Patel Retail IPO को निवेशकों का भारी समर्थन, GMP दे रहा मजबूत लिस्टिंग के संकेत, अभी है निवेश का मौका

D-Mart, Reliance Retail और Vishal Mega Mart जैसे दिग्गजों की मौजूदगी वाले FMCG Retail सेक्टर की कंपनी Patel Retail के IPO को निवेशकों से जोरदार समर्थन मिला है. दो दिन के भीतर पब्लिक इश्यू को करीब 20 गुना सब्सक्रिप्शन मिल चुका है. इसके अलावा GMP भी लगातार बढ़िया लिस्टिंग के संकेत दे रहा है.

पटेल रिटेल आईपीओ Image Credit: money9live/CanvaAI

Patel Retail IPO Latest Subscription and GMP Update: महाराष्ट्र बेस्ड सुपरमार्केट चेन Patel Retail IPO को निवेशकों से जबरदस्त रिस्पाॅन्स मिला है. 255 रुपये के अपर प्राइस बैंड वाले इस इश्यू को दो दिन में ही 19.48 गुना सब्सक्रिप्शन मिल गया है. वहीं, ग्रे मार्केट में भी शेयर की डिमांड बनी हुई है, जिससे बढ़िया लिस्टिंग गेन मिलने की उम्मीद बढ़ गई है.

कितना हुआ GMP?

Patel Retail IPO को लेकर ग्रे मार्केट में भी निवेशकों से जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है. Invetorgain के लेटेस्ट डाटा के मुताबिक बुधवार शाम 7 बजे Patel Retail IPO GMP 49 रुपये पर स्थिर बना हुआ है. 255 रुपये के अपर प्राइस बैंड पर 49 रुपये का प्रीमियम फिलहाल निवेशकों को 19% लिस्टिंग गेन की उम्मीद दे रहा है. वहीं, ब्रोकरेज हाउसेस ने भी इस इश्यू को Subscribe रेटिंग दी है. ऐसे में निवेशकों को यह IPO शॉर्ट टर्म गेन और लॉन्ग टर्म ग्रोथ दोनों का मौका दे सकता है.

DateGMPEstimated Listing PricePremium (%)
20-Aug-202549 रुपया304 रुपया19.22%
19-Aug-202549 रुपया304 रुपया19.22%
18-Aug-202545 रुपया300 रुपया17.65%
17-Aug-202535 रुपया290 रुपया13.73%
11-Aug-202526 रुपया281 रुपया10.20%

किस कैटेगरी में कितना सब्सक्रिप्शन?

सबसे ज्यादा 26.10x ओवरसब्सक्रिप्शन NII कैटेगरी में देखने को मिला, जबकि रिटेल निवेशकों ने भी 16.55x तक बोली लगाई है. वहीं, QIBs ने भी 17.16x तक सब्सक्रिप्शन कर कंपनी के बिजनेस मॉडल और ग्रोथ प्लान में भरोसा जताया है.

CategoryShares OfferedShares Bid ForSubscription (x)
Qualified Institutional Buyers (QIBs)11,36,3121,94,97,04817.16x
Non-Institutional Investors (NII)23,67,2506,17,86,06626.10x
Retail Individual Investors (RII)42,61,0507,05,07,41016.55x
Employees51,0004,87,4909.56x
Total78,15,61215,22,78,01419.48x

क्या है ब्रोकरेज हाउसेस का रुख?

ज्यादातर ब्रोकरेज हाउसेस ने Patel Retail IPO को Subscribe या Long Term Subscribe की सलाह दी है, क्योंकि कंपनी का क्लस्टर-बेस्ड बिजनेस मॉडल, स्केलेबल स्ट्रैटेजी और वैल्यूएशन आकर्षक माना जा रहा है. Anand Rathi, Choice Broking, Ventura, BP Equities और Marwadi Financial ने पॉजिटिव राय दी, जबकि Arihant Capital और SBI Securities ने Neutral रुख अपनाया है. वहीं, Swastika Investmart ने ऊंचे वैल्यूएशन और अस्थिर फाइनेंशियल्स का हवाला देते हुए Avoid की सलाह दी है. कुल मिलाकर, मार्केट का झुकाव लंबी अवधि के लिए इस IPO के पक्ष में है, हालांकि शॉर्ट टर्म लिस्टिंग गेन सीमित रहने की आशंका भी जताई गई है.

ब्रोकरेज हाउसरेटिंगकारण
Anand Rathi ResearchSubscribe for Long Termकंपनी का क्लस्टर-बेस्ड मॉडल और ग्रोथ पोटेंशियल मजबूत
Arihant CapitalNeutralवैल्यूएशन ऊंचा, लिस्टिंग गेन सीमित हो सकते हैं
Choice BrokingSubscribe for Long Termमजबूत फंडामेंटल्स, D/E रेश्यो IPO बाद घटेगा
Ventura SecuritiesSubscribeलॉजिस्टिक्स और प्राइवेट लेबल स्ट्रैटेजी से ग्रोथ की उम्मीद
BP EquitiesSubscribe (Mid to Long Term)आकर्षक वैल्यूएशन और स्केलेबल बिजनेस मॉडल
Marwadi Financial ServicesSubscribeस्ट्रैटेजिक स्टोर एक्सपैंशन और विविध पोर्टफोलियो पॉज़िटिव
SBI SecuritiesNeutralग्रोथ पोटेंशियल है, लेकिन शॉर्ट टर्म लिस्टिंग गेन सीमित
Swastika InvestmartAvoidऊंचा वैल्यूएशन और अस्थिर वित्तीय परफॉर्मेंस

कब तक कर सकते हैं निवेश?

यदि आप Patel Retail IPO में निवेश करना चाहते हैं, तो 21 अगस्त 2025 तक आवेदन किया जा सकता है. यह दिन IPO के लिए आखिरी मौका है. इसके बाद 22 अगस्त को Allotment होगा और स्टॉक्स 26 अगस्त को BSE-NSE पर लिस्ट हो जाएंगे.

ईवेंटतारीख
IPO के लिए आवेदन खुलने की तिथि19 अगस्त 2025
IPO आवेदन बंद होने की अंतिम तिथि21 अगस्त 2025
Allotment की तारीख22 अगस्त 2025
Refund और Share credit की प्रक्रिया25 अगस्त 2025
Stock की लिस्टिंग26 अगस्त 2025

डिसक्लेमर: इस खबर में GMP से संबंधित जानकारी दी गई है. मनी9लाइव का GMP तय करने से कोई संबंध नहीं है. मनी9लाइव निवेशकों को यह भी सचेत करता है कि केवल जीएमपी के आधार पर निवेश पर फैसला नहीं करें. निवेश से पहले कंपनी के फंडामेंटल जरूर देखें और एक्सपर्ट की सलाह अवश्य लें.