संवत 2081 में आए 113 IPO, लेकिन इन 5 कंपनियों ने कराई जोरदार कमाई; जानें- कितना बढ़ा शेयरों का दाम

Samvat 2081 IPO: प्राइम डेटाबेस के आंकड़ों के अनुसार, संवत 2081 में पब्लिक ऑफर यानी आईपीओ के जरिए कुल 1.75 ट्रिलियन रुपये जुटाने वाली 103 प्रमुख कंपनियों में से स्टैलियन इंडिया फ्लोरोकेमिकल्स, जिका लॉजिस्टिक्स सॉल्यूशंस जोरदार रिटर्न देने वाले चार्ट में नजर आईं. इसके अलावा और भी कई पब्लिक ऑफर इसमें शामिल रहे.

इन कंपनियों के आईपीओ ने कराई जोरदार कमाई. Image Credit: AI

Samvat 2081 IPO: पिछली दिवाली से लेकर इस दिवाली के बीच देश के आईपीओ बाजार में कई कंपनियां उतरीं और दलाल स्ट्रीट के काउंटर पर दर्ज हो गईं. प्राइम डेटाबेस के आंकड़ों के अनुसार, संवत 2081 में पब्लिक ऑफर यानी आईपीओ के जरिए कुल 1.75 ट्रिलियन रुपये जुटाने वाली 103 प्रमुख कंपनियों में से स्टैलियन इंडिया फ्लोरोकेमिकल्स, जिका लॉजिस्टिक्स सॉल्यूशंस, क्वालिटी पावर इलेक्ट्रिकल इक्विपमेंट, आदित्य इन्फोटेक और एथर एनर्जी निवेशकों के लिए सबसे बड़ी मुनाफा देने वाली बनीं. यानी इन्होंने निवेशकों के वेल्थ को कई गुना बढ़ाया.

भारतीय कंपनियों का डेब्यू

संवत 2081 में दलाल-स्ट्रीट में डेब्यू करने वाली कुछ अन्य भारतीय कंपनियों में टाटा कैपिटल, एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स, नेशनल सिक्योरिटीज डिपॉजिटरी (NSDL), स्विगी, हेक्सावेयर टेक्नोलॉजीज, एचडीबी फाइनेंशियल सर्विसेज, एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी और विशाल मेगा मार्ट शामिल हैं. लेकिन रिटर्न के मामले में विनर स्टैलियन इंडिया फ्लोरोकेमिकल्स रही. बिजनेस स्टैंडर्ड ने प्राइम डेटा के हवाले से शेयरों के रिटर्न के बारे में बताया है.

स्टैलियन इंडिया के शेयर

परफॉर्मेंस के चार्ट पर स्टैलियन इंडिया के शेयर (CMP – ₹388.05) 90 रुपये के इश्यू प्राइस से 268.94 फीसदी और 120 रुपये की लिस्टिंग प्राइस से 176.71 फीसदी ऊपर रहे.

जिंका लॉजिस्टिक्स सॉल्यूशंस

इसके बाद जिंका लॉजिस्टिक्स सॉल्यूशंस (ब्लैकबक) का स्थान रहा, जिसके शेयर (CMP – ₹679.90) 273 रुपये के इश्यू प्राइस से 149.05 फीसदी ऊपर तथा 279.05 रुपये की लिस्टिंग प्राइस से 143.68 फीसदी ऊपर रहे.

क्वालिटी पावर इलेक्ट्रिकल इक्विपमेंट

क्वालिटी पावर इलेक्ट्रिकल इक्विपमेंट दूसरे स्थान पर रहा, जिसके शेयर (CMP – ₹1,010.30) 425 रुपये के इश्यू प्राइस से 137.72 फीसदी और 432.05 रुपये की लिस्टिंग कीमत से 133.86 फीसदी ऊपर रहे.

आदित्य इन्फोटेक

आदित्य इन्फोटेक ने भी शानदार रिटर्न दिया, जिसके शेयर (CMP – ₹1,359.65) 675 रुपये के इश्यू प्राइस से 101.43 फीसदी और 1,018 रुपये की लिस्टिंग प्राइस से 33.59 फीसदी ऊपर रहे.

एथर एनर्जी

एथर एनर्जी इस लिस्ट में टॉप पर रही, जिसके शेयर (CMP- ₹623.80) 321 रुपये के इश्यू प्राइस से 94.33 फीसदी और 326.05 रुपये की लिस्टिंग प्राइस से 91.32 फीसदी ऊपर रहे.

आईपीओ की गति

आईपीओ की गति भारत के अपने कैपिटल मार्केट के आधुनिकीकरण और लॉन्ग टर्म विदेशी पूंजी आकर्षित करने के व्यापक प्रयास को दर्शाती है. भारत के सिक्योरिटीज मार्केट नियामक ने पिछले महीने बहुत बड़ी निजी कंपनियों के लिए पब्लिक होने को आसान बनाने के लिए मानदंडों में बदलाव किया, जबकि केंद्रीय बैंक ने हाल ही में आईपीओ में भाग लेने वाले निवेशकों को कर्ज देने के नियमों में ढील दी है.

यह भी पढ़ें: Mutual Fund के पैसे से कर सकेंगे तुरंत ग्रॉसरी और रोजमर्रा की शॉपिंग, Bajaj Finserv MF का ‘पे विद म्यूचुअल फंड’ लॉन्च

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.

Latest Stories

Midwest IPO पहले दिन 1.84 गुना सब्सक्राइब, GMP में जबरदस्त उछाल; जानें कितना है लिस्टिंग गेन का संकेत

बासमती चावल बेचने वाली कंपनी लाएगी IPO, SEBI ने दी हरी झंडी; 500 करोड़ जुटाने का लक्ष्य

बाप पर भारी पड़ा बेटा!, LG India की धमाकेदार एंट्री ने वैल्‍यूएशन में पैरेंट कंपनी को पछा़डा, ₹100000 करोड़ के पार पहुंचा मार्केट कैप

₹18.89 करोड़ के IPO फंड में गड़बड़ी पर SEBI का एक्शन, इस कंपनी पर लगाया बैन; प्रमोटर पर फ्रॉड का आरोप

ग्रेनाइट की माइनिंग करने वाली कंपनी के IPO में आज से दांव का मौका, GMP पहुंचा ₹145, जानें कितने शेयर खरीदना जरूरी

IPO से पहले ग्रे मार्केट में 500 रुपये के पार पहुंचे Lenskart के शेयर, 10 अरब डॉलर की वैल्यूएशन के मिल रहे संकेत