इन 3 फंडामेंटली स्ट्रांग शेयर में मौका! 200 DMA से नीचे ट्रेड कर रहे शेयर, रिवर्सल पर रखें नजर!
200 DMA एक अहम टेक्निकल इंडिकेटर माना जाता है. अगर ऐसे शेयर फंडामेंटली मजबूत हैं और रिवर्सल के संकेत दिखाते हैं, तो यह बेहतरीन खरीदारी का मौका भी हो सकता है. आज हम बात करेंगे ऐसे ही 3 फंडामेंटली स्ट्रॉन्ग स्टॉक्स की, जो इस समय अपने 200 DMA से नीचे ट्रेड कर रहे हैं.

शेयर बाजार में 200-दिन का मूविंग एवरेज (200 DMA) एक अहम टेक्निकल इंडिकेटर माना जाता है. यह किसी शेयर के पिछले 200 ट्रेडिंग दिनों के एवरेज क्लोजिंग प्राइस पर बेस्ड होता है. अक्सर यह सपोर्ट या रेसिस्टेंस लेवल के रूप में काम करता है. अगर किसी शेयर का भाव 200 DMA से नीचे चला जाता है, तो इसे टेक्निकल रूप से बीयरिश फेज में माना जाता है. हालांकि, अगर ऐसे शेयर फंडामेंटली मजबूत हैं और रिवर्सल के संकेत दिखाते हैं, तो यह बेहतरीन खरीदारी का मौका भी हो सकता है. आज हम बात करेंगे ऐसे ही 3 फंडामेंटली स्ट्रॉन्ग स्टॉक्स की, जो इस समय अपने 200 DMA से नीचे ट्रेड कर रहे हैं.
Varun Beverages Ltd
PepsiCo का सबसे बड़ा फ्रेंचाइजी पार्टनर Varun Beverages Ltd (VBL) न सिर्फ भारत बल्कि एशिया, अफ्रीका और मिडिल ईस्ट के कई देशों में काम करती है. कंपनी कार्बोनेटेड ड्रिंक्स, फ्रूट जूस और पैकेज्ड वॉटर का निर्माण और डिस्ट्रीब्यूशन करती है. इसका मजबूत डिस्ट्रिब्यूशन नेटवर्क और सप्लाई चेन इसे बीवरेज सेक्टर का बड़ा खिलाड़ी बनाता है.
शेयर स्थिति
- कंपनी का मार्केट कैप 1,56,009.87 करोड़ रुपये है.
- शेयर 461.30 रुपये पर बंद हुआ, जबकि इसका 200 DMA 501.58 रुपये है.
- यानी स्टॉक अपने 200 DMA से करीब 8 प्रतिशत नीचे ट्रेड कर रहा है.

Tata Motors Passenger Ltd
- टाटा ग्रुप की प्रमुख कंपनी Tata Motors Ltd भारत की सबसे बड़ी ऑटो निर्माता कंपनियों में से एक है.
- कंपनी पैसेंजर कार्स, इलेक्ट्रिक व्हीकल्स, कमर्शियल व्हीकल्स समेत जगुआर लैंड रोवर (JLR) जैसे ग्लोबल ब्रांड्स की मालिक है.
- टाटा मोटर्स सस्टेनेबल मोबिलिटी और इनोवेटिव टेक्नोलॉजी पर लगातार काम कर रही है.

शेयर स्थिति
- कंपनी का मार्केट कैप 1,43,170.14 करोड़ रुपये है.
- शेयर 396.80 रुपये पर बंद हुआ, जबकि इसका 200 DMA 430.67 रुपये है.
- यानी स्टॉक अपने 200 DMA से 8 प्रतिशत नीचे ट्रेड कर रहा है.
Tech Mahindra Ltd
Tech Mahindra Ltd, महिंद्रा ग्रुप की आईटी सर्विसेज कंपनी है जो दुनिया भर में डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन, क्लाउड, साइबर सिक्योरिटी और एआई सॉल्यूशंस प्रदान करती है. कंपनी के क्लाइंट्स टेलीकॉम, हेल्थकेयर, फाइनेंस और मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर में फैले हुए हैं.
शेयर स्थिति
- कंपनी का मार्केट कैप 1,42,936 करोड़ रुपये है.
- शेयर 1463.60 रुपये पर बंद हुआ, जबकि इसका 200 DMA 1527.53 रुपये है.
- यानी स्टॉक अपने 200 DMA से करीब 4 प्रतिशत नीचे ट्रेड कर रहा है.
इसे भी पढ़ें- कौन हैं भुवन सिंह, जिसने 7 रुपये पर दांव लगा कमाए 72 करोड़, सेबी ने चलाया डंडा, जानें क्या किया था खेल

इसे भी पढ़ें- गिरावट के बाद रिकवरी! इस कंपनी को मिले करोड़ों के ऑर्डर, टाटा-अडानी-जिंदल हैं क्लाइंट; शेयर भाव ₹10
नोट– ऊपर लिखे शेयरों का भाव 17 अक्टूबर को बाजार खुलने से पहले लिया गया है.
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.
Latest Stories

विजय केडिया ने अपने पोर्टफोलियो में किया उलटफेर, इस कंपनी में लगाया बड़ा दांव; यहां घटा दी हिस्सेदारी

दूसरी तिमाही में नेट प्रॉफिट में आया 122% उछाल, इंट्रा डे में 10% भागा शेयर; जानें कैसा है कंपनी का प्रदर्शन

5 साल में 2205% भागा अडानी ग्रुप का ये ग्रोथ हॉर्स स्टॉक, YTD 58% रिटर्न, 50% की रैली को फिर तैयार
