रही है.

IPL brand value: भारत में IPL को त्योहार की तरह सेलिब्रेट किया जाता है. लोग अपनी पसंदीदा टीम को खूब सपोर्ट करते हैं. IPL भारत में तेजी से उभरा है, हालांकि IPL के वैल्यूएशन में लगातार दूसरे साल गिरावट देखी गई है. 2025 में लीग का वैल्यूएशन 8 फीसदी घटकर 76,100 करोड़ रुपये रह गया, जिसका मुख्य कारण मीडिया अधिकारों के लिए प्रतिस्पर्धा में कमी और रियल-मनी गेमिंग सेगमेंट पर अचानक लगाया गया प्रतिबंध है.
लगातार दूसरे साल गिरावट
बिजनेस स्टैंडर्ड ने, D & P Advisory की रिपोर्ट, जिसका शीर्षक Beyond 22 Yards 2025 के हवाले से बताया कि IPL का वैल्यूएशन 2024 में 82,700 करोड़ रुपये से घट गया है. हालांकि रिपोर्ट में कहा गया है कि लीग के मूल सिद्धांत मजबूत बने हुए हैं, जिन्हें मजबूत दर्शक आधार और ऑटोमोबाइल, बैंकिंग, वित्तीय व बीमा सेवाओं तथा स्वास्थ्य सेवा जैसे क्षेत्रों से स्थिर स्पॉन्सर का समर्थन प्राप्त है.
IPL के लिए स्ट्रीमिंग और ब्रॉडकास्टिंग दोनों अधिकार रखने वाले JioStar ने टूर्नामेंट के 18वें सीजन को भारत में अब तक के सबसे महंगे खेल आयोजनों में से एक के रूप में दर्ज किया, जिससे इस वर्ष विज्ञापन रेवेन्यू में लगभग 4,500 करोड़ रुपये की कमाई हुई.
रियल-मनी गेमिंग बैन का बड़ा असर
रिपोर्ट के मुताबिक, IPL को दो बड़े झटके लगे. इसकी वजह से IPL के इतिहास में पहली बार लगातार नुकसान हुआ है. सिर्फ दो साल में ही IPL के पूरे बिजनेस की कीमत लगभग 16,400 करोड़ रुपये (2.4 बिलियन डॉलर) घट गई है. RMG सेगमेंट पहले IPL, उसकी टीमों और TV चैनलों के सौदों में हर साल 1,500 से 2,000 करोड़ रुपये देता था. अब वह पैसा नहीं मिल रहा है, जिससे नुकसान हुआ है. रिपोर्ट के मुताबिक अब IPL की कमाई इस बात पर कम और उसके सिस्टम पर ज्यादा निर्भर हो गई है.
इसकी मुख्य वजह यह है कि Jio (JioStar) के पास TV और इंटरनेट दोनों जगह बहुत बड़ा दर्शक वर्ग है. पहले BCCI अलग-अलग प्रतिद्वंद्वियों के कारण ज्यादा पैसा वसूल लेती थी, लेकिन अब ऐसा नहीं है क्योंकि Jio के मुकाबले का कोई दूसरा ऑनलाइन प्लेटफॉर्म नहीं है. कोई भी दूसरी कंपनी Jio जितना बड़ा दर्शक वर्ग नहीं दिखा पाती, इसलिए अब वह पुरानी जैसी जबरदस्त बोली लगाने की प्रतिस्पर्धा नहीं रही.
ब्रांड रैंकिंग में RCB टॉप पर
फ्रेंचाइजी के अनुसार, Royal Challengers Bengaluru (RCB) ब्रांड वैल्यू में टॉप पर है, उसके बाद Mumbai Indians (MI) और Chennai Super Kings (CSK) का स्थान है. इस दौरान Women’s Premier League (WPL) भी बाजार के इसी दबाव से अछूती नहीं रही. रिपोर्ट में कहा गया है कि इसका वैल्यूएशन 2024 में 1,350 करोड़ रुपये से घटकर 2025 में 1,275 करोड़ रुपये रह गया है.
यह भी पढ़ें: सरकार तैयार कर रही है मेगा बैंक मर्जर प्लान, छोटे लेंडर्स का इन दिग्गज बैंकों में हो सकता है विलय
Latest Stories

दिवाली से पहले गोल्ड ने बनाया नया रिकॉर्ड, 1.31 लाख रुपये पहुंची 10 ग्राम की कीमत; चांदी में गिरावट

Bihar Election: बीजेपी की दूसरी लिस्ट जारी, पूर्व IPS आनंद मिश्रा और मैथिली ठाकुर इस सीट से लड़ेंगे चुनाव

Axis Bank Q2 Results: नेट प्रॉफिट 26 फीसदी घटकर 5090 करोड़ पर आया, NII में 2 फीसदी की बढ़ोतरी
