पतंजलि फूड्स का निवेशकों को तोहफा, पहली बार बांटेगी बोनस, 1 पर 2 शेयर मिलेंगे फ्री

Patanjali Foods अपने शेयरधारकों को बोनस शेयर देगी, इसके लिए कंपनी के बोर्ड ने मंजूरी दे दी है. इसकी घोषणा कंपनी ने 17 जुलाई को की. कंपनी पहली बार शेयरधारकों को ये तोहफा देने जा रही है. तो कितने मिलेंगे अतिरिक्‍त शेयर, कब है रिकॉर्ड डेट जानें डिटेल.

Patanjali Foods ने किया बोनस शेयर का ऐलान Image Credit: money9

Patanjali Foods Bonus Share: योगगुरु बाबा रामदेव की कंपनी पतंजलि फूड्स ने शेयरधारकों को तोहफा दिया है. कंपनी पहली बार बोनस शेयर बांटेगी. उसने 17 जुलाई यानी गुरुवार को स्टॉक एक्सचेंज को बताया कि उसके बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने एक बोनस शेयर जारी करने की मंजूरी दे दी है. इसके तहत कंपनी 1 पर 2 शेयर फ्री देगी. हालांकि अभी इसकी रिकॉर्ड तारीख की घोषणा नहीं की गई है.

कंपनी के मुताबिक 2:1 के रेशियो में बोनस शेयर दिया जाएगा, जिसमें हर मौजूदा 2 रुपये वाले फेस वाले एक शेयर पर 2 अतिरिक्‍त शेयर फ्री में दिए जाएंगे. यह बोनस इश्यू शेयरधारकों की मंजूरी के अधीन होगा और कंपनी के कैपिटल रिडेम्पशन रिजर्व, सिक्योरिटीज प्रीमियम या जनरल रिजर्व से फंड किया जाएगा. इस बोनस शेयर प्रक्रिया के तहत पतंजलि फूड्स करीब 72,50,12,628 नए इक्विटी शेयर जारी करेगी. इससे कंपनी का कुल शेयर कैपिटल 145 करोड़ रुपये (36,06,31,414 शेयरों पर आधारित) से बढ़कर 217.50 करोड़ रुपये (1,08,75,18,842 शेयरों पर आधारित) हो जाएगा. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बोनस शेयर 16 सितंबर 2025 तक शेयरधारकों को क्रेडिट या डिस्पैच किए जारे की उम्‍मीद है.

Q4 में कैसा रहा प्रदर्शन?

विवरणमार्च 2024 (Q4 FY24)मार्च 2025 (Q4 FY25)वृद्धि (%)वित्त वर्ष 2023-24वित्त वर्ष 2024-25वृद्धि (%)
स्टैंडअलोन शुद्ध मुनाफा (₹ करोड़)206.31358.5374%765.151,301.3470.1%
ऑपरेशनल रेवेन्यू (₹ करोड़)8,348.029,744.7316.7%31,961.6234,289.407.3%

शेयरों की कैसी रही चाल?

पिछले एक साल में पतंजलि फूड्स का शेयर 19% से ज्यादा चढ़ा है और वर्तमान में 1,858 रुपये पर कारोबार कर रहा है. आज इसमें थोड़ी गिरावट देखने को मिली है, हालांकि पिछले 5 दिनों से इसके शेयरों में तेजी बनी हुई थी, जिसके चलते ये 5 दिन में 11 फीसदी से ज्‍यादा चढ़ गए. अभी पतंजलि फूड्स के शेयर अपने यह अपने 52-सप्ताह के उच्चतम स्तर 2,011 रुपये से नीचे चल रहे हैं.

यह भी पढ़ें: सरपट भाग रहा कॉपर, शेयरों ने पकड़ी रफ्तार, क्‍या इन 3 कंपनियों के लिए बनेगा सोना

पहले रुचि सोया के नाम से थी मशहूर

पतंजलि फूड्स, जिसे पहले रुचि सोया के नाम से जाना जाता था, इसे पतंजलि आयुर्वेद ने 2019 में दिवाला प्रक्रिया के जरिए 4,350 करोड़ रुपये में खरीदा था. जून 2022 में कंपनी का नाम बदलकर पतंजलि फूड्स कर दिया गया. 24 जून 2022 से यह स्टॉक इसी नाम से शेयर बाजार में कारोबार कर रहा है.