BMW ने भारत में लॉन्च किया नया 2 सीरीज ग्रैन कूपे 2025, कीमत 46.90 लाख रुपये से शुरू

BMW इंडिया ने भारतीय बाजार में नया 2 सीरीज ग्रैन कूपे 2025 लॉन्च किया है जिसकी शुरुआती कीमत 46.90 लाख रुपये है. यह लक्जरी सेडान दो पेट्रोल वेरिएंट 218 M Sport और 218 M Sport Pro में उपलब्ध है. इसमें 1.5-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन, 7-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन, कर्व्ड डिस्प्ले, BMW iDrive OS9, स्पोर्ट सीट्स और ड्राइविंग असिस्टेंट जैसे प्रीमियम फीचर्स शामिल हैं.

बीएमडब्ल्यू 2 सीरीज ग्रैन कूप Image Credit: bmw.in

BMW 2 Series Gran Coupe 2025: BMW इंडिया ने आज भारतीय बाजार में सेकेंड जेनरेशन BMW 2 सीरीज ग्रैन कूपे लॉन्च किया है. इस लग्जरी सेडान की कीमत 46.90 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है और इसका निर्माण BMW के चेन्नई प्लांट में लोकल स्तर पर किया जाएगा. यह कार दो पेट्रोल वेरिएंट्स 218 M Sport और 218 M Sport Pro में पेश की गई है, जिनकी कीमतें क्रमशः 46.90 लाख और 48.90 लाख रुपये हैं.

पावरफुल परफॉर्मेंस

नया BMW 2 सीरीज ग्रैन कूपे एक 1.5-लीटर, 3-सिलेंडर टर्बो-पेट्रोल इंजन से लैस है, जो 156 hp की पावर और 230 Nm का टॉर्क जनरेट करता है. इसके साथ 7-स्पीड स्टेप्ट्रॉनिक ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन जोड़ा गया है, जो स्मूथ गियर शिफ्टिंग और बेहतर ड्राइविंग अनुभव प्रदान करता है. यह कार 0-100 kmph की रफ्तार मात्र 8.6 सेकंड में पकड़ती है और इसकी टॉप स्पीड 230 kmph है. तेज ड्राइविंग पसंद करने वालों के लिए इसमें स्पोर्ट बूस्ट फंक्शन दिया गया है, जिसे लेफ्ट-हैंड गियर शिफ्ट पैडल के जरिए एक्टिवेट किया जा सकता है.

बोल्ड एक्सटीरियर डिजाइन

2025 मॉडल की लंबाई पिछले वर्जन की तुलना में 20 mm अधिक (4,546 mm) और ऊंचाई 25 mm अधिक (1,445 mm) है. इसके डिजाइन में BMW का सिग्नेचर ग्लोइंग किडनी ग्रिल, एडेप्टिव LED हेडलाइट्स और LED टेललाइट्स शामिल हैं. 18-इंच अलॉय व्हील्स इसकी स्पोर्टी लुक को और भी निखारते हैं. M स्पोर्ट पैकेज के तहत इसमें एग्रेसिव फ्रंट एप्रन, M-स्पेसिफिक साइड सिल्स और हाई-ग्लॉस ब्लैक डिफ्यूजर दिया गया है. साथ ही, M शैडो लाइन ट्रिम और Y-स्पोक डिजाइन वाले अलॉय व्हील्स भी मौजूद हैं.

लग्जरी और टेक-सेवी इंटीरियर

अंदर की तरफ, 2 सीरीज ग्रैन कूपे एक मॉडर्न और प्रीमियम कैबिन उपलब्ध कराता है, जिसमें BMW कर्व्ड डिस्प्ले और नया BMW iDrive सिस्टम (ऑपरेटिंग सिस्टम 9) दिया गया है. यह सिस्टम टच कंट्रोल और वॉइस कमांड के जरिए संचालित होता है. इंटीरियर में लेदर-फ्री स्पोर्ट सीट्स दी गई हैं, जिनमें एडजस्टेबल अंडर-थाई सपोर्ट, इलेक्ट्रिक एडजस्टमेंट और ड्राइवर के लिए मेमोरी फंक्शन शामिल है.

यह भी पढ़ें: गाड़ी चलते-चलते रुक जाती है? हो सकता है ये बड़ा कारण; ऐसे करें समाधान

एडवांस्ड सेफ्टी और ड्राइवर असिस्टेंस

नई BMW 2 सीरीज ग्रैन कूपे में BMW ड्राइविंग असिस्टेंट सिस्टम उपलब्ध है, जिसमें शामिल हैं:

  • ब्लाइंड-स्पॉट डिटेक्शन
  • लेन चेंज वार्निंग
  • फ्रंट और रियर कोलिजन वार्निंग
  • पार्किंग असिस्टेंट प्लस (360-डिग्री सराउंड-व्यू कैमरा)

इसके अलावा, रिवर्सिंग असिस्टेंट फीचर ड्राइवर को टाइट पार्किंग स्पॉट से बाहर निकलने में मदद करता है. यह सिस्टम आखिरी 50 मीटर की ड्राइव को रिकॉर्ड करता है.