गाजियाबाद में मकान खरीदने का बड़ा मौका, यूपी सरकार की है स्‍कीम; जानें कितनी है कीमत

उत्तर प्रदेश आवास एवं विकास परिषद ने गाजियाबाद के मंडोला विहार योजना के तहत 226 सेमीफिनिश्ड मकानों की पेशकश की है. ऐसे में अगर आप इस योजना के तहत खुद का घर खरीदने की प्लानिंग में हैं, तो चलिए जानते हैं कैसे इसकी बुकिंग की जाएं और आवंटन के क्या नियम है.

मंडोला विहार योजना

Mandola Vihar Scheme: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में प्रॉपर्टी बनाने का बड़ा मौका आया है. उत्तर प्रदेश आवास एवं विकास परिषद की तरफ से गाजियाबाद के सेक्टर-5ए में मंडोला विहार योजना के तहत 226 नए सेमीफिनिश्ड घर उपलब्ध कराए जा रहे हैं. अगर आप इस योजना के तहत खुद का घर खरीदने की प्लानिंग में हैं, तो चलिए जानते हैं कैसे इसकी बुकिंग की जाए और आवंटन के क्या नियम हैं.

क्या है लोकेशन की खासियत?

मंडोला विहार, गाजियाबाद के विकासशील क्षेत्र में आता है. यहां नजदीक ही दिल्ली-मेरठ रैपिड रेल कॉरिडोर है. इस क्षेत्र में स्कूल, हॉस्पिटल और बाजार जैसी सुविधाएं पहले से मौजूद हैं.

रजिस्ट्रेशन की क्या है तारीख?

अगर आप मंडोला विहार योजना का लाभ उठाना चाहते हैं, तो इसके लिए आपको उत्तर प्रदेश आवास एवं विकास परिषद की ऑफिशियल साइट पर जाकर रजिस्ट्रेशन करना होगा, जो 17 जुलाई 2025 से शुरू होकर 17 अगस्त 2025 तक चलेगा. आप घर बैठे ऑनलाइन वेबसाइट या QR कोड स्कैन करके आवेदन कर सकते हैं.

कितने और कौन-कौन से टाइप के है फ्लैट ?

इस योजना के तहत कुल 226 सेमीफिनिश्ड आवास उपलब्ध कराए जा रहे हैं. इसके तहत चार टाइप के आवास हैं. इनमें ग्राउंड फ्लोर से लेकर थर्ड फ्लोर तक के मकान शामिल हैं. इनमें,
आवास टाइप 35/60:

  • घर का क्षेत्रफल 60.59 वर्ग मीटर है. कुल 52 आवास उपलब्ध हैं.
  • जनरल कैटेगरी के लिए रजिस्ट्रेशन फीस: 2.96 लाख रुपये हैं.
  • रिजर्व कैटेगरी के लिए रजिस्ट्रेशन फीस: 1.48 लाख रुपये है.

आवास टाइप 36/75:

  • घर का क्षेत्रफल 75 वर्ग मीटर है. कुल 76 मकान हैं.
  • जनरल कैटेगरी के लिए रजिस्ट्रेशन फीस: 3.41 लाख रुपये है.
  • रिजर्व कैटेगरी के लिए रजिस्ट्रेशन फीस: 1.71 लाख रुपये है.

भवन टाइप 66/112:

  • भवनों का क्षेत्रफल 112 वर्ग मीटर है. कुल 56 भवन हैं.
  • जनरल कैटेगरी के लिए रजिस्ट्रेशन फीस: 5.30 लाख रुपये है.
  • रिजर्व कैटेगरी के लिए रजिस्ट्रेशन फीस: 2.65 लाख रुपये है.

भवन टाइप 95/162:

  • भवनों का क्षेत्रफल 162 वर्ग मीटर है. कुल 42 मकान हैं.
  • जनरल कैटेगरी के लिए रजिस्ट्रेशन फीस: 7.50 लाख रुपये है.
  • रिजर्व कैटेगरी के लिए रजिस्ट्रेशन फीस: 3.75 लाख रुपये है.

खास बात ये भी है कि अगर आप आवेदन के 60 दिन के भीतर पूरी राशि जमा कर देते हैं, तो 5 फीसदी की छूट भी मिलेगी.

इसे भी पढ़ें- घर नहीं जमीन खरीदने की लगी होड़! कोविड के बाद इन 10 शहरों में 2.44 लाख करोड़ रुपये के प्लॉट हुए लॉन्च