फिर से उड़ान भरेगा IPO बाजार, पाइपलाइन में टाटा से लेकर फोनपे तक का इश्यू
IPO Market: 2025 के पहले चार महीनों में केवल 9 कंपनियां ही मेनबोर्ड पर लिस्ट होने में सफल रही हैं और एथर एनर्जी अब 10वीं बन गई है. अब ऐसा लग रहा है कि IPO बाजार कमबैक कर रहा है. कुछ बड़ी कंपनियां 2025 में पब्लिक होने की तैयारी कर रही हैं.

IPO Market: भारतीय इनिशियल पब्लिक ऑफर (IPO) बाजार की शुरुआत इस साल की शुरुआत में धीमी रही थी. लेकिन अब ये मार्केट गति पकड़ता हुआ नजर आ रहा है. 2025 के पहले चार महीनों में केवल 9 कंपनियां ही मेनबोर्ड पर लिस्ट होने में सफल रही हैं और एथर एनर्जी अब 10वीं बन गई है. यह 2024 की इसी अवधि की तुलना में बहुत कम है. पिछले साल इस अवधि के दौरान 25 कंपनियों की लिस्टिंग हो चुकी थी. पिछले साल मजबूत गतिविधि देखने वाले आईपीओ बाजार ने 2025 की शुरुआत धीमी गति से की. 2024 आईपीओ के लिए रिकॉर्ड साल था.
ऐतिहासिक रहा था पिछला साल
पिछले साल के दौरान IPO औसतन लगभग 27 गुना अधिक सब्सक्राइब हुए थे, जिसमें 1.8 ट्रिलियन रुपये के ऑफर साइज के मुकाबले कुल 46.7 ट्रिलियन रुपये की बोलियां आई थीं. SME सेगमेंट में भी भारी दिलचस्पी देखने को मिली थी. इसमें 236 IPO और औसतन 165 गुना अधिक सब्सक्रिप्शन देखने को मिला था.
कमबैक कर रहा IPO बाजार
हालंकि, अब ऐसा लग रहा है कि IPO बाजार कमबैक कर रहा है. एथर एनर्जी का IPO आज क्लोज हुआ. प्रेस्टीज हॉस्पिटैलिटी वेंचर्स, केनरा एचएसबीसी लाइफ इंश्योरेंस कंपनी और अर्बन कंपनी जैसी कई अन्य कंपनियों ने सेबी के पास अपने ड्राफ्ट पेपर दाखिल किए हैं. रिपोर्ट्स यह भी बताती हैं कि इनक्रेड आईपीओ की तैयारी कर रही है.
रिलायंस जियो का आएगा IPO
इनके अलावा, कुछ बड़ी कंपनियां 2025 में पब्लिक होने की तैयारी कर रही हैं. रिलायंस जियो इन्फोकॉम द्वारा 40,000 करोड़ रुपये का पब्लिक इश्यू के आने की उम्मीद है. अगर यह सफल होता है तो भारतीय इतिहास का सबसे बड़ा आईपीओ बन सकता है.
पाइपलाइन में कई कंपनियों का IPO
टाटा कैपिटल, फोनपे और जेप्टो के भी पाइपलाइन में होने की बात कही जा रही है. एचडीबी फाइनेंशियल सर्विसेज और हीरो फिनकॉर्प जैसी वित्तीय फर्म क्रमश 12,500 करोड़ रुपये और 3,668 करोड़ रुपये जुटाने की योजना बना रही हैं. एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स इंडिया, जिसे पहले ही सेबी की मंजूरी मिल चुकी है. कंपनी 15,000 करोड़ रुपये के इश्यू का प्लान कर रही है.
यह भी पढ़ें: अक्षय तृतीया के दिन सस्ता हुआ सोना, जानें- कितना घट गया गोल्ड का दाम
Latest Stories

Ather Energy IPO: आखिरी दिन QIB ने बचाई लाज, NII कोटा रह गया खाली, 150 फीसदी रहा कुल सब्सक्रिप्शन

एयरपोर्ट पर लाउंज चलाने वाली कंपनी का आएगा IPO, सेबी ने दी मंजूरी; जानें- इश्यू साइज और कारोबार

Ather Energy IPO: दूसरे दिन कैसा रहा Subscription और GMP का हाल, क्या है Bajaj Broking की राय?
