ये डायग्‍नोस्टिक कंपनी देगी 1 पर 2 बोनस शेयर फ्री, 7 रुपये के डिविडेंड का भी तोहफा, ये है रिकॉर्ड डेट, शेयरों में मचा भूचाल

डायग्‍नोस्टिक कंपनी Thyrocare Technologies शेयरधारकों को बोनस शेयर और डिविडेंड का तोहफा दे रही है. इसके लिए रिकॉर्ड डेट फाइनल हो गई है. इस ऐलान के बाद से इसके शेयरों में जबरदस्‍त हलचल देखने को मिली. स्‍टॉक ने एक दिन में बंपर उछाल के साथ बड़ी गिरावट भी दर्ज की. तो अभी कितने रुपये पर मिल रहा शेयर, क्‍या है रिकॉर्ड डेट, चेक करें डिटेल.

Thyrocare Technologies दे रहा बोनस शेयर और डिविडेंड का तोहफा Image Credit: money9 live

Thyrocare Technologies bonus share and dividend: नवी मुंबई की दिग्‍गज डायग्नोस्टिक कंपनी थायरोकेयर टेक्नोलॉजीज लिमिटेड ने अपने निवेशकों को दोहरी खुशी दी है. कंपनी ने 2:1 के रेशियो में बोनस शेयर और अंतरिम डिविडेंड का ऐलान किया है. इसके लिए रिकॉर्ड डेट भी फाइनल कर दी है. कंपनी की इस घोषणा के बाद से ही इसके शेयरों में बुधवार, 15 अक्‍टूबर को जबरदस्‍त भूचाल देखने को मिला. शेयर जहां एक ही दिन में 16.2% उछलकर 1,470 रुपये के सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंच गए. तो वहीं दिन के आखिर में ये 21 फीसदी तक लुढ़क भी गया. बाद में ये 2.05 फीसदी की गिरावट के साथ 1238.70 रुपये पर बंद हुआ.

शेयरधारकों को डबल तोहफा

Thyrocare Technologies ने 2:1 के अनुपात में बोनस शेयर देने का ऐलान किया है, यानी अगर आपके पास 1 शेयर है तो 2 नए शेयर मुफ्त में मिलेंगे. इस बोनस इश्यू के तहत कंपनी करीब ₹106.11 करोड़ की राशि अपने रिजर्व्स से पूंजी में बदलेगी. कुल मिलाकर 10,61,07,794 नए इक्विटी शेयर जारी किए जाएंगे, जिससे कंपनी की पेड-अप कैपिटल ₹53.05 करोड़ से बढ़कर ₹159.16 करोड़ हो जाएगी. यह सब कंपनी के 14 अक्टूबर 2025 को बोर्ड अप्रूवल के आधार पर तय हुआ है.

इतना ही नहीं, थायरोकेयर ने ₹10 फेस वैल्यू वाले हर शेयर पर ₹7 का अंतरिम डिविडेंड भी घोषित किया है. डिविडेंड के लिए रिकॉर्ड डेट 24 अक्टूबर तय की गई है.

शेयरों में जबदरदस्‍त हलचल

बुधवार को थायरोकेयर के शेयर 16.2% उछलकर 1,470 रुपये के ऑल टाइम हाई पर पहुंच गए. हालांकि, दिन के अंत तक शेयर 21.74% गिरकर 1,207.50 रुपये पर आ गए. बाद में इसमें रिकवरी देखने को मिली और ये 1238.70 रुपये पर बंद हुए. कंपनी का मार्केट कैप 6,702 करोड़ रुपये है. शेयरों के प्रदर्शन की बात करें तो Thyrocare Technologies के स्‍टॉक 6 महीने में 72 फीसदी उछला है. वहीं 3 साल में इसने 82 फीसदी रिटर्न दिया है.

यह भी पढ़ें: 2 लाख छोड़िए 2.5 लाख के करीब पहुंचेगी चांदी, कमाई का मौका, इस दिग्‍गज ने बता दी टाइमलाइन

क्‍या करती है कंपनी?

1996 में स्थापित थायरोकेयर किफायती दाम पर गुणवत्तापूर्ण डायग्नोस्टिक टेस्ट्स सर्विस मुहैया कराने का दावा करती है. कंपनी का मॉडल पूरी तरह ऑटोमैटिक सेंट्रलाइज्ड प्रोसेसिंग लैबोरेटरी (सीपीएल) और देशभर में फैले कलेक्शन सेंटरों के नेटवर्क पर टिका है. इसकी लॉजिस्टिक्स प्रणाली और हाई-वॉल्यूम, लागत-कुशल रणनीति ने इसे आम लोगों तक स्वास्थ्य सेवाएं पहुंचाने में मदद की है. इसके ‘आरोग्यम’ वेलनेस पैकेज ने लोगों का दिल जीता है.

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.