Srigee DLM IPO: प्राइस बैंड, सब्सक्रिप्शन डेट, कंपनी प्रोफाइल और जीएमपी सहित पूरी डिटेल

शेयर बाजार में सितंबर 2024 के बाद से जारी करेक्शन का दौर अब थमता नजर आ रहा है. 1 अप्रैल से 30 अप्रैल के बीच बेंचमार्क इंडेक्स में 4,217.73 अंक के उछाल के साथ 5.55 फीसदी की तेजी आ चुकी है. बाजार के पॉजिटिव सेंटिमेंट के बीच फिर से आईपीओ सेग्मेंट में हलचल होने लगी है. मई के पहले सप्ताह में Srigee DLM का आईपीओ खुलने जा रहा है. जानते हैं इसकी पूरी डिटेड.

श्रीजी डीएलएम Image Credit: money9live

Upcoming IPO की फेरहिस्त में मई के पहले सप्ताह में Srigee DLM Ltd IPO आने वाला है. बाजार नियामक सेबी को जमा कराए गए DRHP के मुताबिक यह आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए 5 से 7 मई के बीच खुलेगा. यह एक बुक बिल्डिंग आईपीओ होगा. इसके शेयर का प्राइस रेंज 94 से 99 रुपये के बीच रखा गया है. शेयर की फेस वैल्यू 10 रुपये रखी गई है. 16.98 करोड़ रुपये का यह आईपीओ पूरी तरह फ्रेश शेयर पर आधारित है. आईपीओ के तहत कुल 17.15 लाख शेयर जारी किए जाएंगे.

मिनिमम इन्वेस्टमेंट

SME कैटेगरी के इस आईपीओ में रिटेल कैटेगरी में निवेशकों के लिए मिनिमम लॉट साइज 1200 शेयर का रखा गया है. इस तरह रिटेल निवेशकों को 1,18,800 रुपये का न्यूनतम निवेश करना होगा.

अलॉटमेंट और लिस्टिंग

गुरुवार, 8 मई, 2025 को श्रीजी डीएलएम आईपीओ के लिए शेयरों का अलॉटमेंट किए जाने की उम्मीद है. इसके बाद शुक्रवार, 9 मई, 2025 को शेयर डीमैट खातों में जमा हो जाएंगे. इसके बाद 12 मई तक इसकी लिस्टिंग हो सकती है. आईपीओ सबसे ज्यादा 50 फीसदी शेयर क्यूआईबी के लिए रखे गए हैं. वहीं, रिटेल निवेशकों के लिए 35 शेयर अलॉट किए गए हैं.

क्या करती है कंपनी?

20 दिसंबर, 2005 को एक कॉर्पोरेट के तौर पर स्थापित श्रीजी डीएलएम शुरुआत में प्लास्टिक मोल्डिंग्स बनाया करती थी. बाद में साल 2013 से कंपनी ने होम अप्लायंसेज के लिए भी मोल्डिंग बनाना शुरू कर दिया. कंपनी फिलहाल मोल्डिंग बनाने के लिए स्टेट-ऑफ-आर्ट इंजेक्शन मोल्डिंग टूल्स का इस्तेमाल करती है. इसके साथ ही कंपनी मोबाइल फोन सब-असेंबली और पॉलिमर कंपाउंडिंग का भी काम करती है. इस तरह कंपनी ओईएम के लिए कंज्युमर ड्यूरेबल, होम अप्लायंसेज, ऑटोमोटिव पार्ट्स, इलेक्ट्रॉनिक्स पार्ट्स बनाए जाते हैं.

कहां होगा आईपीओ की रकम का इस्तेमाल

श्रीजी डीएलएम आईपीओ से मिलने वाली रकम का इस्तेमाल कई उद्देश्यों के लिए करेगी. इसमें पूंजीगत व्यय को कवर करना, उत्तर प्रदेश में एक फैक्टरी बनाना, नई फैक्टरी के लिए मशीनें खरीदना और सामान्य कॉर्पोरेट जरूरतों को पूरा करना शामिल है.

कंपनी की वित्तीय सेहत कैसी?

31 दिसंबर, 2024 तक श्रीजी डीएलएम लिमिटेड ने 54.34 करोड़ का रेवेन्यू और 3.77 करोड़ का प्रॉफिट आफ्टर टैक्स रिपोर्ट किया है. रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस के मुताबिक कंपनी के प्रतिद्वंद्वियों में एम्बर एंटरप्राइजेज इंडिया लिमिटेड 169.65 के पी/ई के साथ और साइएंट डीएलएम लिमिटेड 55.46 के पी/ई के साथ लिस्टेड हैं.

कौन कर रहा इश्यू को मैनेज

जीवाईआर कैपिटल एडवाइजर्स प्राइवेट लिमिटेड श्रीजी डीएलएम आईपीओ के लिए बुक-रनिंग लीड मैनेजर के रूप में कार्य करता है, जबकि बिगशेयर सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड इस पेशकश के लिए रजिस्ट्रार के रूप में कार्य करता है. ग्लोबलवर्थ सिक्योरिटीज लिमिटेड श्रीजी डीएलएम आईपीओ के लिए मार्केट मेकर है.

श्रीजी डीएलम आईपीओ का GMP

Srigee DLM IPO का GMP Investorgain के मुताबिक आज दोपहर बाद 3:05 बजे 10 रुपये रहा. प्राइस बैंक की अपर वेल्यू 99 रुपये के हिसाब से देखा जाए, तो शेयर का ग्रे मार्केट प्राइस 109 रुपये है, जो 10.10 फीसदी के लिस्टिंग गेन की संभावना दिखाता है.

यह भी पढ़ें: Ather Energy IPO: 2 मई को हो सकता है अलॉटमेंट, शेयर मिले या नहीं ऐसे करें चेक, GMP का भी जानें हाल

डिसक्लेमर: इस खबर में IPO और GMP से संबंधित जानकारी दी गई है. मनी9लाइव की तरफ से यह IPO में निवेश की सलाह नहीं है. किसी भी निवेश से पहले सेबी रजिस्टर्ड निवेश सलाहकार से सलाह जरूर लें.