चर्चा में आया यह पावर स्टॉक, सऊदी अरब में मिला 1038 करोड़ का ऑर्डर, क्या यह गिरावट की आंधी में बनेगा रॉकेट?

पावर सेक्टर की एक बड़ी कंपनी KEC इंटरनेशनल लिमिटेड को सऊदी अरब में एक नया ऑर्डर मिला है. इसकी कीमत 1038 करोड़ रुपये है. RPG ग्रुप की कंपनी KEC इंटरनेशनल को सऊदी अरब से 1038 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला. यह प्रोजेक्ट 380kv गैस-इंसुलेटेड सबस्टेशन बनाने का है. इसमें डिजाइन, सप्लाई और इंस्टॉलेशन सब कुछ कंपनी को करना है. गैस-इंसुलेटेड सबस्टेशन एक आधुनिक तकनीक है जो बिजली को सुरक्षित तरीके से ट्रांसमिट करती है.

पावर स्टॉक Image Credit: Canva

KEC International Limited: पावर सेक्टर की एक बड़ी कंपनी KEC इंटरनेशनल लिमिटेड को सऊदी अरब में एक नया ऑर्डर मिला है. इसकी कीमत 1038 करोड़ रुपये है. इस खबर के बाद कंपनी के शेयर, बाजार में चर्चा का विषय बने हुए हैं. कंपनी बिजली ट्रांसमिशन और इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट्स में भारत और विदेशों में काम करती है. कंपनी की मार्केट कैप 22758 करोड़ रुपये है. उसके शेयर की कीमत 854.95 रुपये पर ट्रेड कर रही थी. यह पिछले दिन के बंद भाव 850.55 रुपये से 0.52 प्रतिशत ऊपर थी. मतलब शेयर में थोड़ी बढ़ोतरी हुई. निवेशक इस ऑर्डर से खुश हैं क्योंकि यह कंपनी के लिए अच्छा संकेत है.

नया ऑर्डर क्या है?

RPG ग्रुप की कंपनी KEC इंटरनेशनल को सऊदी अरब से 1038 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला. यह प्रोजेक्ट 380kv गैस-इंसुलेटेड सबस्टेशन बनाने का है. इसमें डिजाइन, सप्लाई और इंस्टॉलेशन सब कुछ कंपनी को करना है. गैस-इंसुलेटेड सबस्टेशन एक आधुनिक तकनीक है जो बिजली को सुरक्षित तरीके से ट्रांसमिट करती है. यह जगह कम लेती है और ज्यादा मजबूत होती है. इस ऑर्डर के बाद कंपनी का साल भर का ऑर्डर इनटेक 16,000 करोड़ रुपये हो गया. यानी अभी तक जितने ऑर्डर मिले, उनकी कुल वैल्यू इतनी है. यह कंपनी के लिए बड़ी उपलब्धि है.

फाइनेंशियल परफॉर्मेंस

कंपनी की कमाई बढ़ रही है. Q1FY25 में रेवेन्यू 4,512 करोड़ रुपये था. Q1FY26 में यह 5,023 करोड़ रुपये हो गया. यानी ग्रोथ हुई. नेट प्रॉफिट भी बढ़ा. पहले 88 करोड़ था, अब 125 करोड़. रिटर्न ऑन इक्विटी 12 प्रतिशत और रिटर्न ऑन कैपिटल एम्प्लॉयड 18 प्रतिशत है. ये आंकड़े दिखाते हैं कि कंपनी पैसे का अच्छा इस्तेमाल कर रही है और निवेशकों को फायदा दे रही है. यह ऑर्डर कंपनी के लिए मील का पत्थर है. सऊदी अरब जैसे बड़े मार्केट में एंट्री से विदेशी बिजनेस बढ़ेगा.

भारत में भी पावर सेक्टर तेजी से बढ़ रहा है. सरकारी प्रोजेक्ट्स और रिन्यूएबल एनर्जी की डिमांड से फायदा होगा. निवेशक लंबे समय के लिए शेयर पर नजर रख सकते हैं. कंपनी की स्ट्रॉन्ग ऑर्डर बुक और ग्रोथ रेट भविष्य में अच्छे रिजल्ट्स का संकेत देते हैं. कुल मिलाकर, यह खबर पावर स्टॉक के लिए पॉजिटिव है. बाजार में उत्साह है और शेयर प्राइस में हल्की तेजी आई. कंपनी का ग्लोबल प्रेजेंस और डाइवर्सिफाइड बिजनेस इसे मजबूत बनाता है.

कंपनी के CEO ने क्या कहा?

कंपनी के CEO विमल केजरीवाल ने कहा, “हमें T&D बिजनेस में लगातार ऑर्डर मिलना बहुत खुशी की बात है. यह हमारा अब तक का सबसे बड़ा सबस्टेशन ऑर्डर है. मिडिल ईस्ट में यह प्रोजेक्ट हमारा पोर्टफोलियो बढ़ाएगा और रीजन में हमारी पोजीशन मजबूत करेगा. इससे हमारा सालाना ऑर्डर इनटेक 16,000 करोड़ से ज्यादा हो गया, जो करीब 20 प्रतिशत की ग्रोथ दिखाता है.”

कंपनी के बारे में

KEC इंटरनेशनल एक ग्लोबल EPC कंपनी है. EPC का मतलब इंजीनियरिंग, प्रोक्योरमेंट और कंस्ट्रक्शन. कंपनी बिजली ट्रांसमिशन और डिस्ट्रीब्यूशन, सिविल इंजीनियरिंग, ट्रांसपोर्टेशन, रिन्यूएबल एनर्जी, ऑयल एंड गैस पाइपलाइंस, केबल्स और कंडक्टर्स में काम करती है. यह 110 से ज्यादा देशों में प्रोजेक्ट्स करती है. टावर्स और केबल्स की सप्लाई भी करती है. यह RPG ग्रुप की फ्लैगशिप कंपनी है. कंपनी का टोटल ऑर्डर बुक 34409 करोड़ रुपये का है. इसमें ट्रांसमिशन एंड डिस्ट्रीब्यूशन का हिस्सा 60 प्रतिशत है. सिविल प्रोजेक्ट्स 28 प्रतिशत, ट्रांसपोर्टेशन 9 प्रतिशत. ऑर्डर बुक से पता चलता है कि कंपनी का मुख्य फोकस बिजली ट्रांसमिशन पर है.

ये भी पढ़े: इन 13 छोटी कंपनियों ने मचाया धमाल! पिछले तीन दिवाली सीजन में दिया 2098% तक का मल्टीबैगर रिटर्न

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.