सुनील सिंघानिया ने इन दो स्मॉलकैप स्टॉक्स पर लगाया दांव, एक ने 3 साल में दिया 177 फीसदी रिटर्न; शेयरों पर रखें नजर

सुनील सिंघानिया ने दो स्मॉलकैप कंपनियों में हिस्सेदारी खरीदी है. उन्होंने Suven Life Sciences में 1.3 फीसदी और All Time Plastics में 6.2 फीसदी की हिस्सेदारी ली है. सुनील सिंघानिया Abakkus Asset Manager के संस्थापक हैं और निवेश जगत में दो दशक से अधिक का अनुभव रखते हैं. इन दोनों कंपनियों में मजबूत ग्रोथ, क्लिनिकल पाइपलाइन और मुनाफे में सुधार की वजह से उन्होंने निवेश किया है.

सुनील सिंघानिया ने दो स्मॉलकैप कंपनियों में हिस्सेदारी खरीदी है.

Sunil Singhania Smallcap Stocks: देश के दिग्गज निवेशक सुनील सिंघानिया की निवेश रणनीतियों पर हमेशा बाजार की पैनी नजर रहती है. हाल ही में उन्होंने दो स्मॉलकैप कंपनियों में हिस्सेदारी खरीदी है. सुनील सिंघानिया अपने अनुभव और जानकारी के दम पर शेयर बाजार में समझदारी भरे फैसले लेने के लिए जाने जाते हैं. उनके द्वारा खरीदे गए ये दो स्टॉक्स निवेशकों के लिए भी अहम संकेत माने जा रहे हैं. आइए जानते हैं उन्होंने किन कंपनियों में दांव लगाया है और क्यों.

कौन हैं सुनील सिंघानिया

सुनील सिंघानिया अबाकस एसेट मैनेजर के फाउंडर हैं. उनके पास इक्विटी मार्केट में दो दशक से अधिक का अनुभव है. उन्होंने रिलायंस निप्पॉन म्यूचुअल फंड को देश की सबसे बड़ी एसेट मैनेजमेंट कंपनियों में शामिल करने में अहम भूमिका निभाई है. उनकी निवेश रणनीतियां अक्सर बाजार में चर्चा का विषय बनती हैं.

Suven Life Sciences में पहला निवेश

सुनील सिंघानिया ने Suven Life Sciences में 1.3 फीसदी हिस्सेदारी खरीदी है. यह निवेश अबाकस डायवर्सिफाइड अल्फा फंड के माध्यम से किया गया है. सितंबर 2025 की शेयरहोल्डिंग पैटर्न के अनुसार, उन्होंने यह हिस्सेदारी पहली बार खरीदी है. Suven Life Sciences तेज गति से आगे बढ़ रही है.

सुवेन लाइफ साइंसेज लिमिटेड का शेयर 17 अक्टूबर को 4 फीसदी की गिरावट के साथ ₹192 पर ट्रेड कर रहा था. कंपनी का मार्केट कैप ₹4,367 करोड़ है. इसका 52 हफ्तों का उच्चतम स्तर ₹303 और न्यूनतम स्तर ₹102 रहा है. स्टॉक का पी/ई अनुपात उपलब्ध नहीं है. इसका ROCE -87.0 फीसदी और ROE -87.2 फीसदी है. इसने निवेशकों को 177 फीसदी का रिटर्न दिया है.

सुवेन की रणनीति ने खींचा निवेश

Suven Life Sciences की रणनीति निवेशकों को आकर्षित कर रही है. कंपनी के पास दवाओं की एक मजबूत रिसर्च पाइपलाइन है और उसे हाल ही में FDA से कुछ मंजूरी भी मिली है. वह कई दवाओं को अलग-अलग क्लिनिकल ट्रायल चरणों में तेजी से आगे बढ़ा रही है. साथ ही, कंपनी के पास जरूरी पेटेंट हैं जो उसे पार्टनरशिप और लाइसेंसिंग में फायदा देते हैं. यही वजह है कि विदेशी निवेशकों ने भी अपनी हिस्सेदारी बढ़ाई है.

All Time Plastics में दूसरा निवेश

सुनील सिंघानिया ने Abakkus Four2Eight Opportunities के माध्यम से All Time Plastics में 6.2 फीसदी हिस्सेदारी खरीदी है. यह निवेश कंपनी के प्री IPO राउंड में किया गया था. अगस्त 2025 में कंपनी ने अपना IPO लांच किया और उसके बाद लिस्टिंग की. कंपनी ने बीते वर्षों में मजबूत वित्तीय प्रदर्शन दिखाया है.

ऑल टाइम प्लास्टिक्स लिमिटेड का शेयर 17 अक्टूबर दोपहर ₹277 पर ट्रेड कर रहा था. कंपनी का मार्केट कैप ₹1,812 करोड़ है. इसका 52 हफ्तों का उच्चतम स्तर ₹335 और न्यूनतम स्तर ₹257 रहा है. स्टॉक का पी/ई अनुपात 38.3 है. कंपनी का ROCE 19.2 फीसदी और ROE 21.0 फीसदी है. पिछले एक साल में इसने निवेसकों को 11 फीसदी की रिटर्न दिया है.

मजबूत वित्तीय प्रदर्शन और भविष्य की योजना

All Time Plastics की रेवेन्यू ग्रोथ रेट लगभग 12 फीसदी रही है जबकि मुनाफा 29 फीसदी की दर से बढ़ा है. वित्त वर्ष 2023 में कंपनी का मुनाफा 280 करोड़ रुपये था जो वित्त वर्ष 2025 में 470 करोड़ रुपये तक पहुंच गया. कंपनी अपनी मैन्युफैक्चिरिंग कैपिसिटी बढ़ा रही है, प्रोडक्ट पोर्टफोलियो को डॉयवर्स बना रही है और एक्सपोर्ट मार्केट पर फोकस कर रही है. इसका लक्ष्य घरेलू ब्रांडेड बिजनेस को भी बढ़ाना है.

ये भी पढ़ें- 3 साल में 1500% रिटर्न, DRDO से मिला 39 करोड़ का ऑर्डर; ISRO और HAL हैं क्लाइंट, फोकस में रखें ये डिफेंस स्टॉक

निवेशकों के लिए क्या है संकेत

सुनील सिंघानिया के इन दो स्मॉलकैप कंपनियों में निवेश से संकेत मिलता है कि वह उन सेक्टरों और कंपनियों को चुन रहे हैं जिनका भविष्य मजबूत दिख रहा है. Suven Life Sciences की रिसर्च और All Time Plastics की वित्तीय स्थिति दोनों कंपनियों को निवेशकों के लिए आकर्षक बना रही है.

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.