NSE का एक और कमाल, बना दुनिया का चौथा सबसे बड़ा IPO प्‍लेटफॉर्म, जानें अनलिस्टेड शेयरों में कितना दम

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) जल्‍द ही आईपीओ लाने वाला है, लेकिन ये पहले से ही सुर्खियों में छाया हुआ है. अनलिस्‍टेड मार्केट में इसके शेयरों का काफी बज है. इसी बीच S&P ग्लोबल मार्केट इंटेलिजेंस की ओर से जारी एक रिपोर्ट के अनुसार वैश्विक स्‍तर पर इसने नया रिकॉर्ड बनाया है.

आईपीओ खुलने से पहले ही एनएसई का जलवा Image Credit: FreePik

NSE IPO: नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) जल्‍द ही अपना IPO लाने वाला है, लेकिन मार्केट में उतरने से पहले ही ये हर रोज नए-नए रिकॉर्ड बना रहा है. एक तरफ इसके अनलिस्‍टेड शेयर जहां सुर्खियों में छाए हुए है, वहीं अब ये दुनिया का चौथा सबसे बड़ा IPO प्‍लेटफॉर्म भी बन गया है. NSE ने 2025 की पहली छमाही में ये महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल की है.

S&P ग्लोबल मार्केट इंटेलिजेंस की ओर से जारी एक रिपोर्ट के अनुसार, इस साल की पहली छमाही में वैश्विक स्तर पर IPOs के जरिए कुल 5.31 लाख करोड़ रुपये जुटाए गए. इसमें NSE की हिस्सेदारी 9% रही. वहीं 47,000 करोड़ रुपये की फंड पेशकश के साथ NSE ने वैश्विक IPO सूची में चौथा स्थान हासिल किया. ग्‍लोबल लिस्‍ट में नैस्डैक ग्लोबल मार्केट, NYSE और नैस्डैक ग्लोबल सिलेक्ट मार्केट टॉप पर रहे, जिन्होंने 2.5 लाख करोड़ रुपये जुटाए, जो कुल राशि का 47% है. वहीं इश्यू की संख्या के मामले में NSE ने 73 IPOs के साथ टॉप पोजिशन हासिल की है. जबकि नैस्डैक 66 IPOs के साथ दूसरे स्थान पर रहा.

अनलिस्‍टेड मार्केट में कैसा है हाल

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) अनलिस्टेड मार्केट में इसके शेयरों ने धूम मचा रखी है. 16 जुलाई तक इसके शेयर 2150 रुपये पर ट्रेड कर रहे थे. पिछले 6 महीने में इसके अनलिस्‍टेड शेयरों में 13 फीसदी से ज्‍यादा की तेजी देखने को मिली. वहीं 5 साल में इसने 2150 फीसदी तक का धांसू रिटर्न दिया है, लेकिन बीते एक साल इसमें गिरावट आई है, इसके अनलिस्‍टेड शेयर 65 फीसदी से ज्‍यादा गिरे हैं. हालांकि दिग्‍गज निवेशकों के इस कंपनी में दांव लगाए जाने के चलते लोगों का भरोसा इस पर कायम है.

NSE के वित्‍तीय नतीजे

  • नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) ने वित्त वर्ष 2025 (FY25) में बेहतर प्रदर्शन करते हुए कंसॉलिडेटेड शुद्ध मुनाफे में 47% की सालाना वृद्धि दर्ज की, जो ₹12,188 करोड़ तक पहुंच गया.
  • यह उपलब्धि चौथी तिमाही (Q4) में कुल आय में 13% की कमी के बावजूद हासिल हुई.
  • मार्च 2025 को समाप्त तिमाही (Q4 FY25) में NSE का PAT ₹2,650 करोड़ रहा. यह पिछले वित्त वर्ष की मार्च तिमाही के ₹2,488 करोड़ की तुलना में 7% अधिक है.
  • तिमाही-दर-तिमाही आधार पर Q4 FY25 का शुद्ध मुनाफा Q3 FY25 के ₹3,834 करोड़ से 31% कम रहा.

यह भी पढ़ें: Anthem Biosciences IPO पर आखिरी दिन टूटे निवेशक, 1900% से ज्‍यादा सब्‍सक्राइब, GMP पहुंचा ₹153

किन दिग्‍गजों ने लगाया पैसा?

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के IPO को लेकर बाजार में जबरदस्त उत्साह है, और इसके पीछे की वजह बड़े निवेशकों का इस पर भरोसा है. मार्च 2025 तक इंश्योरेंस कंपनियों के पास NSE के 47.57 करोड़ शेयर थे, यानी 19.22% हिस्सेदारी. 2,369 रुपये प्रति शेयर के हिसाब से इनकी कीमत करीब 1.12 लाख करोड़ रुपये है. साथ ही, कई बड़े सरकारी संस्थानों ने भी NSE में पैसा लगाया है. इनमें LIC के पास 10.7%, SBI के पास 3.23%, SBI कैपिटल मार्केट्स के पास 4.33%, और स्टॉक होल्डिंग कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (SHCIL) के पास 4.40% हिस्सेदारी है.

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.