Canara HSBC लाइफ इंश्‍योरेंस ला रही IPO, Sebi के पास जमा किए दस्‍तावेज, जानें पूरी डिटेल

Canara HSBC Life Insurance का आने वाला IPO उन निवेशकों के लिए दिलचस्प हो सकता है जो इंश्‍योरेंस सेक्टर में पैसा लगााना चाहते हैं, लेकिन मजे की बात यह है कि यह IPO कंपनी के विस्तार या ग्रोथ के लिए फंड नहीं जुटा रहा, बल्कि मौजूदा हिस्सेदारों को एग्जिट का मौका दे रहा है.

अपकमिंग आईपीओ. Image Credit: Canva

Canara HSBC Life Insurance Company IPO: बीमा कंपनी Canara HSBC Life Insurance Company अब शेयर बाजार में एंट्री करने जा रही है. इसके लिए कंपनी ने सेबी के पास अपना DRHP दाखिल कर दिया है. लेकिन इसमें एक दिलचस्प बात ये है कि यह पूरा इश्यू सिर्फ OFS होगा. यानी कंपनी इसमें कोई नया शेयर नहीं जारी करेगी और जो भी पैसा इस आईपीओ से आएगा, वह सीधे मौजूदा शेयरधारकों को मिलेगा वहीं, कंपनी को कोई पैसा नहीं मिलेगा.

कौन-कौन बेचेंगे शेयर?

इस आईपीओ में Canara Bank, HSBC Insurance (Asia-Pacific) Holdings Ltd और Punjab National Bank (PNB) अपनी हिस्सेदारी बेचेंगे. कुल मिलाकर ये तीनों मिलकर 23.75 करोड़ शेयर बेचने जा रहे हैं. इसका मतलब ये है कि Canara HSBC Life Insurance Company को इस ऑफर से कोई पैसा नहीं मिलेगा बल्कि तीनों शेयरधारकों को इसका फायदा मिलेगा.

कंपनी को क्यों नहीं मिलेगा पैसा?

यह इश्यू पूरी तरह से OFS है और कोई नया शेयर जारी नहीं किया जा रहा. इसलिए कंपनी के पास आईपीओ से कोई फंड नहीं आएगा. यह इश्यू पूरी तरह से मौजूदा हिस्सेदारों की हिस्सेदारी बेचने के लिए लाया जा रहा है.

बुक रनिंग लीड मैनेजर कौन?

इस इश्यू के बुक रनिंग लीड मैनेजर BNP Paribas, SBI Capital Markets, HSBC Securities & Capital Markets, Motilal Oswal Investment Advisors और JM Financial हैं. कंपनी के शेयर BSE और NSE पर लिस्ट होंगे.

इसे भी पढ़ें- Wagons Learning IPO: 2 मई को खुलेगा इश्‍यू, 1600 शेयरों के लिए लगानी होगी बोली, जानें प्राइस बैंड और GMP

कंपनी का परिचय

कंपनी का मुख्यालय गुरुग्राम, हरियाणा में है. कंपनी पिछले 15 सालों से बीमा सेक्टर में एक्टिव है. इसके प्रोडक्ट में सेविंग प्लान, एंडोमेंट प्लान, टर्म प्लान, रिटायरमेंट सॉल्यूशंस और सरकारी योजनाएं जैसे प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना (PMJJBY) शामिल हैं. इन योजनाओं को HSBC और Canara Bank की शाखाओं के जरिए देश के टियर 1, 2 और 3 शहरों में बेचा जाता है.

Canara Robeco AMC भी लाएगा IPO

Canara Robeco Asset Management Company ने भी हाल ही में SEBI के पास आईपीओ के लिए ड्राफ्ट पेपर दाखिल किए हैं. यह भी एक पूरी तरह से OFS आधारित आईपीओ होगा. इसमें Canara Bank 2.59 करोड़ शेयर बेचेगा, ORIX Corporation Europe NV 2.39 करोड़ शेयर बेचेगा. Canara Bank की Canara Robeco AMC में 51 फीसदी हिस्सेदारी है बाकी ORIX के पास है.

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.