Midwest IPO पहले दिन 1.84 गुना सब्सक्राइब, GMP में जबरदस्त उछाल; जानें कितना है लिस्टिंग गेन का संकेत

Midwest IPO को निवेशकों का जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला है. पहले दिन यह 1.84 गुना सब्सक्राइब हुआ है. QIB, NII और रिटेल कैटेगरी में भी मजबूत भागीदारी देखी गई. Midwest Limited का IPO 1014-1065 रुपये के प्राइस बैंड पर 17 अक्टूबर तक सब्सक्रिप्शन के लिए खुला रहेगा. कंपनी ग्रेनाइट पत्थरों के निर्माण और निर्यात का कारोबार करती है.

मिडवेस्ट आईपीओ Image Credit: money9 live

Midwest IPO: निवेशकों के लिए अभी Midwest IPO सब्सक्रिप्शन के लिए खुला है. सब्सक्रिप्शन के पहले दिन ही निवेशकों की जबरदस्त दिलचस्पी देखने को मिली है. 451 करोड़ रुपये का यह IPO सब्सक्रिप्शन के लिए 15 अक्टूबर को खुला था और 17 अक्टूबर को बंद होगा. आज इसके GMP में भी जबरदस्त उछाल आया है. तो चलिए आपको बताते हैं कि यह IPO कितना सब्सक्राइब हुआ है, साथ ही जानेंगे कि इसका GMP क्या है और उसके अनुसार कितना लिस्टिंग गेन मिलने की उम्मीद है.

Midwest IPO: कितना हुआ सब्सक्राइब

Midwest IPO के सब्सक्रिप्शन का आज पहला दिन था. सब्सक्रिप्शन के पहले दिन यह कुल 1.84 गुना सब्सक्राइब हुआ है. यह QIB कैटेगरी में 0.50 गुना, NII कैटेगरी में 4.17 गुना और रिटेल कैटेगरी में 1.60 गुना सब्सक्राइब हुआ है.

Midwest IPO: कब होगी लिस्टिंग

Midwest IPO का प्राइस बैंड 1014-1065 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है. अगर लॉट साइज की बात करें तो इसके एक लॉट में 14 शेयर हैं. रिटेल निवेशकों को इसमें दांव लगाने के लिए 14,910 रुपये (14 शेयर) की जरूरत पड़ेगी. Midwest IPO का अलॉटमेंट 20 अक्टूबर 2025 को होने की उम्मीद है, वहीं इसकी संभावित लिस्टिंग 24 अक्टूबर 2025 को होने की संभावना है.

Midwest IPO: कैसा है GMP का हाल

Midwest IPO के GMP में आज जबरदस्त उछाल देखने को मिला है. investorgain के मुताबिक इसका GMP 145 रुपये से बढ़कर 175.5 रुपये पर पहुंच गया है, जिसे 15 अक्टूबर को शाम 07:35 बजे अपडेट किया गया था. GMP के अनुसार यह अपने प्राइस 1065 रुपये के मुकाबले 1240.5 रुपये पर लिस्ट हो सकता है. ऐसे में निवेशकों को लगभग 16.48 फीसदी का लिस्टिंग गेन मिलने की उम्मीद है. रिटेल निवेशकों को 2457 रुपये का लिस्टिंग गेन मिल सकता है.

क्या करती है कंपनी

Midwest Limited की शुरुआत 1981 में हुई थी. इसका मुख्य कार्य प्राकृतिक पत्थरों की खोज करना, उन्हें खदान से निकालना, उनकी प्रोसेसिंग, मार्केटिंग, डिस्ट्रिब्यूशन और निर्यात करना है. कंपनी Black Galaxy Granite नामक एक खास पत्थर की निर्माता और निर्यातक है, जो अपने चमकदार सुनहरे धब्बों के लिए प्रसिद्ध है. यह कंपनी तेलंगाना और आंध्र प्रदेश में 6 स्थानों पर फैली 16 खदानों का संचालन करती है. इन खदानों से कंपनी कई तरह के ग्रेनाइट पत्थर निकालती है, जिनमें Black Galaxy, Absolute Black और Tan Brown जैसे प्रकार शामिल हैं.

अपने कारोबार को मजबूत बनाने के लिए कंपनी के पास तेलंगाना और आंध्र प्रदेश में एक-एक प्रोसेसिंग प्लांट भी है, जहां पत्थरों को अच्छी तरह काटा और पॉलिश किया जाता है. साथ ही, भविष्य में विस्तार के लिए कंपनी ने आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटक और तमिलनाडु में 25 नई जगहों का चयन भी किया है.

यह भी पढ़ें: सितंबर में 6.74% बढ़ा निर्यात, आयात में भी आया उछाल, एक साल के शीर्ष पर 32 अरब डॉलर रहा ट्रेड डेफिसिट

डिसक्लेमर: मनी9लाइव का GMP और IPO तय करने से कोई संबंध नहीं है. मनी9लाइव निवेशकों को यह भी सचेत करता है कि केवल जीएमपी के आधार पर निवेश पर फैसला नहीं करें. निवेश से पहले कंपनी के फंडामेंटल जरूर देखें और एक्सपर्ट की सलाह अवश्य लें.

Latest Stories

संवत 2081 में आए 113 IPO, लेकिन इन 5 कंपनियों ने कराई जोरदार कमाई; जानें- कितना बढ़ा शेयरों का दाम

बासमती चावल बेचने वाली कंपनी लाएगी IPO, SEBI ने दी हरी झंडी; 500 करोड़ जुटाने का लक्ष्य

बाप पर भारी पड़ा बेटा!, LG India की धमाकेदार एंट्री ने वैल्‍यूएशन में पैरेंट कंपनी को पछा़डा, ₹100000 करोड़ के पार पहुंचा मार्केट कैप

₹18.89 करोड़ के IPO फंड में गड़बड़ी पर SEBI का एक्शन, इस कंपनी पर लगाया बैन; प्रमोटर पर फ्रॉड का आरोप

ग्रेनाइट की माइनिंग करने वाली कंपनी के IPO में आज से दांव का मौका, GMP पहुंचा ₹145, जानें कितने शेयर खरीदना जरूरी

IPO से पहले ग्रे मार्केट में 500 रुपये के पार पहुंचे Lenskart के शेयर, 10 अरब डॉलर की वैल्यूएशन के मिल रहे संकेत