Sudeep Pharma की Listing कल, GMP दे रहा बंपर रिटर्न के संकेत; जानें आपको शेयरों पर कितना मिलेगा मुनाफा

सुदीप फार्मा कल बाजार में लिस्ट होने जा रही है. जोरदार सब्सक्रिप्शन और बंपर GMP के बाद निवेशकों की नजर इस बात पर है कि इसका बाजार debut कितना मजबूत रहता है. जानें कंपनी के आईपीओ को कितना मिला था सब्सक्रिप्शन और क्या है इसके जीएमपी का हाल.

sudeep pharma IPO Image Credit: money9 live

Sudeep Pharma IPO Listing:  दवा उद्योग में स्पेशल केमिकल और फार्मा इनग्रेडिएंट्स बनाने वाली सुदीप फार्मा लिमिटेड कल यानी 28 नवंबर दलाल स्ट्रीट पर एंट्री लेने जा रही है. कंपनी के शेयरों की लिस्टिंग 28 नवंबर को बीएसई और एनएसई दोनों एक्सचेंजों पर होगी. निवेशकों की नजर इस बात पर टिकी है कि जबरदस्त सब्सक्रिप्शन और मजबूत ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) के बाद शेयर बाजार में इसकी शुरुआत कैसी रहती है.

26 को अलॉटमेंट और GMP का हाल

सुदीप फार्मा के पब्लिक इश्यू को 21 से 25 नवंबर तक बोली लगाने के लिए खोला गया था. 26 नवंबर को अलॉटमेंट पूरा हुआ और 28 नवंबर इसकी लिस्टिंग हो रही है. कंपनी के शेयर आज निवेशकों को अलॉट हो जाएंगे. बीएसई ने अपने नोटिस में पुष्टि करते हुए कहा कि कंपनी के शेयर “जल्द ही एक्सचेंज पर ट्रेडिंग के लिए स्वीकार किए जाएंगे,” जिसके बाद निवेशकों में उत्सुकता और बढ़ गई है.

मार्केट एक्सपर्ट्स के मुताबिक, सुदीप फार्मा IPO के लिए ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) ₹100 प्रति शेयर तक पहुंच गया है.
इसका मतलब है कि अनलिस्टेड मार्केट में शेयर इश्यू प्राइस 593 रुपये से लगभग 100 रुपये ऊपर ट्रेड कर रहा है. GMP के आधार पर अनुमान लगाया जा रहा है कि लिस्टिंग 693 रुपये के करीब हो सकती है, यानी लगभग 15% का प्रीमियम मिलने की उम्मीद है.

कीमत, इश्यू साइज और OFS- क्या था खास?

कंपनी ने IPO का प्राइस बैंड ₹563 से ₹593 प्रति शेयर तय किया था. कुल मिलाकर कंपनी ने ₹895 करोड़ जुटाए. इसमें से:

ICICI Securities इस इश्यू का बुक रनिंग लीड मैनेजर था, जबकि MUFG Intime India रजिस्ट्रार की भूमिका में रही.

कैसा रहा सब्सक्रिप्शन का हाल?

NSE के आंकड़ों के मुताबिक, सुदीप फार्मा IPO को निवेशकों का शानदार सब्सक्रिप्शन मिला और यह 93.72 गुना सब्सक्राइब हुआ.

ऐसे जोरदार रिस्पॉन्स के बाद आज इसकी लिस्टिंग निवेशकों की उम्मीदों के बीच होने जा रही है. बाजार का रुख कैसा रहता है, यह शुरुआती ट्रेडिंग ही बताएगी.

डिस्क्लेमर: इस खबर में GMP से संबंधित जानकारी दी गई है. मनी9लाइव का GMP तय करने से कोई संबंध नहीं है. मनी9लाइव निवेशकों को यह भी सचेत करता है कि केवल जीएमपी के आधार पर निवेश पर फैसला नहीं करें. निवेश से पहले कंपनी के फंडामेंटल जरूर देखें और एक्सपर्ट की सलाह अवश्य लें.

Latest Stories