LG Electronics से लेकर टाटा कैपिटल तक, अक्टूबर में आए इन IPO पर भारी कौन, लिस्टिंग के बाद किसका शेयर बना रॉकेट?
October IPO Listing Gain: अक्टूबर अब तक काफ़ी व्यस्त रहा है, खासकर प्राइमरी मार्केट के लिए. पिछले 10 दिनों में कई बड़े आईपीओ दलालस्ट्रीट पर आए. एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स ने शानदार लिस्टिंग के साथ धूम मचा दी. इसके साथ ही कई और भी पब्लिक ऑफर आए, आइए जानते हैं उनका क्या अभी हाल.
October IPO Listing Gain: अक्टूबर अब तक काफ़ी व्यस्त रहा है, खासकर प्राइमरी मार्केट के लिए. पिछले 10 दिनों में कई बड़े आईपीओ दलालस्ट्रीट पर आए. एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स ने 50 फीसदी की शानदार लिस्टिंग के साथ धूम मचा दी. हालांकि, कई अन्य शेयर भी हैं जो लिस्टिंग के बाद तेजी बरकरार नहीं रख पाए.
एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स
होम-अप्लायंस ब्रांड एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स ने इश्यू प्राइस से 50 फीसदी प्रीमियम पर शानदार डेब्यू किया. एनएसई पर इसके शेयर 1,710 रुपये और बीएसई पर 1,715 रुपये प्रति शेयर पर लिस्ट हुए. फिलहाल, यह शेयर लिस्टिंग प्राइस से 2.3 फीसदी नीचे 1,668 रुपये के आसपास हैं. सब्सक्रिप्शन के मामले में भी, एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स इंडिया ने कुछ रिकॉर्ड स्तर हासिल किए. इसे 54 गुना सब्सक्राइब किया गया और आईपीओ ने 4,000 करोड़ रुपये से अधिक की बोलियां आकर्षित कीं.
टाटा कैपिटल
यह निस्संदेह टाटा समूह के सबसे प्रतीक्षित आईपीओ में से एक था. हालांकि, आईपीओ से पहले के प्रचार की तुलना में, टाटा कैपिटल की लिस्टिंग अपेक्षाकृत धीमी रही. यह एनएसई पर 330 रुपये पर लिस्ट हुआ, जो इश्यू प्राइस से मात्र 1.23 फीसदी अधिक है. वर्तमान में, यह शेयर लिस्टिंग प्राइस के आसपास ही है.
टाटा कैपिटल एक डायवर्सिफाइड फाइनेंशियल कंपनी और टाटा संस की सहायक कंपनी है. टीसीएल भारत में एक नॉन-बैंकिंग फाइनेंशियल कंपनी (NBFC) के रूप में काम करती है, जो रिटेल, कॉरपोरेट और संस्थागत ग्राहकों को फाइनेंशियल प्रोडक्ट और सर्विसेज की एक विस्तृत रेंज प्रदान करती है.
वीवर्क इंडिया मैनेजमेंट
वीवर्क इंडिया मैनेजमेंट का शेयर शुक्रवार को नेशनल स्टॉक एक्सचेंज पर 646 रुपये पर बंद हुए. इस शेयर की शुरुआत भी काफी धीमी रही और आईपीओ के लिए आवेदन अपेक्षाकृत कम रहा. इस शेयर का पहला कारोबार 10 अक्टूबर को हुआ था. एनएसई पर शेयर सिर्फ 0.3% प्रीमियम पर 650 रुपये पर लिस्ट हुआ, जबकि बीएसई पर यह 0.2 फीसदी की गिरावट के साथ 646.50 रुपये पर बंद हुआ.
केनरा रोबेको
केनरा बैंक और ओरिक्स कॉर्पोरेशन यूरोप एन.वी. (पूर्व में रोबेको ग्रुप एन.वी.) का ज्वाइंट वेंचर, एनएसई पर 280.25 रुपये प्रति शेयर पर लिस्ट हुआ, जो 5.36 फीसदी का प्रीमियम है. केनरा रोबेको एएमसी शुक्रवार को 306.05 रुपये पर बंद हुआ, जो लिस्टिंग प्राइस से 7 फीसदी से अधिक है. यह कंपनी केनरा रोबेको म्यूचुअल फंड के लिए निवेश प्रबंधक के रूप में काम करती है. यह कंपनी एएमसी इक्विटी, डेट और हाइब्रिड योजनाओं सहित अलग-अलग तरह के निवेश ऑप्शन प्रदान करती है.
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.