ग्रेनाइट की खुदाई करने वाली कंपनी के IPO पर टूटे निवेशक, 11.72 गुना सब्सक्राइब, दांव का आखिरी मौका, जानें कहां पहुंचा GMP
माइनिंग का काम करने वाली कंपनी Midwest Ltd. के आईपीओ को अच्छा रिस्पांस मिल रहा है. दो दिनों में ये अब तक 11 फीसदी से ज्यादा सब्सक्राइब हो चुका है. 17 अक्टूबर को इसमें दांव लगाने का आखिरी मौका है. इसका जीएमपी भी कमाई का सिग्नल दे रहा है.

Midwest Ltd. IPO: ब्लैक ग्रेनाइट की खुदाई करने वाली माइनिंग इंडस्ट्री की दिग्गज कंपनी Midwest Ltd. का IPO मार्केट में धूम मचा रहा है. 451 करोड़ रुपये के इस इश्यू को सब्सक्रिप्शन में अच्छा रिस्पांस मिल रहा है. दो दिनों में में 11 गुना से ज्यादा सब्सक्राइब हो चुका है. आज इसमें दांव लगाने का आखिरी मौका है. 17 अक्टूबर को सब्सक्रिप्शन विंडो बंद हो जाएगी. अगर आपने अभी तक इसमें दांव नहीं लगाया है, लेकिन प्लानिंग कर रहे हैं तो जानें इसका ग्रे मार्केट प्रीमियम यानी GMP क्या सिग्नल दे रहा है.
निवेशकों का मिल रहा फुल सपोर्ट
मिडवेस्ट आईपीओ को निवेशकों से अच्छा रिस्पांस मिल रहा है. यही वजह है कि 15 अक्टूबर को आईपीओ के खुलते ही पहले ही दिन इश्यू पूरी तरह से सब्सक्राइब हो गया था. वहीं दूसरे दिन, 16 अक्टूबर तक यह कुल 11.72 गुना सब्सक्राइब किया गया. NSE डेटा के मुताबिक, 31,17,460 शेयरों के ऑफर पर इसे 3,65,44,382 शेयरों के लिए बोली मिली.
GMP थोड़ा लड़खड़या
इंवेस्टरगेन के मुताबिक Midwest Ltd आईपीओ का ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) आज सुबह 6:35 बजे 145 रुपये पर पहुंचा, जो कैप प्राइस 1,065 रुपये के मुकाबले 1,210 रुपये पर लिस्ट होने का संकेत देता है. यानी इसमें 13.62% के लिस्टिंग गेन की उम्मीद है. हालांकि इसका GMP पहले के मुकाबले घटा है. 15 अक्टूबर को ये ₹175.5 था.
यह भी पढ़ें: ये सोलर दिग्गज पहली बार बांटेगी डिविडेंड, रिकॉर्ड डेट के ऐलान से गोली की तरह भागा शेयर, एक हफ्ते में 8% उछला
कितने शेयरों की थी पेशकश?
451 करोड़ रुपये के इस इश्यू में 250 करोड़ फ्रेश शेयर और 201 करोड़ ऑफर फॉर सेल (OFS) की पेशकश है. इसका प्राइस बैंड 1,014 से 1,065 रुपये प्रति शेयर रखा गया है. लॉट साइज 14 शेयरों का है, जो रिटेल इन्वेस्टर्स के लिए न्यूनतम निवेश 14,910 रुपये है, जबकि स्मॉल एनआईआई के लिए 14 लॉट्स (196 शेयर, 2,08,740 रुपये), जबकि बिग एनआईआई के लिए 68 लॉट्स (952 शेयर है. जिसके लिए 10,13,880 रुपये का निवेश जरूरी है. Midwest IPO का अलॉटमेंट 20 अक्टूबर 2025 को होने की उम्मीद है, जबकि इसकी संभावित लिस्टिंग 24 अक्टूबर 2025 को है.
डिसक्लेमर: मनी9लाइव का GMP और IPO तय करने से कोई संबंध नहीं है. मनी9लाइव निवेशकों को यह भी सचेत करता है कि केवल जीएमपी के आधार पर निवेश पर फैसला नहीं करें. निवेश से पहले कंपनी के फंडामेंटल जरूर देखें और एक्सपर्ट की सलाह अवश्य लें.
Latest Stories

Coca-Cola कर रही है बॉटलिंग यूनिट का IPO लाने की तैयारी, 1 अरब डॉलर का हो सकता है साइज

IPO से 15 दिनों में 600 करोड़ की कमाई, बैंकरों की दिवाली से पहले चांदी; LG और TATA कैपिटल बने मुनाफे का सौदा

Canara HSBC Life IPO: सब्सक्रिप्शन था सुस्त, पर लिस्टिंग से पहले GMP ने लगाई छलांग, जानें कितने मुनाफे की उम्मीद
