गिरावट के बाद रिकवरी! इस कंपनी को मिले करोड़ों के ऑर्डर, टाटा-अडानी-जिंदल हैं क्लाइंट; शेयर भाव ₹10

कंपनी देश की अग्रणी इलेक्ट्रिक वायर और केबल निर्माता कंपनियों में से एक है. कंपनी को इस क्षेत्र में काम करते हुए 26 साल से अधिक का अनुभव है. बीते कुछ महीनों में कंपनी के शेयरों में भारी गिरावट दखने को मिली है. अब इस अपडेट के बाद इसके शेयरों की क्या चाल होगी, ये देखना होगा.

गिरावट के बाद रिकवरी! Image Credit: Canva

Penny Stock: 10 रुपये पर ट्रेड कर रहा यह केबल स्टॉक बाजार में चर्चा में है, क्योंकि कंपनी ने Larsen & Toubro (L&T) Construction से दो अहम घरेलू कॉन्ट्रैक्ट हासिल किए हैं. यह सौदे कंपनी के रेवेन्यू और लॉन्ग-टर्म बिजनेस रिलेशनशिप के लिए पॉजिटिव माने जा रहे हैं. हाल के महीनों में कंपनी के शेयरों में भारी गिरावट देखने को मिली है. हालांकि, पिछले एक सप्ताह में शेयर 13.41 प्रतिशत ऊपर गया है. अब देखना होगा कि इन बड़े ऑर्डर से क्या इस शेयर में रिकवरी जारी रहेगी या नहीं?

एलएंडटी से 50 करोड़ रुपये का परचेज ऑर्डर मिला

Ultracab (India) Limited को L&T Construction Division की ओर से 50 करोड़ रुपये का परचेज ऑर्डर (PO) मिला है. यह ऑर्डर LT पावर और कंट्रोल केबल्स की सप्लाई के लिए है, जिन्हें एलएंडटी अपने एक बड़े EPC प्रोजेक्ट में उपयोग करेगी.

सोर्स-BSE

ARC भी हासिल

कंपनी को इसके साथ ही L&T Construction से Annual Rate Contract (ARC) भी मिला है. इस कांट्रैक्ट के तहत PVC इंसुलेटेड फ्लेक्सिबल केबल्स, PVC हेवी-ड्यूटी आर्मर्ड केबल्स और XLPE आर्मर्ड केबल्स की सप्लाई की जाएगी. इस ARC में कुल 63 लाइन आइटम्स शामिल हैं और इसकी सप्लाई एक वर्ष के भीतर पूरी की जाएगी.

कंपनी का परिचय

Ultracab (India) Limited देश की अग्रणी इलेक्ट्रिक वायर और केबल निर्माता कंपनियों में से एक है. कंपनी को इस क्षेत्र में काम करते हुए 26 साल से अधिक का अनुभव है. कंपनी के पास अत्याधुनिक तकनीक और आधुनिक मशीनरी है, जिससे यह उच्च गुणवत्ता वाले केबल्स का प्रोडक्शन करती है. कंपनी के प्रमुख कॉर्पोरेट क्लाइंट टाटा ग्रुप, अडानी ग्रुप, जिंदल ग्रुप, वेदांता ग्रुप, भारतीय रेल, और BHEL, SAIL, BPCL, MRPL, NPCIL, PGCIL जैसी पीएसयू कंपनियां हैं.

इसे भी पढ़ें- 52-वीक हाई पर पहुंचा शेयर, Vijay Kedia और Mukul Agrawal का फेवरेट! कंपनी लगातार कर रही विस्तार

शेयर प्रदर्शन और वित्तीय स्थिति

सोर्स-TradingView
  • अल्ट्राकैब इंडिया का शेयर आज 2.26 प्रतिशत बढ़कर 10.4 रुपये पर कारोबार कर रहा है.
  • पिछले एक सप्ताह में शेयर 13.41 प्रतिशत ऊपर गया है, जबकि पिछले एक साल में यह 35.16 प्रतिशत गिरा है.
  • कंपनी का मार्केट कैप 127.88 करोड़ रुपये है (16 अक्टूबर 2025 तक).
  • कंपनी ने Q1 FY25-26 में 60.19 करोड़ रुपये का रेवेन्यू, 1.7 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट और 3.67 करोड़ रुपये का EBITDA दर्ज किया था.
  • इसका PE रेशियो 13.75 और PB रेशियो 1.55 है. शेयर अपने 52 हफ्ते के उच्च स्तर से 42.22 प्रतिशत नीचे ट्रेड कर रहा है.

इसे भी पढ़ें-कौन हैं भुवन सिंह, जिसने 7 रुपये पर दांव लगा कमाए 72 करोड़, सेबी ने चलाया डंडा, जानें क्या किया था खेल

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.