Lenskart Pre IPO: आईपीओ से पहले लेंसकार्ट में बड़ा निवेश, DMart के दमानी और SBI फंड करेंगे 200 करोड़ इन्वेस्ट
लेंसकार्ट एक तेजी से बढ़ती कंपनी है. बड़े निवेशक जैसे राधाकृष्ण दमानी और SBI म्यूचुअल फंड इसकी सफलता पर भरोसा जता रहे हैं. कंपनी का मुनाफा बढ़ रहा है, और यह अपने कारोबार को भारत और विदेशों में और विस्तार देने की योजना बना रही है. IPO के जरिए लेंसकार्ट और मजबूत होगी और अपने ग्राहकों को बेहतर सेवाएं देगी.
Lenskart Pre IPO: लेंसकार्ट शेयर बाजार में कदम रखने की तैयारी कर रही है. कंपनी IPO लाने जा रही हैं. इससे पहले, मशहूर निवेशक और डीमार्ट के मालिक राधाकृष्ण दमानी और SBI म्यूचुअल फंड, दोनों लेंसकार्ट में करीब 100-100 करोड़ रुपये का निवेश करने वाले हैं. यह निवेश पुराने शेयरधारकों से शेयर खरीदकर किया जाएगा. लेंसकार्ट का IPO पहले ही SEBI से मंजूरी पा चुका है. इस IPO में कंपनी 2150 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी करेगी और पुराने शेयरधारक 13.2 करोड़ शेयर बेचेंगे.
बड़े निवेशक क्यों आकर्षित हो रहे हैं?
राधाकृष्ण दमानी और SBI म्यूचुअल फंड जैसे बड़े निवेशकों का लेंसकार्ट में निवेश करना दिखाता है कि यह कंपनी बड़े और अमीर निवेशकों को आकर्षित कर रही है. लेंसकार्ट भारत की उन गिनी-चुनी इंटरनेट आधारित कंपनियों में से है, जो मुनाफा कमा रही हैं और अब शेयर बाजार में उतरने की तैयारी कर रही हैं. SBI म्यूचुअल फंड ने हाल ही में अर्बन कंपनी में भी निवेश किया था. लेंसकार्ट में उनका निवेश दिखाता है कि वे भारत की डिजिटल उपभोक्ता कंपनियों पर भरोसा जता रहे हैं.
वहीं, दमानी, जो भारत के सबसे सम्मानित निवेशकों में से एक हैं उनके शामिल होने से लेंसकार्ट की विश्वसनीयता और बढ़ गई है. अमेरिका की निवेश कंपनी फिडेलिटी ने अप्रैल 2024 में लेंसकार्ट की कीमत 6.1 बिलियन डॉलर (लगभग 50,000 करोड़ रुपये) आंकी थी. यह जून 2024 में उनके द्वारा दी गई 5 बिलियन डॉलर की कीमत से 22 फीसदी ज्यादा है. इससे पता चलता है कि लेंसकार्ट की वैल्यू तेजी से बढ़ रही है.
लेंसकार्ट की आर्थिक स्थिति कैसी है?
लेंसकार्ट को सॉफ्टबैंक, टेमासेक, KKR और अल्फा वेव जैसे बड़े निवेशकों का समर्थन प्राप्त है. कंपनी ने हाल के वर्षों में अपनी आर्थिक स्थिति को बहुत बेहतर किया है. वित्त वर्ष 2025 में कंपनी ने 297 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया, जबकि पिछले साल (2024) में उसे 10 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ था. कंपनी की इनकम भी 23 फीसदी बढ़कर 6652 करोड़ रुपये हो गई. कंपनी का प्रॉफिट मार्जिन भी 5 फीसदी बढ़कर 69 फीसदी हो गया है. इसका मतलब है कि कंपनी अपने प्रोडक्शन और बिक्री को और बेहतर तरीके से मैनेज कर रही है. लेंसकार्ट की पूरी सप्लाई चेन बहुत मजबूत है, जिससे उसे लागत कम करने में मदद मिली है.
लेंसकार्ट का भविष्य क्या है?
लेंसकार्ट IPO से मिले पैसों का इस्तेमाल अपनी कंपनी को और बड़ा करने के लिए करेगी. कंपनी अपने स्टोर्स की संख्या बढ़ाएगी, तकनीक को और बेहतर करेगी, अपने ब्रांड की मार्केटिंग को मजबूत करेगी और हो सकता है कि कुछ नई कंपनियों को खरीदे. वर्तमान में लेंसकार्ट की भारत में 2000 से ज्यादा स्टोर्स हैं और विदेशों में, खासकर साउथईस्ट एशिया और मिडिल ईस्ट में, करीब 650 स्टोर्स हैं. कंपनी का बिजनेस मॉडल ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरह से काम करता है.
सोर्स:मनी कंट्रोल
ये भी पढ़े: बैंक लॉकर यूजर्स के लिए बड़ी खबर, PNB ने बदले लॉकर चार्ज; जानें अब कितनी देनी होगी फीस?
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.