ये सोलर दिग्‍गज पहली बार बांटेगी डिविडेंड, रिकॉर्ड डेट के ऐलान से गोली की तरह भागा शेयर, एक हफ्ते में 8% उछला

दिग्‍गज सोलर कंपनी Waaree Energies के शेयरों में तेजी देखने को मिली, इसकी वजह कंपनी के डिविडेंड के ऐलान और तिमाही नतीजों में दर्ज किया गया शानदार मुनाफा है. कंपनी लिस्टिंग के बाद पहली बार डिविडेंड बांटेगी, इसके लिए रिकॉर्ड डेट की भी घोषणा कर दी गई है.

warree renewable के शेयरों में दिखी तेजी Image Credit: money9

Waaree Energies dividend: देश की सबसे बड़ी सोलर मॉड्यूल निर्माता कंपनी Waaree Energies Ltd. के शेयर सुर्खियों में है. दरअसल कंपनी ने निवेशकों को दोहरी खुशी दी है. कंपनी पहली बार डिविडेंड बांटने जा रही है. गुरुवार को इसकी घोषणा की गई. इसके लिए रिकॉर्ड डेट भी तय कर दिया गया है. जिससे वारी के शेयर गोली की तरह भागते नजर आए. इतना ही नहीं कंपनी ने Q2 में धमाकेदार मुनाफा भी दर्ज किया है.

कंपनी ने एक्‍सचेंज फाइलिंग में बताया कि Waaree Energies रु.2 प्रति शेयर (फेस वैल्यू रु.10) का अंतरिम डिविडेंड देगी, जो वित्त वर्ष 2026 के लिए है. यह डिविडेंड कंपनी के लिस्टिंग के बाद पहली बार दिया जा रहा है. इसके लिए रिकॉर्ड डेट 24 अक्टूबर 2025 तय की गई है, यानी इस तारीख तक जिन निवेशकों के पास कंपनी के शेयर होंगे, वही डिविडेंड पाने के हकदार होंगे. डिविडेंड का भुगतान 6 नवंबर 2025 तक कर दिया जाएगा.

दूसरी तिमाही में मुनाफा 2 गुना से ज्यादा

Waaree Energies ने जबरदस्त तिमाही नतीजे पेश किए हैं. वित्त वर्ष 2026 की दूसरी तिमाही (जुलाई-सितंबर) में कंपनी का शुद्ध मुनाफा 843 करोड़ रु. रहा, जो पिछले साल की समान तिमाही के 362 करोड़ रु. के मुकाबले 2 गुना से भी ज्यादा है.

कंपनी की कंसॉलिडेटेड रेवेन्यू 69.7% की सालाना बढ़त के साथ 6,066 करोड़ रु. रही. वहीं ऑपरेटिंग प्रॉफिट यानी EBITDA 1,406 करोड़ रु. रहा, जो पिछले साल से दोगुना है. EBITDA मार्जिन भी बढ़कर 23.2% हो गया है.

शेयर ने भरी उड़ान

कंपनी के शानदार नतीजे आने और डिविडेंड के ऐलान से Waaree Energies के शेयर भागते हुए जनर आए. 16 अक्‍टूबर को कंपनी के शेयर NSE पर 3.10% की तेजी के साथ रु.3,627.40 पर बंद हुए. यह स्‍टॉक एक हफ्ते में 8 फीसदी से ज्‍यादा उछल चुका है. जबकि साल की शुरुआत से अब तक 27.07% बढ़ चुका है, और पिछले साल अक्टूबर में लिस्टिंग के बाद से अब तक 55% की बढ़त दिखा चुका है.

यह भी पढ़ें: इस डिफेंस कंपनी की लगी लॉटरी, DRDO समेत इन सरकारी कंपनियों से मिला बड़ा ऑर्डर, शेयर ने भरी उड़ान

कंपनी की ताकत

Waaree Energies, जिसकी स्थापना 1990 में हुई थी और इसका मुख्यालय मुंबई में है. ये देश की सबसे बड़ी सोलर मॉड्यूल निर्माता कंपनी है. 30 जून 2024 तक इसकी कुल इंस्टॉल्ड क्षमता 13.3 गीगावॉट (GW) रही है.

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.