Closing Bell: लगातार तीसरे दिन बाजार में तेजी, सेंसेक्स-निफ्टी बढ़त के साथ बंद; FMCG, ऑटो और बैंकिंग शेयर चमके
Closing Bell: लगातार तीसरे सत्र में बढ़त हासिल करते हुए, भारतीय शेयर बाजार के बेंचमार्क सेंसेक्स और निफ्टी ने शुक्रवार 17 अक्टूबर को इंट्राडे कारोबार में बढ़च दर्ज की और कमजोर वैश्विक संकेतों के बावजूद 52 वीक के हाई लेवल पर पहुंच गया.

Closing Bell: शुक्रवार को भारतीय शेयर बाजार में तेजी देखने को मिली. हालांकि, आईटी शेयरों में कमजोरी के चलते बेंचमार्क इंडेक्स लाल निशान में खुले. कॉरर्पोरेट आय में सुधार और स्थिर विदेशी निवेश फ्लो को लेकर जारी आशावाद के बावजूद यह गिरावट देखी गई. लेकिन फिर बाजार ने जोरदार वापसी की और हरे निशान में बंद हुआ. 17 अक्टूबर को भारतीय बेंचमार्क इंडेक्स निफ्टी के 25,700 के ऊपर पहुंचने के साथ बढ़त के साथ बंद हुए.
सेंसेक्स 484.53 अंक या 0.58 फीसदी बढ़कर 83,952.19 पर और निफ्टी 124.55 अंक या 0.49 फीसदी बढ़कर 25,709.85 पर बंद हुआ. लगभग 1658 शेयरों में तेजी, 2318 शेयरों में गिरावट और 158 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ.
टॉप गेनर्स और लूजर्स
एशियन पेंट्स, भारती एयरटेल, मैक्स हेल्थकेयर, आईटीसी, महिंद्रा एंड महिंद्रा निफ्टी पर टॉप गेनर्स की लिस्ट में रहे, जबकि विप्रो, इंफोसिस, इटरनल, एचसीएल टेक्नोलॉजीज और टेक महिंद्रा के शेयर नुकसान में रहे.
निफ्टी गेनर्स स्टॉक्स
शेयर | उछाल (%) |
एशियन पेंट्स | 4.10 |
महिंद्रा एंड महिद्रा | 2.65 |
भारती एयरटेल | 2.27 |
मैक्स हेल्थ | 2.22 |
टाटा कंज्यूमर | 1.68 |
सेक्टोरल इंडेक्स
सेक्टोरल इंडेक्स में, मीडिया, आईटी, मेटल्स, पीएसयू बैंक इंडेक्स में 0.5-1 फीसदी की गिरावट आई, जबकि ऑटो, बैंक, हेल्थकेयर, एफएमसीजी, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स में 0.5-1 फीसदी की बढ़ोतरी हुई.
तीन दिन में कितना चढ़ा बाजार?
सेंसेक्स 700 अंक या लगभग 1 फीसदी की छलांग लगाकर 52 वीक के हाई लेवल 84,172 पर पहुंच गया, जबकि निफ्टी 50 0.80 फीसदी की बढ़त के साथ 52 वीक के उच्चतम स्तर 25,781.50 पर पहुंच गया. हालांकि, बढ़े हुए वैल्यूएशन को लेकर चिंताओं के कारण व्यापक बाजार सुस्त रहे.
इन तीन सत्रों में सेंसेक्स 2,100 अंक या 2.6 फीसदी से अधिक बढ़ा है, जबकि निफ्टी 50 भी 2.5 फीसदी उछला है. सेंसेक्स और निफ्टी 50 अब अपने ऑल टाइम हाई लेवल क्रमशः 85,978.25 और 26,277.35 से 2 फीसदी नीचे हैं, जो उन्होंने पिछले साल 27 सितंबर को हासिल किए थे.
बैंकिंग इंडेक्स मजबूती
प्रमुख ऋणदाताओं एचडीएफसी बैंक और आईसीआईसीआई बैंक के आगामी परिणामों को लेकर आशावाद के चलते बैंक निफ्टी इंडेक्स ने 57,628 के अपने पिछले पीक को पार करते हुए 57,651 के नए उच्च स्तर को छुआ. मार्च 2025 के अपने निम्नतम स्तर से इंडेक्स में लगभग 10,000 अंकों की वृद्धि हुई है, जो मजबूत सेक्टोरल प्रदर्शन को दर्शाता है.
Latest Stories

चांदी से 3 महीने में 1000 करोड़ की कमाई, वेदांता को बंपर फायदा, 5 साल में 177 फीसदी रिटर्न

रॉकेट की तरह भाग रहा ये स्टॉक, YTD 58% रिटर्न, Samco का दावा अगली दिवाली तक पैसा डबल समझें

200 DMA से नीचे ट्रेड कर रहे 5 फंडामेंटली मजबूत स्टॉक, लिस्ट में Varun Beverages, Tata Motors समेत ये दिग्गज शामिल
