Anthem Biosciences IPO पर आखिरी दिन टूटे निवेशक, 1900% से ज्यादा सब्सक्राइब, GMP पहुंचा ₹153
Anthem Biosciences को सब्सक्राइब करने की आखिरी तारीख 16 जुलाई है, ऐसे में निवेशक इस पर जमकर प्यार बरसा रहे हैं. इसमें NII कैटेगरी ने सबसे ज्यादा बोलियां लगाई है. इस आईपीओ का जीएमपी भी बेहतर प्रदर्शन कर रहा है. तो कितना हुआ सब्सक्राइब, कब होगी लिस्टिंग जानें डिटेल.

Anthem Biosciences IPO का सब्सक्रिप्शन विंडो 16 जुलाई यानी आज बंद हो रहा है. इस पब्लिक इश्यू में बोली लगाने का आखिरी दिन है. इसके शेयर खरीदने के लिए निवेशकों में लूट मची हुई है. बुधवार दोपहर तक यह आईपीओ 19.17 गुना यानी लगभग 1900 फीसदी से ज्यादा सब्सक्राइब हो चुका है. इसमें NII कैटेगरी ने सबसे ज्यादा दिलचस्पी दिखाई है. वहीं अनलिस्टेड मार्केट में इसका GMP भी बेहतर प्रदर्शन कर रहा है.
कितना हुआ सब्सक्राइब?
चित्तौड़गढ़ वेबसाइट के मुताबिक Anthem Biosciences IPO 16 जुलाई की दोपहर 1:29:35 बजे तक 19.17 गुना यानी लगभग 1900 फीसदी से ज्यादा सब्सक्राइब हुआ. बोली लगाने वालों में रिटेल कैटेगरी ने इसे 4.48 गुना, QIB ने 33.88 गुना और NII कैटेगरी ने 34.10 गुना सब्सक्राइब किया है. वहीं पहले दिन यानी 14 जुलाई को यह आईपीओ 0.77 गुना और 15 जुलाई यानी दूसरे दिन 3.48 गुना सब्सक्राइब हुआ था.
GMP दे रहा मुनाफे का इशारा
इंवेस्टरगेन के मुताबिक Anthem Biosciences IPO का GMP 16 जुलाई की सुबह 11:32 बजे तक ₹153 दर्ज किया गया. ऐसे में ये अपने प्राइस बैंड 570 रुपये के मुकाबले ₹723 पर लिस्ट हो सकता है. यानी इसमें 26.84% का लिस्टिंग गेन की उम्मीद है.
IPO डिटेल
- IPO साइज: 3,395 करोड़ रुपये.
- शेयरों की पेशकश: 5.96 करोड़ इक्विटी शेयरों का ऑफर फॉर सेल (OFS).
- प्राइस बैंड: 540 रुपये से 570 रुपये प्रति शेयर.
- एंकर निवेश: 1,016.02 करोड़ रुपये शीर्ष घरेलू और वैश्विक संस्थानों से जुटाए गए.
- सब्सक्रिप्शन तारीख: IPO 14 जुलाई 2025 को खुला, 16 जुलाई 2025 अंतिम दिन.
- शेयर आवंटन: गुरुवार, 17 जुलाई 2025 को होने की संभावना.
- लिस्टिंग तारीख: 21 जुलाई 2025 को NSE और BSE पर शेयर लिस्ट होंगे.
यह भी पढ़ें: HDFC Bank का डबल धमाका, पहली बार बांटेगा बोनस शेयर! स्पेशल डिविडेंड का भी तोहफा, शेयरों ने भरी उड़ान
कंपनी के बारे में डिटेल
Anthem Biosciences लिमिटेड एक कॉन्ट्रैक्ट रिसर्च, डेवलपमेंट और मैन्युफैक्चरिंग ऑर्गनाइजेशन (CRDMO) है. जिसकी स्थापना 2006 में हुई थी. यह कंपनी दवा विकास में सर्विस देती है, जिसमें रिसर्च से लेकर वाणिज्यिक उत्पादन तक शामिल है. कंपनी की सेवाओं में API, प्रोबायोटिक्स, एंजाइम, पेप्टाइड्स, विटामिन एनालॉग्स और बायोसिमिलर्स शामिल हैं.
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.
Latest Stories

NSE का एक और कमाल, बना दुनिया का चौथा सबसे बड़ा IPO प्लेटफॉर्म, जानें अनलिस्टेड शेयरों में कितना दम

Anthem Biosciences IPO दूसरे दिन 3.48 गुना हुआ सब्सक्राइब, GMP दे रहा जोरदार मुनाफे का संकेत

इस SME IPO पर रिटेल निवेशक हुए फिदा, एक शेयर के लिए 66 लोगों ने लगाई बोली; GMP में भी उफान
