Ixigo ने करवा दी निवेशकों की मौज, 4 घंटे में 16 फीसदी उछला शेयर, जानें क्या है ट्रिगर; इस बिजनेस से दमदार कमाई
Ixigo के जून तिमाही (Q1 FY25) के शानदार नतीजों के बाद कंपनी के शेयरों में जबरदस्त उछाल दर्ज की गई. रेवेन्यू 73 फीसदी, EBITDA 53.4 फीसदी और नेट प्रॉफिट 27.7 फीसदी बढ़ा है. फ्लाइट्स, ट्रेन और बस बुकिंग सेगमेंट्स में शानदार प्रदर्शन रहा. GTV 55 फीसदी की बढ़त के साथ 4,467 करोड़ रुपये पहुंचा. कंपनी का मार्केट शेयर बढ़ाने का लक्ष्य है.

Ixigo Share Price: जून तिमाही के नतीजे आने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. इन नतीजों का असर कंपनियों के शेयरों पर भी साफ देखा जा रहा है. ऐसा ही जबरदस्त उछाल ऑनलाइन ट्रैवल एग्रीगेटर कंपनी Ixigo (Le Travenues Technology) के शेयरों में गुरुवार को देखने को मिला. यह उछाल कंपनी के जून क्वार्टर (Q1) के मजबूत प्रदर्शन के कारण आया, जिसमें Revenue, EBITDA और मुनाफे में दमदार बढ़ोतरी दर्ज की गई है. तो चलिए जानते हैं कंपनी के शेयर में कितना उछाल आया और जून क्वार्टर में कंपनी का प्रदर्शन कैसा रहा.
Q1 में Ixigo का शानदार प्रदर्शन
Ixigo ने जून क्वार्टर में 314.4 करोड़ रुपये का Revenue दर्ज किया, जो पिछले वर्ष की समान अवधि की तुलना में 73 फीसदी अधिक है. कंपनी का EBITDA (Earnings Before Interest, Tax, Depreciation and Amortization) 25.47 करोड़ रुपये रहा, जो सालाना आधार पर 53.4 फीसदी की बढ़ोतरी है. वहीं, Net Profit 18.9 करोड़ रुपये रहा, जो बीते वर्ष की तुलना में 27.7 फीसदी ज्यादा है.
किन सेगमेंट्स ने दिया सबसे ज्यादा योगदान
Flights बिजनेस: इस सेगमेंट में रेवेन्यू 148 फीसदी बढ़कर 103.1 करोड़ रुपये हो गया, जबकि EBIT दोगुना होकर 42.9 करोड़ रुपये पर पहुंच गया.
Train Booking: इस सेगमेंट का रेवेन्यू 29.4 फीसदी बढ़कर 129.9 करोड़ रुपये रहा, हालांकि EBIT Margin घटकर 31.6 फीसदी रह गया, जो पिछले साल 35.9 फीसदी था.
Bus Booking: इस कैटेगरी में रेवेन्यू 93.4 फीसदी बढ़कर 76.6 करोड़ रुपये हो गया, जबकि EBIT 43.5 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 42.2 करोड़ रुपये रहा.
GTV में भी बढ़ोतरी
Ixigo का लक्ष्य है कि वह अपने मार्केट शेयर को Mid-Single Digit से Double Digit में ले जाए. कंपनी की Gross Transaction Value (GTV) में भी जबरदस्त बढ़ोतरी देखने को मिली है. इसका GTV 4,467 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले वर्ष की तुलना में 55 फीसदी अधिक है. इसके अलावा, Adjusted EBITDA Margin 51.4 फीसदी रहा, जो साल-दर-साल बेहतर प्रदर्शन को दिखा रहा है.
यह भी पढ़ें: 33 रुपये के स्टॉक पर DII फिदा, 3 महीने में 31% रिटर्न, अडानी भी कस्टमर, शेयर अभी भी 52वीक हाई से नीचे
कैसा है शेयर का हाल
गुरुवार को Ixigo (Le Travenues Technology) के शेयर में जोरदार तेजी देखी गई. कंपनी का शेयर Intra-Day में 16.23 फीसदी उछलकर 206.20 रुपये पर पहुंच गया. कंपनी का लगातार दमदार रिटर्न देने का सिलसिला जारी है. पिछले एक सप्ताह में इसमें 15.87 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई है. वहीं, एक महीने में यह शेयर 11.12 फीसदी उछला है.
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.
Latest Stories

25 रुपये से कम का यह शेयर बना रॉकेट, मुकेश अंबानी ने भी लगाया है पैसा; गुरुवार को 6 फीसदी उछला

Adani ग्रुप ने AWL में बेची 20 फीसदी हिस्सेदारी, 7150 करोड़ रुपये में हुई डील; शेयर 6 फीसदी उछले

Closing Bell: सेंसेक्स और निफ्टी गिरावट के साथ बंद, IT-PSU बैंक टूटे; टाटा के इन शेयरों में उछाल
