Ather Energy IPO: दूसरे दिन कैसा रहा Subscription और GMP का हाल, क्या है Bajaj Broking की राय?

Ather Energy IPO को सब्सक्रिप्शन के लिए खुला आज दूसरा दिन हो गया है. पहले दिन एथर के आईपीओ को निवेशकों की तरफ से ठंडी प्रतिक्रिया मिली. जानें दूसरे दिन इसके GMP और सब्सक्रिप्शन का क्या हाल रहा, इसके साथ ही Bajaj Broking ने निवेशकों को इस आईपीओ पर क्या राय दी है?

एथर एनर्जी आईपीओ Image Credit: money9live.com

Ather Energy Limited को 2013 में एक कंपनी के तौर पर स्थापित किया गया. इलेक्ट्रिक टूव्हीलर बनाने वाली यह कंपनी इन-हाउस डिजाइन, डेवलपमेंट के साथ ही बैटरी पैक, चार्जिंग इन्फ्रा और सॉफ्टवेयर सपोर्ट भी मुहैया कराती है. Bajaj Broking ने इस आईपीओ में लंबे समय के लिए निवेश की सलाह दी है. इसके साथ ही ब्रोकरेज नोट में बताया गया है कि कंपनी के पास भारत में 265 सेल्स और 233 सर्विस सेंटर हैं. इसके अलावा नेपाल में पांच सेल्स और और चार सर्विस सेंटर हैं. श्रीलंका में 10 सेल्स और एक सर्विस सेंटर है. कंपनी के प्रोडक्ट पोर्टफोलियो में इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर के अलावा एथर ग्रिड नाम से फास्ट-चार्जिंग नेटवर्क है. इसके अलावा एथरस्टैक नाम से एक ऐप है, जो 64 कनेक्टेड सुविधाएं देने वाला एक प्लेटफॉर्म है. इलेक्ट्रिक टूव्हीलर का निर्माण तमिलनाडु के होसुर कारखाने में किया जाता है, जिसकी वार्षिक क्षमता 4,20,000 इलेक्ट्रिक व्हीलकर और 3,79,800 बैटरी पैक बनाने की है.

दूसरे दिन कैसा रहा GMP और सब्सक्रिप्शन?

एथर आईपीओ के लिए पहले दिन यानी 28 अप्रैल को कुल 17 फीसदी सब्सक्रिप्शन हुआ. पहले ही दिन एम्प्लोयी कैटेगरी में 184 फीसदी सब्सक्रिप्शन देखने को मिला. हलांकि, इस कैटेगरी में कुल इश्यू का महज 0.11% फीसदी ही रखा गया है. वहीं, 29 अप्रैल मंगलवार को रिटेल कैटेगरी में भी अलॉटेड शेयर से ज्यादा 119 फीसदी सब्सक्रिप्शन हो गया. फिलहाल, क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स यानी QIB का कोटा पूरी तरह अनसब्सक्राइब्ड है. दूसरे दिन कुल सब्सक्रिप्शन 30 फीसदी पहुंच गया है.

कैटेगरीसब्सक्रिप्शनअलॉटेड शेयर शेयर बिडजमा रकम
एंकर इन्वेस्टर14,17,45,5764,17,45,5761,340.03
क्यूबाईबी02,78,30,3837,6360.245
एनआईआई0.281,39,15,19239,12,438125.589
रिटेल1.1992,76,7951,10,79,928355.666
एम्प्लोयी3.221,00,0003,22,27610.345
कुल0.35,11,22,3701,53,22,278491.845

वहीं, अगर GMP के लिहाज से देखा जाए, तो कल की तुलना में कोई बदलाव नहीं हुआ है. Investorgain के मुताबिक मंगलवार 29 अप्रैल को शाम 5 बजे एथर आईपीओ का जीएमपी 1 रुपये रहा. हालांकि, जब 22 अप्रैल को आईपीओ का ऐलान हुआ, तो जीएमपी 17 रुपये रहा. जबकि, सब्सक्रिप्शन के लिए खुलने से ठीक पहले 27 अप्रैल को जीएमपी शून्य हो गया. बाद में 28 अप्रैल को यह बढ़कर 1 रुपये हो गया और मंगलवार को समान स्तर पर बना हुआ है. बहरहाल, जीएमपी के आधार पर इस आईपीओ से लिस्टिंग गेन या लॉस का अंदाजा नहीं लगाया जा सकता है.

क्या है बजाज ब्रोकिंग की राय?

Bajaj Broking ने एथर आईपीओ पर जारी किए अपने ब्रोकरेज नोट में कहा है कि ऐसे निवेशक इसमें पैसा लगा सकते हैं, जो लॉन्ग टर्म के लिए इन्वेस्ट करना चाहते हैं. इश्यू से पहले कंपनी में प्रमोटर होल्डिंग 52.67 फीसदी है. इश्यू के बाद यह 42.09 फीसदी रह जाएगी. हालांकि, कंपनी के बिजनेस को लेकर बजाज की रिपोर्ट में कहा गया है कि कंपनी ने पिछले तीन वित्त वर्ष में लगातार प्रॉफिट रिपोर्ट किया है. इसके अलावा इश्यू की रकम का इस्तेमाल कंपनी महाराष्ट्र में नई फैक्टरी बनाने के साथ कर्ज को कम करने के लिए करने जा रही है. ऐसे में आने वाले दिनों में कंपनी की प्रॉफेटिबिलटी बरकरार रहने की उम्मीद की जा सकती है.

यह भी पढ़ें: Urban Company ने फाइल किया DRHP, 1900 करोड़ के IPO के साथ बाजार में मचाएगी धूम!

डिसक्लेमर: इस खबर में IPO से संबंधित जानकारी दी गई है. मनी9लाइव की तरफ से यह IPO में निवेश की सलाह नहीं है. किसी भी निवेश से पहले सेबी रजिस्टर्ड निवेश सलाहकार से सलाह जरूर लें.