Midwest IPO का दमदार रहा सब्सक्रिप्शन, जानें शेयर मिलने के कितने हैं चांस, ऐसे चेक करें अलॉटमेंट, जानें कहां पहुंचा GMP

मिडवेस्ट क्वार्ट्ज प्रोसेसर का आईपीओ निवेशकों के जबरदस्त रुझान से 85.55 गुना सब्सक्राइब हुआ. अंतिम दिन 17 अक्टूबर को एनएसई डेटा के अनुसार 26.67 करोड़ शेयरों की बोलियां मिलीं, जबकि ऑफर केवल 31.17 लाख शेयरों का था. कंपनी 451 करोड़ रुपये जुटा रही है, जिसमें 250 करोड़ नए शेयरों से और 201 करोड़ ओएफएस से. विभिन्न कैटेगरी में एनआईआई 166.19 गुना, रिटेल 22.17 गुना और क्यूआईबी 136.76 गुना भरे गए. जीएमपी 110 रुपये पर लिस्टिंग गेन की उम्मीद.

Midwest IPO Share Allotment: मिडवेस्ट (Midwest) के IPO को निवेशकों ने जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला है. शुक्रवार, 17 अक्टूबर को तीसरे और अंतिम दिन तक यह आईपीओ 85.55 गुना सब्सक्राइब हुआ. एनएसई के आंकड़ों के अनुसार, दोपहर 3:44 बजे तक 26,67,02,576 शेयरों के लिए बोलियां मिलीं, जबकि ऑफर पर केवल 31,17,460 शेयर थे. मिडवेस्ट 451 करोड़ रुपये जुटाई है. इसमें 250 करोड़ रुपये नए शेयरों के जरिए और 201 करोड़ रुपये ऑफर फॉर सेल (ओएफएस) के जरिए जुटाई गई.

किस कैटेगरी में कितना हुआ सब्सक्राइब

गैर-संस्थागत निवेशकों (NII) के लिए रिजर्व हिस्सा 166.19 गुना सब्सक्राइब हुआ. रिटेल कैटेगरी में 22.17 गुना बोली लगी. वहीं, क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) के लिए हिस्सा 136.76 गुना सब्सक्राइब हुआ.

शेयर मिलने के कितने हैं चांस

NII कैटेगरी में 167 निवेशक में किसी एक इन्वेस्टर को शेयर आवंटित होंगे, वहीं रिटेल में 23 में एक और QIB में 137 में से एक निवेशक को मिडवेस्ट के शेयर आवंटित की जाएगी.

Midwest IPO: कैसा है GMP का हाल

Midwest IPO के GMP में 18 अक्टूबर को गिरावट दर्ज की गई है. 18 अक्टूबर की सुबह 8 बजकर 28 मिनट पर investorgain.com के मुताबिक इसका जीएमपी 110 रुपये है, जीएमपी के अनुसार यह अपने प्राइस 1065 रुपये के मुकाबले 1175 रुपये पर लिस्ट हो सकता है. ऐसे में निवेशकों को लगभग 10.33 फीसदी का लिस्टिंग गेन मिलने की उम्मीद है. रिटेल निवेशकों को एक लॉट पर लगभग 1540 रुपये का मुनाफा हो सकता है.

यह भी पढ़ें: LG Electronics से लेकर टाटा कैपिटल तक, अक्टूबर में आए इन IPO पर भारी कौन, लिस्टिंग के बाद किसका शेयर बना रॉकेट?

Midwest IPO: कब होगी लिस्टिंग

मिडवेस्ट आईपीओ का आवंटन 20 अक्टूबर 2025 को होने की संभावना है. शेयरों की लिस्टिंग 24 अक्टूबर 2025 को स्टॉक एक्सचेंजों पर होने की उम्मीद है. कंपनी ने आईपीओ के लिए प्रति शेयर 1,014 से 1,065 रुपये का प्राइस बैंड तय किया है. एक लॉट में 14 शेयर शामिल हैं. रिटेल निवेशकों को इसमें निवेश करने के लिए 14,910 रुपये (14 शेयर) की जरूरत होगी.

NSE पर IPO आवंटन कैसे करें?

BSE पर IPO आवंटन कैसे करें?

डिसक्लेमर: मनी9लाइव का GMP और IPO तय करने से कोई संबंध नहीं है. मनी9लाइव निवेशकों को यह भी सचेत करता है कि केवल जीएमपी के आधार पर निवेश पर फैसला नहीं करें. निवेश से पहले कंपनी के फंडामेंटल जरूर देखें और एक्सपर्ट की सलाह अवश्य लें.