200 DMA से नीचे ट्रेड कर रहे 5 फंडामेंटली मजबूत स्टॉक, लिस्ट में Varun Beverages, Tata Motors समेत ये दिग्गज शामिल

इन 5 कंपनियों की फंडामेंटली बहुत स्ट्रांग है. फिलहाल इनके स्टॉक 200 DMA से नीचे हैं, यानी बाजार में थोड़ी कमजोरी दिख रही है. लेकिन अक्सर ऐसे समय लंबी अवधि के निवेशकों के लिए मौका साबित होते हैं. अगर स्टॉक वापस ऊपर की तरफ जाने के संकेत दें और कंपनी का फंडामेंटल अच्छा हो, तो इन स्टॉक्स पर नजर रखना फायदेमंद हो सकता है.

शेयर मार्केट Image Credit: Tv9

शेयर मार्केट में 200-Day Moving Average (200 DMA) एक बहुत ही महत्वपूर्ण टेक्निकल संकेतक माना जाता है. इसे पिछले 200 दिनों के स्टॉक के औसत बंद भाव से निकाला जाता है. कई निवेशक और ट्रेडर इसे इसलिए देखते हैं क्योंकि यह स्टॉक के लिए सपोर्ट या रेजिस्टेंस का काम करता है. अगर किसी स्टॉक का भाव 200 DMA से नीचे होता है, तो इसे अक्सर कमजोरी या मंदी का संकेत माना जाता है. लेकिन यह हमेशा बुरा नहीं होता. कई बार स्टॉक रीबाउंड के संकेत देता है या ओवरसोल्ड हो जाता है. ऐसे में यह खरीदने का मौका भी हो सकता है, खासकर अगर कंपनी की फंडामेंटल मजबूत हो. नीचे ऐसे ही 5 मजबूत कंपनियों के स्टॉक दिए गए हैं जो इस समय 200 DMA से नीचे ट्रेड हो रहे हैं.

Varun Beverages Ltd (VBL)

यह कंपनी भारत ही नहीं बल्कि एशिया, अफ्रीका और मिडिल ईस्ट के कई देशों में PepsiCo की सबसे बड़ी फ्रेंचाइजी में से एक है. यह कोल्ड ड्रिंक, जूस और पैक्ड वाटर बनाकर बेचती है. कंपनी का डिस्ट्रीब्यूशन नेटवर्क बहुत मजबूत है और सप्लाई चेन भी काफी बेहतर है.

  • मार्केट कैप: 156009.87 करोड़ रुपये
  • स्टॉक प्राइस: 461.30 रुपये
  • 200 DMA: 501.58 रुपये
  • स्टॉक 200 DMA से 8 फीसदी से नीचे

Tata Motors Ltd

यह Tata Group की प्रमुख ऑटोमोबाइल कंपनी है. यह पैसेंजर कार, कमर्शियल वाहन, इलेक्ट्रिक कार तक सब बनाती है. इसके पास Jaguar और Land Rover जैसे लग्जरी ब्रांड भी हैं. कंपनी सस्टेनेबल और स्मार्ट तकनीक पर काम कर रही है.

  • मार्केट कैप: 146170.14 करोड़ रुपये
  • स्टॉक प्राइस: 396.95 रुपये
  • 200 DMA: 430.67 रुपये
  • स्टॉक 200 DMA से 8 फीसदी नीचे

Tech Mahindra Ltd

यह एक बड़ी आईटी सर्विस और कंसल्टिंग कंपनी है. यह टेलीकॉम, हेल्थकेयर, फाइनेंस, मैन्युफैक्चरिंग जैसी कई इंडस्ट्री को टेक्नोलॉजी सॉल्यूशन देती है. यह क्लाउड, साइबरसिक्योरिटी और AI में भी काफी आगे है.

  • मार्केट कैप: 143368.74 करोड़ रुपये
  • स्टॉक प्राइस: 1463.60 रुपये
  • 200 DMA: 1527.53 रुपये
  • स्टॉक 200 DMA से 4 फीसदी नीचे

Colgate-Palmolive (India) Ltd

यह FMCG सेक्टर की प्रमुख कंपनी है. Colgate टूथपेस्ट, Palmolive साबुन और कई पर्सनल केयर प्रोडक्ट हर घर में इस्तेमाल होते हैं. कंपनी सालों से लोगों के स्वास्थ्य और स्वच्छता पर ध्यान देती आई है और कई सामाजिक पहल भी करती है.

  • मार्केट कैप: 62158.24 करोड़ रुपये
  • स्टॉक प्राइस: 2285.35 रुपये
  • 200 DMA: 2469.12 रुपये
  • स्टॉक 200 DMA से 7 फीसदी नीचे

Tata Consultancy Services (TCS)

TCS दुनिया की सबसे बड़ी आईटी सर्विस और कंसल्टिंग कंपनियों में से एक है. यह सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट, AI, क्लाउड, एंटरप्राइज सॉल्यूशन जैसी सेवाएं देती है. यह बैंकिंग, इंश्योरेंस, रिटेल, मैन्युफैक्चरिंग जैसे कई सेक्टर में ग्लोबल क्लाइंट्स को सर्विस देती है. TCS की इनोवेशन और ग्राहक पर फोकस की वजह से यह लंबे समय से तेजी से बढ़ रही है.

  • मार्केट कैप: 1074879.53 करोड़ रुपये
  • स्टॉक प्राइस: 2970.85 रुपये
  • 200 DMA: 3395.14 रुपये
  • स्टॉक 200 DMA से 12.5 फीसदी नीचे

डेटा सोर्स: Trade Brains, Groww

ये भी पढ़े: इन 13 छोटी कंपनियों ने मचाया धमाल! पिछले तीन दिवाली सीजन में दिया 2098% तक का मल्टीबैगर रिटर्न

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.