भारत पर नहीं दिखी ट्रंप टैरिफ की धमकी, चीन-UK और UAE ने खोल दिया बाजार, ऐसे बढ़ा कारोबार
अमेरिका द्वारा 27 अगस्त से भारत पर लगाए 50 फीसदी टैरिफ के बावजूद सितंबर में निर्यात 6.7 फीसदी बढ़कर 36.38 बिलियन डॉलर पहुंचा, लेकिन व्यापार घाटा 13 महीने के उच्चतम 32.15 बिलियन डॉलर पहुंच गया. अमेरिकी बाजार में 12 फीसदी गिरावट की भरपाई चीन ने 34 फीसदी निर्यात वृद्धि से की. सोना व तेल आयात बढ़ने से घाटा बढ़ा.

EXIM in September: 27 अगस्त से अमेरिका ने भारत पर 50 फीसदी टैरिफ लगाया था, जिसमें 25 फीसदी टैरिफ रूस से तेल खरीदने के कारण लगाया गया था. शुरुआती दौर में यह अनुमान लगाया जा रहा था कि भारतीय निर्यात पर इसका गहरा असर पड़ेगा. हालांकि असर तो हुआ, लेकिन भारत को नए ट्रेड पार्टनर मिल गए. सितंबर महीने में अमेरिका में होने वाले निर्यात में लगभग 12 फीसदी की गिरावट आई है. वहीं चीन, UAE और UK नए पार्टर बने. पिछले साल की तुलना में चीन को होने वाले निर्यात 34 फीसदी के पार पहुंच गया.
व्यापार घाटा बढ़ा
पिछले साल की तुलना में सितंबर महीने में निर्यात 6.7 फीसदी बढ़कर 36.38 बिलियन डॉलर पर पहुंच गया. हालांकि निर्यात से अधिक आयात बढ़ा. आयात में 16.7 फीसदी की बढ़ोतरी हुई. इस वृद्धि के बाद यह बढ़कर 68.53 बिलियन डॉलर हो गया. यानी सितंबर महीने में देश का व्यापार घाटा 32.15 बिलियन डॉलर हो गया, जो बीते 13 महीने में सबसे अधिक है. ध्यान हो कि अगस्त में व्यापार घाटा 26.5 बिलियन डॉलर था.
इस दौरान सोने का आयात में बढ़ोतरी हुई. अगस्त महीने में 5.4 बिलियन डॉलर का सोना आयात किया गया था, जो सितंबर में बढ़कर 9.6 बिलियन डॉलर पहुंच गया. वहीं तेल के इम्पोर्ट में भी बढ़ोतरी हुई है. अगस्त में 13.2 बिलियन डॉलर के कच्चे तेल खरीदे गए थे, जो सितंबर में बढ़कर 14 बिलियन डॉलर का हो गया. साल 2025 में भारत का GDP ग्रोथ रेट 6.6 फीसदी रहने वाला है वहीं 2026 में यह बढ़कर 6.2 फीसदी रहने का अनुमान है.
अमेरिकी बाजार का विकल्प बन रहा चीन
पिछले साल की तुलना में अमेरिका को होने वाले निर्यात में लगभग 12 फीसदी की कमी आई. इसके पीछे की वजह भारत पर लगने वाला 500 फीसदी टैरिफ है. इस कमी की पूर्ति चीन ने किया. सितंबर में चीन को होने वाले निर्यात में 34.18 फीसदी की बढ़ोतरी हुई. निर्यात होने वाले सामानों में इंजीनियरिंग गुड्स, इलेक्ट्रॉनिक पेट्रोलियम प्रोडक्ट और दवा टॉप पर रहा.
निर्यात
देश | Y-O-Y वृद्धि (%) |
---|---|
चीन | 34.18 |
यूएई | 24.33 |
यूके | 11.94 |
अमेरिका | -11.93 |
आयात
देश | Y-O-Y वृद्धि (%) |
---|---|
यूएई | 32.38 |
सऊदी अरब | 18.86 |
चीन | 16.35 |
अमेरिका | 11.79 |
रूस | -16.69 |
Latest Stories

Angel One ने दिया झटका! लगातार 3 तिमाही से घट रहे मुनाफे के बीच ब्रोकरेज चार्ज बढ़ाने का किया ऐलान

Jio Financial Services का नेट प्रॉफिट 50 फीसदी बढ़ा, रेवेन्यू 36 फीसदी बढ़कर 520.49 करोड़ हुआ

अगली दिवाली तक बरकरार रहेगी मेटल्स की चमक, MOPWM ने बताया- चांदी, कॉपर और जिंक में कितनी आएगी तेजी
