Coca-Cola कर रही है बॉटलिंग यूनिट का IPO लाने की तैयारी, 1 अरब डॉलर का हो सकता है साइज
Coca-Cola IPO: कंपनी ने हाल ही में हिंदुस्तान कोका-कोला बेवरेजेज प्राइवेट लिमिटेड के संभावित आईपीओ पर चर्चा के लिए बैंकरों से मुलाकात की है. सूत्रों के अनुसार, इस यूनिट की वैल्यू लगभग 10 अरब डॉलर हो सकती है. अगर यह गतिविधियां आगे बढ़ती हैं, तो अगले साल तक कंपनी दलाल स्ट्रीट पर नजर आ सकती है.
Coca-Cola IPO: दिग्गज बेवरेज कंपनी कोका-कोला कंपनी अपनी भारतीय बॉटलिंग यूनिट के लिए इनीशियल पब्लिक ऑफऱ (IPO) लाने पर विचार कर रही है. कोका कोला के आईपीओ का साइज से 1 अरब डॉलर हो सकता है. ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट में बताया गया है कि कंपनी ने हाल ही में हिंदुस्तान कोका-कोला बेवरेजेज प्राइवेट लिमिटेड के संभावित आईपीओ पर चर्चा के लिए बैंकरों से मुलाकात की है. सूत्रों के अनुसार, इस यूनिट की वैल्यू लगभग 10 अरब डॉलर हो सकती है. ब्लूमबर्ग ने बताया कि यह प्रक्रिया अभी शुरुआती चरण में है और कोका-कोला ने अभी तक इस लेन-देन के लिए बैंकरों से संपर्क नहीं किया है.
बढ़ते ट्रेंड में शामिल होने की तैयारी
अगर यह गतिविधियां आगे बढ़ती हैं, तो अगले साल तक कंपनी दलाल स्ट्रीट पर नजर आ सकती है. चल रही चर्चाओं का मतलब है कि समय, स्ट्रक्चर और ऑफर के साइज जैसे पहलुओं में अभी भी बदलाव हो सकता है.
कोका-कोला, एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स इंक. के इस महीने 1.3 अरब डॉलर के आईपीओ और पिछले साल हुंडई मोटर कंपनी के रिकॉर्ड 3.3 अरब डॉलर के आईपीओ जैसे हालिया उदाहरणों के बाद, अपनी भारतीय सब्सिडियरी कंपनियों को लिस्ट करने की बढ़ते ट्रेंड में शामिल होने के लिए तैयार है.
अगले साल भी IPO बाजार में रहेगी हलचल
यह कदम दुनिया के सबसे प्रतिष्ठित ब्रांडों में से एक को भारत के जीवंत आईपीओ बाजार से परिचित कराएगा. कोका-कोला और मुकेश अंबानी की रिलायंस जियो इन्फोकॉम लिमिटेड जैसी आने वाले पब्लिक ऑफर के साथ, 2026 आईपीओ बाजार के लिए एक और जोरदार साल साबित हो सकता है.
भारतीय बॉटलिंग पार्टनर का नेटवर्क
कोका-कोला का भारतीय बॉटलिंग पार्टनर 20 लाख से अधिक रिटेल आउटलेट्स को अपनी सर्विसेज देता है और इसकी वेबसाइट के अनुसार, इसके कर्मचारियों की संख्या 5,200 से ज्यादा है. बेंगलुरु बेस्ज यह कंपनी दक्षिणी और पश्चिमी भारत के 12 राज्यों और 236 जिलों में 14 प्रोडक्शन सेंटर चलाती है.
बेच दी थी हिस्सेदारी
अटलांटा बेस्ड बेवेरज कॉरपोरेशन ने हाल ही में अपनी भारतीय बोतल निर्माता कंपनी हिंदुस्तान कोका-कोला होल्डिंग्स प्राइवेट लिमिटेड की तात्कालिक पैरेंट कंपनी में अल्पमत हिस्सेदारी स्थानीय रूप से डायवर्सिफाइड समूह जुबिलैंट भारतीय समूह को बेच दी है.